- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Narendra Modi Vs Congress, Jharkhand Floor Test
18 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक कुमार तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी को फटकार लगाई और कहा- ये लोकतंत्र की हत्या है। वहीं दूसरी खबर पीएम मोदी के धन्यवाद भाषण की है। पीएम ने सदन के अंदर दावा किया कि, भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतेगी। हम आपको यह भी बताएंगे कि झारखंड में चंपई सरकार फ्लोर टेस्ट में कैसे पास हुई।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
1. PM मोदी ONGC सी सरवाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। भारत विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
2. इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. झारखंड में चंपई सरकार फ्लोर टेस्ट में पास: पक्ष में 47, विरोध में 29 विधायक
विधानसभा में सीएम चंपई सोरेन ने विश्वास मत पेश किया था। फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी बात रखी।
झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक-एक विधायक और एक निर्दलीय गैरहाजिर रहे। वहीं निर्दलीय सरयू राय सदन में थे, लेकिन वोटिंग नहीं की। चंपई के समर्थन में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और माले के विधायकों ने वोट किया। सदन में बहुमत 41 सीटों का है।
झारखंड में नई सरकार क्यों बनी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को ईडी की पूछताछ के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। चंपई ने 2 फरवरी को नए CM के रूप में शपथ ली थी।
हेमंत की गिरफ्तारी क्यों हुई: ईडी के मुताबिक, हेमंत सोरेन के आवास से 36 लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ-साथ भूमि के कथित अधिग्रहण की चल रही जांच से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। 8.5 एकड़ जमीन के टुकड़े आपराधिक आय का हिस्सा थे, जिन्हें पूर्व सीएम ने कथित तौर पर हासिल किया था।
2. चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बोले CJI- लोकतंत्र की हत्या हुई, निगम की बैठकों पर रोक लगाई
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को फटकार लगाई। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- यह स्पष्ट है कि उन्होंने (चुनाव अधिकारी) बैलट पेपरों को डिफेस्ड (खराब) किया। क्या वह इसी तरह चुनाव आयोजित करते हैं? यह लोकतंत्र की हत्या है। इस अफसर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
कोर्ट ने चुनाव के रिकॉर्ड जब्त कराए: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मेयर चुनाव के पूरे रिकॉर्ड को जब्त कर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल के पास रखा जाए। बैलट पेपर और वीडियोग्राफी को संभालकर रखा जाए। साथ ही कोर्ट ने चंडीगढ़ निगम की आगामी बैठक स्थगित करने का निर्देश दिया।
बीजेपी का मेयर बना था: चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव 30 जनवरी को हुए थे। भाजपा के पार्षद मनोज सोनकर नए मेयर बने। उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A अलायंस के कैंडिडेट कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हराया था। AAP ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया है।
3. मोदी बोले- परिवारवाद का खामियाजा कांग्रेस ने भुगता, एक प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च होता
PM मोदी ने 5 फरवरी को लोकसभा में धन्यवाद भाषण देते हुए कहा- देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है। हालत देखिए खड़गे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए। स्थिति यह है कि, एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने के चक्कर में दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई।
43 बार कांग्रेस का नाम लिया: प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सबसे ज्यादा 85 बार देश, 43 बार कांग्रेस, 31 बार भारत, 19 बार विपक्ष, 14 बार महंगाई, 9 बार परिवारवाद, 8 बार किसान-युवा, 7 बार भ्रष्टाचार, 7 बार नेहरू, 5 बार बेटियों और 2 बार इंदिरा गांधी का नाम लिया।
चुनाव से पहले आखिरी संसद सत्र: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ। यह सत्र 10 दिनों का होगा जो 9 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा चुनाव से पहले संसद का यह आखिरी सत्र है। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा।
4. चुनाव आयोग बोला- प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न करें: एडवाइजरी में कहा- रैली से दूर रखें
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी की। जिसमें सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी गई है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें।
क्या-क्या है मना: पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है। साथ ही कहा कि, उम्मीदवार प्रचार के दौरान बच्चों को न गोद में लें और न गाड़ियों में बैठाएं।
किनको है छूट: किसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावक राजनेता के करीबी हैं और वे अपने साथ बच्चे को ले जाते हैं तो इसे दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, बशर्ते वे उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल न हों।
