SBI emerges as second PSU firm to surpass ₹6 lakh crore market cap, stock price hits all-time high | SBI का मार्केट कैप ₹6 लाख करोड़ के पार: LIC के बाद यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी सरकारी कंपनी, शेयर ने ऑल टाइम हाई भी बनाया


  • Hindi News
  • Business
  • SBI Emerges As Second PSU Firm To Surpass ₹6 Lakh Crore Market Cap, Stock Price Hits All time High

मुंबई19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
SBI का शेयर 4.19% की तेजी के साथ ₹677.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ₹677.95 का ऑल टाइम हाई भी बनाया। - Dainik Bhaskar

SBI का शेयर 4.19% की तेजी के साथ ₹677.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ₹677.95 का ऑल टाइम हाई भी बनाया।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज बुधवार (7 फरवरी) को 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। SBI का शेयर आज 4.19% की तेजी के साथ 677.50 रुपए पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान इसने 677.95 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया। इस तेजी के साथ ही SBI का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार हो गया है।

SBI का मार्केट कैप 6.02 लाख करोड़ रुपए है।

SBI का मार्केट कैप 6.02 लाख करोड़ रुपए है।

₹6 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली दूसरी सरकारी कंपनी बनी SBI
दिन का कारोबार खत्म होने के बाद NSE पर SBI का मार्केट कैप 6.02 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही SBI 6 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार करने वाली दूसरी PSU यानी सरकारी कंपनी बन गई है। SBI से पहले यह कारनामा LIC ने किया था।

LIC का मार्केट कैप अब 6.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का शेयर आज 2.34% की तेजी के साथ 1,049.90 रुपए पर बंद हुआ है। SBI के शेयर ने बीते 1 महीने में 8.05% और 6 महीने में 18% का रिटर्न दिया है। वहीं इसके शेयर ने 1 साल में अपने निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है।

LIC का मार्केट कैप 6.62 लाख करोड़ रुपए है।

LIC का मार्केट कैप 6.62 लाख करोड़ रुपए है।

सरकारी बैंकों के शेयरों में क्यों देखने को मिल रही है तेजी?
हाल ही में अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए 2024-25 में 14.13 लाख करोड़ रुपए उधार लेगा। वहीं, नेट मार्केट बॉरोइंग को 11.75 लाख करोड़ रुपए तय किया गया है। यह एनालिस्ट्स के 15 लाख करोड़ रुपए के अनुमान से है।

इसके चलते बजट-डे पर भी सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई थी। इसके अलावा, बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी के बाद कॉर्पोरेट लेंडिंग एक्टिविटी में तेजी की उम्मीद है। इसके चलते भी सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी कल 8 फरवरी को खत्म हो रही मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग के दौरान एक बार फिर रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा। अगर RBI रेट घटाने के संकेत देता है तो मार्केट में उछाल आ सकता है। इस फैक्टर ने भी SBI के शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया है।

Q3FY24 में SBI का नेट प्रॉफिट ₹9,163 करोड़ रहा
SBI ने 3 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित किए थे। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 35% घटकर 9,163 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 14,205 करोड़ रुपए था।

हालांकि, वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक ने 40,378 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 23 के पहले 9 महीनों के 33,538 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट से 20.40% ज्यादा है। तीसरी तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार (YoY) पर 22% बढ़कर 105,733.78 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 86,616.04 करोड़ रुपए रही थी।

नेट इंटरेस्ट इनकम 39,815 करोड़ रुपए रही
बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 66,918 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट का पेमेंट किया है। Q3 में देश के सबसे बड़े बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 39,815 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक का NIM सालाना आधार पर 1 बीपीएस घटकर 3.28% हो गया। वहीं बैंक का डोमेस्टिक NIM वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 8 बीपीएस घटकर 3.41% रहा।

ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स 2.42% रहा
बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.42% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.14% था। दूसरी ओर, दिसंबर तिमाही के लिए नेट NPA पिछले साल के 0.77% की तुलना में 0.64% रहा।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *