Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 3 September | सेंसेक्स 82,460 और 25,250 पर कारोबार कर रहा: दोनों इंडेक्स में मामूली गिरावट, FMCG और हेल्थकेयर शेयर्स चढ़े


मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 120% ऊपर लिस्ट

शेयर बाजार ने आज यानी 3 सितंबर को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे 82,460 और निफ्टी 25 अंक गिरकर 25,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले कल यानी 2 सितंबर को बाजार ने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

बैंक, ऑटो, मेटल में भी मामूली गिरावट
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया में है। ये करीब 0.40% नीचे हैं। बैंक, ऑटो, मेटल में भी मामूली गिरावट है। FMCG, हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स करीब आधा फीसदी चढ़े हैं।

प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 120% ऊपर लिस्ट
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर 120% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। प्रीमियर एनर्जीज का शेयर NSE पर ₹991 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि, BSE पर इसकी लिस्टिंग ₹990 प्रति शेयर पर हुई। इसका इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा गया था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई इंडेक्स में 0.22% की तेजी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.35% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.51% की गिरावट है।
  • इंफोसिस, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, TCS, एयरटेल, HCL टेक और बजाज फिनसर्व बाजार को नीचे खींच रहे हैं। HDFC बैंक, ITC, सन फार्मा, रिलायंस, पावरग्रिड और M&M बाजार को नीचे खींच रहे हैं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्राइस बैंड तय हुआ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को खुल रहा है, इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। ये IPO 11 सितंबर तक खुला रहेगा।

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन
इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का आज आखिरी दिन है। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 2 सितंबर को सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स थोड़ा नीचे आया और 194 अंक की तेजी के साथ 82,559 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 25,278 पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *