Shreya Ghoshal postponed her concert in Kolkata | श्रेया घोषाल ने कोलकाता में पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट: बोलीं- डॉक्टर के रेप-मर्डर केस से आहत हूं, इस घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया है

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में 10 सितंबर को होने वाला कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है। श्रेया ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि वो कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर से बेहद आहत हैं इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। ​​​​​

श्रेया का ​​कॉन्सर्ट कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में होने वाला था। अपनी पोस्ट में श्रेया ने लिखा, ‘मैं इस घिनौने अपराध से बेहद आहत हूं। एक महिला के तौर पर इस घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया है। मैं और मेरे प्रमोटर सितंबर में आयोजित होने वाले कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना चाहते हैं। 14 सितंबर को आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट अब अक्टूबर में होगा।’

श्रेया ने आगे लिखा, ‘इस कॉन्सर्ट का हमें बेसब्री से इंतजार था लेकिन ये भी बेहद जरुरी है कि हम सब मिलकर ऐसी चीजों के खिलाफ स्टैंड लें। मैं न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।

मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और फैंस इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे। कृपया मेरे और मेरे बैंड के साथ बने रहें क्योंकि हम समाज के दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।’

श्रेया की इंस्टाग्राम पोस्ट।

श्रेया की इंस्टाग्राम पोस्ट।

सामंथा ने भी दिया था रेप केस पर रिएक्शन

श्रेया से पहले साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सामंथा मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं जहां उनसे कोलकाता केस के बाद महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा सवाल किया गया।

सामंथा ने बदलाव की मांग की और कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समय की मांग है। हम सभी कुछ बदलाव की तलाश में हैं क्योंकि यह समय की मांग है। मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा।’

करीना कपूर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस केस की तुलना 12 साल पहले हुए निर्भया मामले से की थी।

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ’12 साल बाद भी, वही कहानी है और वही प्रोटेस्ट है। लेकिन हम अब भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।’

प्रीति जिंटा ने लिखा था, ‘हम इस दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं। ये देखना बेहद दर्दनाक है कि रेप करने वाले आरोपी का चेहरा गिरफ्तारी के समय ढका रहता है, जबकि पीड़ित का चेहरा और नाम मीडिया में हर तरफ लीक किया जाता है। न्याय की रफ्तार कभी तेज नहीं होती, सजा कभी नहीं दी जाती, लोगों को कभी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।’

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हमें एक ऐसी सोसाइटी बनाने की जरुरत है, जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करे। लेकिन इसमें दशक लगेंगे। उम्मीद है अगली जनरेशन बेहतर होगी। फिलहाल न्याय यही होगा कि ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसका इकलौता तरीका है आरोपियों को कड़ी सजा देना कि उस तरह के अपराधी डर जाएं। हमें यही चाहिए। मैं पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा रहकर उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करता हूं और जिन डॉक्टर्स पर हमला हुआ उनके साथ भी खड़ा हूं।’

डायरेक्टर जोया अख्तर ने लिखा था, ‘उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब महिलाएं सुरक्षित और आजाद हो सकती हों।’

आलिया बोलीं- ‘महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं’

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।

आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।

आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।

एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *