- Hindi News
- Business
- PhonePe Turns Profitable With Adjusted PAT Of 197 Crore, Revenue Up 74% For FY24
मुंबई38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोनपे ग्रुप फाइनेंशियल ईयर-2024 में प्रॉफिटेबल हो गई है। फिनटेक मेजर फोनपे ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने FY24 के लिए 197 करोड़ रुपए का एडजस्टेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स दर्ज किया है।
FY23 में कंपनी को 738 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। यह पहली बार है, जब कंपनी ने कंसॉलिडेटेड नंबर्स में प्रॉफिट दर्ज किया है। फोनपे, वॉलमार्ट की सब्सिडियरी कंपनी है।
वित्त वर्ष 24 में फोनपे का रेवेन्यू 74% बढ़ा
फोनपे ने वित्त वर्ष 24 में अपने रेवेन्यू में 74% की ग्रोथ दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 23 के 2,914 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,064 करोड़ रुपए हो गई है।
ऑपरेटिंग लाभ बढ़ाने पर फोनपे का फोकस
कंपनी ने कहा कि सस्टेनेबल बॉटम-लाइन इंप्रूवमेंट के साथ-साथ टॉप-लाइन ग्रोथ की यह उपलब्धि, ऑटोमेशन और कॉस्ट एफिशिएंसी के जरिए ऑपरेटिंग लाभ को बढ़ाने पर फोनपे के फोकस का परिणाम है।
फोनपे के फाउंडर और CEO समीर निगम ने कहा, ‘हमारा मानना है कि डिसिप्लिन्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर फोकस करने से हमें अपने पेमेंट बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जो अपने आप में इंडियन कॉन्टेक्स्ट में एक अनूठी उपलब्धि है।
हम यह भी मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट और कैपिटल एलोकेशन का ऑप्टिमाइजेशन, एक डायवर्सिफाइड रेवेन्यू मॉडल को बनाने और कस्टमर फोकस्ड बने रहने के साथ मिलकर भविष्य की निरंतर सफलता के लिए एक ठोस आधार प्रदान करेगा।’
710 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया
फोनपे ने वित्त वर्ष 23-24 के लिए 710 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन एडजस्टेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स दर्ज किया है। कंपनी को वित्त वर्ष 22-23 के लिए 194 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
UPI इकोसिस्टम में फोनपे सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने इंश्योरेंस, लेंडिंग और वेल्थ जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज में भी विस्तार किया है। ग्रुप का पिनकोड नाम का एक कंज्यूमर टेक बिजनेस भी है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link