India Pakistan WhatsApp Love Story; Shabnam Bi | Jammu Kashmir News | जम्मू-कश्मीर की युवती शादी करने पाकिस्तान गई, युवक का इनकार: परिवार ने लापता का मामला दर्ज कराया; दोनों वॉट्सऐप से कॉन्टैक्ट में थे


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू के पुंछ जिले की 22 साल की एक युवती ने वॉट्सऐप पर परिचित एक युवक से शादी करने के लिए बॉर्डर क्रॉस किया। वह अपनी दो बेटियों को लेकर पाकिस्तान पहुंच गई लेकिन उसके पहुंचने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। महिला के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस की इंवेस्टिगेशन में मामला सामने आया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला का नाम शबनम है और उसकी पुंछ के सलतोरी में रहने वाले गुलाम नबी से शादी हो चुकी है। वह पुंछ जिले के ही खादी करमाडा इलाके में रहती थी, जो कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास है। महिला की दो बेटियां हैं, एक 04 साल की और दूसरी 1.5 साल की है।

इससे पहले भी प्यार और शादी के लिए बॉर्डर क्राॅस करने के मामले सामने आ चुके है। पिछले ही साल पाकिस्तान की एक महिला दिल्ली के रहने वाले एक युवक से शादी के लिए बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी।

चाचा-चाची के जरिए युवक से कॉन्टैक्ट था

पुलिस ने जानकारी दी कि महिला के पाकिस्तान में तीन चाचा और एक चाची हैं। वह वॉट्सऐप कॉल पर उनके जरिए एक युवक से कॉन्टैक्ट में थी, जिसने उससे शादी करने का वादा किया था। महिला उस युवक से शादी करने के लिए पुंछ के रंगार नाला इलाके से पाकिस्तान चली गई, लेकिन जब वह पार हुई तो उसने इससे इनकार कर दिया।

दिल्ली के युवक के लिए पाकिस्तान से आई थी सीमा

13 मई 2023 को पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने दिल्ली के एक युवक सचिन से शादी के लिए बॉर्डर क्रॉस की थी। सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई थी और सचिन से शादी कर उसके साथ रहने लगी।

इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि, दो दिन बाद ही कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

UP-ATS ने दो दिन में सीमा और सचिन से 18 घंटे पूछताछ की थी। ये पूछताछ नोएडा के एक सेफ हाउस में की गई थी।

UP-ATS ने दो दिन में सीमा और सचिन से 18 घंटे पूछताछ की थी। ये पूछताछ नोएडा के एक सेफ हाउस में की गई थी।

PUBG खेलने के दौरान दोस्ती हुई

भले ही कोर्ट से सीमा हैदर को जमानत मिल गई लेकिन अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने की वजह से सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ गई। इसके बाद लगातार इंवेस्टिगेशन होती रही।

इंवेस्टिगेशन में पता चला कि सचिन और सीमा के बीच 2020 में PUBG गेम खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने नेपाल में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने साथ रहने का फैसला किया और सीमा अपने बच्चों के साथ दिल्ली के नोएडा आ गई। हालांकि इस मामले पर अब भी इन्वेस्टिगेशन जारी है।

भारत में सीमा हैदर का रहना 2 परिस्थियों में ही संभव

भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 10 तरह के वीजा जारी किए जाते हैं। भारत सरकार अगर इन्हीं 10 में से एक यात्री वीजा के तहत सीमा हैदर को अधिकतम 2 साल के लिए वीजा दे देती है तो उसके भारत में टिके रहने की संभावना बढ़ जाएगी। लॉन्ग टर्म वीजा भारतीय नागरिकता मिलने का पहला स्टेप माना जाता है। ये फैसला भारत सरकार का गृह मंत्रालय लेता है।

वहीं, अगर कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सीमा और सचिन की शादी को वैध करार देती है तो उसके भारत में रहने संभावना बढ़ जाएगी। इसके बाद उसे नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

ये खबर भी पढ़ें…

यहां कुएं में कूदकर जान दे रहीं महिलाएं:कोई प्रेम प्रसंग बता रहा तो कोई पागलपन, काश इन्हें कोई समझा पाता

रात 10 बजे का वक्त। परिवार के सभी लोग सो रहे थे। 40 साल की मीनू ने अपने 7 साल के बच्चे को गोद में उठाया और घर के बाहर कुएं में डाल दिया। फिर वह तेजी से अंदर आई और 9 साल की बेटी को गोद में उठाकर कुएं में डाल दिया। इसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *