Lucknow Anup jalota bhajan program Anup Jalota praised Sonu Nigam and Sharda Sinha | अनूप जलोटा ने अयोध्या-काशी-मथुरा को भजन में पिरोया: लखनऊ में बच्ची को नाम दिया ‘आवाज का पटाखा’; भोजपुरी पर बोले- अश्लीलता से बचें – Lucknow News

लखनऊ में भजन सम्राट अनूप जटोला ने एक संगीत समारोह में हिस्सा लिया। अपने चिर-परिचित अंदाज में भजन गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। ‘ऐसी लागी लगन’… राम रमैया गाए जा, जैसे गीतों से संगीत का समां बांध दिया।

.

जब उन्होंने काशी बदली, अयोध्या बदली..अब मथुरा की बारी है…गाया तो ‘जय श्री राम’ के नारों से हॉल गूंज उठा। भजन सम्राट ने भीड़ से 8 साल की बच्ची को बुलाकर उससे गाना गवाया। मंच पर आते ही उसके सुरों को सुन लोग कुर्सियां छोड़कर खड़े हो गए। सभी उसकी गायकी की तारीफ करने लगे।

अनूप जटोला ने दैनिक भास्कर से बातचीत में सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा की तारीफ की। उन्होंने भोजपुरी गानों में सुधार को जरूरी बताया। कहा कि संगीत ऐसा होना चाहिए, जिसे फैमिली में बैठकर सुना जा सके। अश्लीलता से बचना चाहिए।

बाबा विश्वनाथ, भगवान राम और कृष्ण को एक भजन में पिरोया
गोमती नगर के संत गाडगे महाराज प्रेक्षा गृह के हॉल में सुर ताल संगम संस्था की ओर से कार्यक्रम किया गया। मंच पर ढ़ोलक, तबला, प्यानो, नाल, हारमोनियम, गिटार के कलाकार अपने-अपने वाद्ययंत्र की स्वर-लहरियों से शाम को सुरमयी बना रहे थे।

सफेद कुर्ते पर गोल्डन जैकेट में भजन सम्राट अनूप जलोटा जैसे ही मंच पर पहुंचे हॉल में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। भजन सम्राट हाथ जोड़े और मंच पर पहुंच गए। पहले ही भजन में उन्होंने काशी अयोध्या और मथुरा का जिक्र किया। भजन सुन श्रोता भक्ति में डूब गए।

काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है, राम खड़े हैं धनुष उठाए, बंशी बजने वाली है' गाया तो लगने लगे जय श्री राम के नारे।

काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है, राम खड़े हैं धनुष उठाए, बंशी बजने वाली है’ गाया तो लगने लगे जय श्री राम के नारे।

हिट्स भजन गाकर दर्शकों में भरा उत्साह
भजन के बोल- ‘काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है, राम खड़े हैं धनुष उठाए, बंशी बजने वाली है’ गाया तो लोगों ने जय श्री राम के खूब नारे लगाए। दर्शक एक के बाद एक भजन की मांग करते रहे। अनूप जलोटा ने भी उन्हें निराश नहीं किया। अपने सभी हिट्स भजन गाकर श्रोताओं में उत्साह भर दिया।

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सेमिनार हॉल।

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सेमिनार हॉल।

8 साल की बेटी को नाम दिया ‘सुर-ताल का पटाखा’
अनूप जलोटा ने दर्शकों की भीड़ से बुलाकर जिस बेटी से अपने साथ गाना गवाया। उसे ‘सुर ताल का पटाखा’ नाम से नवाजा, तो लोगों ने खूब ठहाके लगाए। अनूप जलोटा के साथ गाना गाने वाली इस बच्ची का नाम अद्विका श्रीवास्तव है। वह लखनऊ महानगर के CMS स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा है। उसके गीत सुनकर श्रोताओं ने खूब तारीफ की। पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अद्विका श्रीवास्तव बोली- अनूप जटोला जी के साथ गाकर बहुत खुश हूं।

