- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Reliance Disney Merger Cci Nclt
नई दिल्ली41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर डिज्नी और रिलायंस डील से जुड़ी रही। डिज्नी और रिलायंस एंटरटेनमेंट एक हो रहे हैं, इसके मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया, यानी CCI से मंजूरी मिल गई है। CCI के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने भी इस डील को मंजूरी दे दी है। वहीं वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.7% पर आ गई है। यह पिछली पांच तिमाही यानी 15 महीने में सबसे कम है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. रिलायंस-डिज्नी मर्जर से देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बनेगा: 120 चैनल और 2 OTT होंगे, CCI के बाद अब NCLT मुंबई ने भी डील को दी मंजूरी
डिज्नी और रिलायंस एंटरटेनमेंट एक हो रहे हैं, इसके मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया, यानी CCI से मंजूरी मिल गई है। CCI के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने भी इस डील को मंजूरी दे दी है।
मर्जर के बाद ये भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी। ये एक स्पोर्ट्स पावरहाउस भी बन जाएगा। कंपनी के पास पूरे भारत में 75 करोड़ दर्शक होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. अप्रैल-जून तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 6.7%: यह 15 महीने में सबसे कम, पिछले साल 8.2% थी; खेती-सर्विस सेक्टर के खराब प्रदर्शन का असर
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.7% पर आ गई है। यह पिछली पांच तिमाही यानी 15 महीने में सबसे कम है। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही यानी Q1FY24 में जीडीपी 8.2% रही थी।
सरकार ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए GDP के आंकड़े शुक्रवार (30 अगस्त) को जारी किए। खेती और सर्विस सेक्टर के खराब प्रदर्शन का असर इकोनॉमी पर देखने को मिला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट: सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्किल, इसमें एक महीने में मैक्सिमम ₹15,000 पेमेंट की सुविधा
अब आप एक ही UPI ID का इस्तेमाल एक से ज्यादा मोबाइल में कर सकते हैं। सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है।
इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने UPI ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्ति को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट कर पाएंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. निफ्टी ने लगातार 12 दिन तेजी का रिकार्ड बनाया: ये 83 अंक बढ़कर 25,235 के स्तर पर बंद, 25,268 का रिकार्ड स्तर भी छुआ
1996 में लॉन्च हुए निफ्टी इंडेक्स ने लगातार 12 दिन चढ़कर बंद होने का रिकार्ड बनाया। इससे पहले 2007 में निफ्टी में लगातार 11 दिन की तेजी दिखी थी। वहीं, जनवरी 2015 और अप्रैल 2014 में लगातार 10 दिन की तेजी आई थी।
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी ने 25,268 के रिकार्ड स्तर को छुआ। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और 83 अंक की तेजी के साथ 25,235 के स्तर पर बंद हुआ। सेसेंक्स ने भी 82,637 का रिकार्ड स्तर छुआ, ये 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी: 3 सितंबर से बुक नहीं होगी टिकट, एअर इंडिया के साथ मर्जर हुआ फाइनल
देश की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा 11 नवंबर को अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि सिंगापुर बेस्ड एयरलाइन का मर्जर एअर इंडिया के साथ फाइनल हो गया है।
12 नवंबर से विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन अब एअर इंडिया ही करेगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी एअर इंडिया के वेबसाइट से होगी। इस बात की जानकारी विस्तारा ने शुक्रवार (30 अगस्त) को दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. अडाणी-ग्रुप ने धारावी प्रोजेक्ट में ₹2,000 करोड़ का निवेश किया: 2 महीने में कंस्ट्रक्शन शुरू होने की उम्मीद, 20 हजार घर बनाने का प्लान
अडाणी ग्रुप ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (DRP) में 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मुंबई में 640 एकड़ में फैले एशिया के सबसे बड़े स्लम के रीडेवलपमेंट के लिए अडाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस (FE) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जॉइंट वेंचर को अडाणी ग्रुप लीड कर रहा है, जो धारावी में रेसिडेंशियल और कमर्शियल यूनिट्स बनाने के लिए जिम्मेदार है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. जेप्टो ने 340 मिलियन डॉलर फंड जुटाया: कंपनी की वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर हुई, 2023 में जेप्टो को यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो की वैल्यूएशन 40% बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (₹41,931 करोड़) हो गई है। जेप्टो ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में कंपनी ने 340 मिलियन डॉलर (₹2,851 करोड़) जुटाए हैं। इस फंडरेजिंग राउंड में जनरल कैटालिस्ट पार्टनर्स, ड्रैगन फंड, एपिक कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल शामिल रहे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
8. मासेराटी ग्रैनटूरिज्मो स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में लॉन्च: सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है कार, शुरुआती कीमत ₹2.72 करोड़
इटैलियन लग्जरी कार मेकर मासेराटी ने (30 अगस्त) भारतीय बाजार में सेकेंड जनरेशन सुपर स्पोर्ट्स कार मासेराटी ग्रैनटूरिज्मो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है।
मासेराटी ने कार को दो वैरिएंट- मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया है। मोडेना वैरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपए और टॉप वैरिएंट ट्रोफियो की कीमत 2.90 करोड़ रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) से है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link