5. पाकिस्तान बोला- कश्मीरियों को सपोर्ट करते रहेंगे, कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया
केयरटेकर सरकार के मंत्री मुर्तजा सोलांगी और फवाद हसन फवाद ने सोमवार को कश्मीर एकजुटता दिवस के लिए आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया।
पाकिस्तान में 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया गया। केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने कहा- पिछले 76 सालों में कई कश्मीरियों ने बलिदान दिया है। आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर है। वहीं, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा- कब्जे वाली घाटी के लोग 76 सालों से आजादी के अपने अधिकार को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
1990 से मनाया जा रहा कश्मीर दिवस: पाकिस्तान 1990 से हर साल 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है। इसके जरिए वह कथित तौर पर कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे आतंकियों को क्रांतिकारी बताकर कश्मीर अलगाववाद आंदोलन का समर्थन करता है।
6. बैजबॉल के कारण हारी इंग्लिश टीम, तीसरे टेस्ट में बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट
भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
भारत ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 106 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लिश टीम को अपने ही बैजबॉल अप्रोच के कारण हार का सामना करना पड़ा। बैजबॉल आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति है, जिसे इंग्लिश टीम के चीफ कोच ब्रेंडन मैकुलम के निकनेम बैज पर बनाया गया है।
भारतीय खिलाड़ियों ने 3 रिकॉर्ड बनाए: अश्विन दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने। वहीं, यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सेंचुरी जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
तीसरे टेस्ट में बुमराह को रेस्ट: सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इस मुकाबले से विकेटकीपर केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। निजी कारणों के चलते ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली का लौटना तय नहीं है।
7. तीन राज्यों में भारी बर्फबारी, कश्मीर के पहलगाम में तापमान माइनस 11 डिग्री
देश के उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और ठंड का असर लगातार जारी है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बीते 4 दिनों से बर्फबारी हो रही है। यहां 6 फरवरी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में 645 सड़कें बंद: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 4 नेशनल हाईवे समेत 645 सड़कें बंद हैं। चिरगांव में 35 सेंटीमीटर और मनाली में 23 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इससे पानी और बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुईं। वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शनिवार रात को तापमान माइनस 11º पहुंच गया।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
1. नेशनल: काशी-मथुरा भाईचारे से दे दें तो सब कुछ भूल जाएंगे: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बोले- विदेशी हमलों में 3500 हिंदू मंदिर तोड़े गए (पढ़ें पूरी खबर)
2. नेशनल: गुजरात में हेट स्पीच देने वाला धर्मगुरु मुंबई से गिरफ्तार: समर्थकों ने थाना घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया; हिन्दू संगठनों की शिकायत पर कार्रवाई (पढ़ें पूरी खबर)
3. इंटरनेशनल: पाकिस्तान में चुनाव से तीन दिन पहले आतंकी हमला: 10 सिपाहियों की मौत; 30 आतंकियों ने खैबर थाने में ग्रेनेड फेंके, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की (पढ़ें पूरी खबर)
4. नेशनल: उद्धव ठाकरे बोले- मोदी जी हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे: कहा- शिवसेना आज भी आपके साथ, आपने हमें खुद से दूर किया (पढ़ें पूरी खबर)
5. इंटरनेशनल: मालदीव की संसद में मुइज्जु का पहला भाषण: भारत का नाम लिए बिना कहा- कोई देश हमें कमजोर नहीं कर सकता; विपक्ष ने बॉयकॉट किया (पढ़ें पूरी खबर)
6. इंटरनेशनल: चिली में धधके जंगल, 112 मौतें- VIDEO: लोग बोले- हालात न्यूक्लियर बम फटने जैसे; राष्ट्रपति ने आपातकाल लगाया (पढ़ें पूरी खबर)
7. नेशनल: लखनऊ में 1500 एकड़ में बनेगी एयरो सिटी: 1750 करोड़ से रिलीजियस कॉरिडोर; आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जुड़ेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
तुर्किये में हाथ-पैर से चलते हैं 5 लोग, वैज्ञानिक भी हैरान
तुर्किये के उलास परिवार में कुल पांच लोग इस तरह चलते हैं। छठवें की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।
तुर्किये में 18 लोगों का एक परिवार है। इसके पांच सदस्य ऐसे हैं, जो दोनों हाथों और दोनों पैरों के सहारे ही चल पाते हैं। वैज्ञानिकों का एक वर्ग ऐसा है, जो इस घटना को रिवर्स इवोल्यूशन मानता है। उनके मुताबिक- यह ‘अंडर टेन सिंड्रोम’ है। इसके मुताबिक- इस सिंड्रोम से पीड़ित लोग शरीर के साथ दिमागी तौर पर कुछ अलग होते हैं और उन्हें पैदाइश से ही ऐसा लगता है कि वो दो पैरों पर चलेंगे तो गिर जाएंगे। लिहाजा, चलने के लिए वो दोनों पैरों और दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…