अद्विका श्रीवास्तव बोली- अनूप जटोला जी के साथ गाकर बहुत खुश हूं।

संगीत मेरी पसंद, डांस भी करती हूं…
गाना गाने के बाद अद्विका मंच से उतरी तो भास्कर रिपोर्टर ने उससे भी बातचीत की। अद्विका ने बताया कि उसे गाना गाना पसंद है। वो प्यानो बजाती है, डांस भी करती है। उसने बताया कि अनूप जटोला जी के साथ गाकर बहुत खुश हूं।

उन्होंने भीड़ से मुझे बुला लिया और गाने को कहा, ये पल मेरे लिए अनमोल है। अद्विका ने कहा कि- मोबाइल पर उनके भजनों की वीडियो देखी थी। सामने से गाते हुए देखना चाहती थी। मुझे लग रहा जैसे कोई सपना पूरा हो गया है।

अद्विका ने बताया कि उसे गाना गाना पसंद है। वो प्यानो बजाती है, डांस भी करती है।

अद्विका ने बताया कि उसे गाना गाना पसंद है। वो प्यानो बजाती है, डांस भी करती है।

सोनू निगम शारदा सिन्हा की तारीफ
भास्कर रिपोर्टर से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा कि सोनू निगम बहुत अच्छे गायक हैं। उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखा है। उनके गाने लोग पसंद करते हैं। अनूप जलोटा ने भोजपुरी संगीत के सवाल पर कहा कि भोजपुरी संगीत अच्छी है।

शारदा सिन्हा के गीत मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं, लेकिन आज के गानों से भोजपुरी का स्तर गिरा है। भोजपुरी के कई पॉपुलर गानों में घटिया शब्द हैं, जो अच्छे नहीं हैं। संगीत इस तरह का होना चाहिए जो फैमिली में बैठकर सुना जा सके। भोजपुरी इंडस्ट्री को ये बदलाव करना चाहिए।

जलोटा बोले- भोजपुरी के कई पॉपुलर गानों में घटिया शब्द हैं, जो अच्छे नहीं।

जलोटा बोले- भोजपुरी के कई पॉपुलर गानों में घटिया शब्द हैं, जो अच्छे नहीं।

बिग बॉस से जुड़े विवाद पर बोले- उसका कर दिया कन्यादान
बिग बॉस सीजन-12 से जुड़े 37 साथ छोटी जसीन मथारू को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, वो टीवी की प्लान कंट्रोवर्सी थी। वो कोई विवाद ही नहीं था। बिग बॉस से बाहर आकर हमने उसका कन्यादान कर दिया था।

बता दे कि बिग बॉस सीजन-12 में अनूप जलोटा अपने से 37 साल छोटी सिंगर जसीन मथारू के साथ रोमांस करते दिखे थे। जिसके बाद वो काफी विवादों में आ गए थे। हालांकि बाद में पता चला कि टीवी कंट्रोवर्सी क्रिएट की गई थी।

बरसाना में सोचा था अनूप जलोटा को लखनऊ बुलाउंगी
कार्यक्रम की आयोजक डॉ. जया श्रीवास्तव ने कहा कि कलाकार भावनाओं में जीता है। 3 साल पहले अनूप जलोटा के साथ बरसाना में मेरा प्रोग्राम हुआ था। उसी समय मैंने तय किया था कि अनूप जलोटा को लखनऊ बुलाउंगी। आज वो दिन आया, जब मेरी संस्था में आकर उन्होंने भजन पेश किया।

कार्यक्रम की आयोजक डॉ. जया कहती हैं- अनूप जलोटा से बरसाना में हुई थी मुलाकात।

कार्यक्रम की आयोजक डॉ. जया कहती हैं- अनूप जलोटा से बरसाना में हुई थी मुलाकात।

यह भी पढ़ें

जब फेलियर से डील नहीं कर पाए राजेश खन्ना:कहा था- डिंपल को लगा कि पागल हो गया हूं, शराब की लत लग गई थी

ऐसा माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के बढ़ते स्टारडम के आगे राजेश खन्ना की चमक फीकी पड़ने लगी थी। नतीजतन वे बिग बी से बहुत ज्यादा जलने लगे थे। करियर के डाउनफॉल को संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया था। इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा। शादी के चंद सालों के बाद पत्नी डिंपल कपाड़िया और उनके बीच दूरी आ गई थी। पढ़ें पूरी खबर…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *