आगाज ए दोस्ती यात्रा: स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ पर एकता और शांति का संदेश

प्रेस विज्ञप्ति.

6th August, 2024

स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा विभाजन की दुःखद त्रासदी में अपने जान माल का नुकसान सहने वाले लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिनाँक 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली से वाघा बॉर्डर तक एक आगाज ए दोस्ती यात्रा का प्रति वर्ष की भांति इस बार भी किया जा रहा है. यह पहला अवसर है कि स्वतंत्रता आंदोलन की सभी धाराओं के नेताओं के वारिस इस यात्रा में शामिल हो रहे है. यात्रा का नेतृत्व शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे सरदार किरणजीत सिंह संधू, सौम्य शंकर बोस स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्री राजशेखर बोस के परपोते और नेताजी के परिवार के करीबी रिश्तेदार विश्व रंजन दास, महान क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास के पोते, ढाका अनुशीलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं गांधी वैश्विक परिवार के सदस्य संयुक्त रूप से करेंगे.

यात्रा का शुभारम्भ महात्मा गांधी की समाधि राजघाट, शहीद भगत सिंह और चंद्र शेखर आजाद और उनके इंकलाबी साथियों के मिलन स्थल शहीद पार्क तथा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की इंडिया गेट स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजली देकर किया जाएगा. उसी दिन शाम 5 बजे गांधी शांति प्रतिष्ठान में एक शांति – मैत्री सभा का आयोजन होगा जिसमें यात्रियों के अतिरिक्त अन्य गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे.

13 अगस्त की प्रातः यात्रा महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी और रास्ते में विभिन्न पड़ावों पर अपना संदेश देती हुई रात्री को अमृतसर पहुंचेगी.

14 अगस्त को दिन में विश्व शांति एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर folklore सोसाइटी द्वारा आयोजित एक विशाल समारोह में भाग लेकर रात 11 बजे अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर आजादी का जश्न मनाते हुए वीर स्वतंत्रता सेनानियों को मोमबत्तियां जला कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

यात्रा के संयोजक दीपक Kathuria ने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत वर्ष 1985 मे दीदी निर्मला देशपांडे, कुलदीप नैयर, भाई जी सुब्बाराव, कमला भसीन और मोहिनी गिरि ने की थी जिसे अब भी डॉ सईदा हमीद एवं राम मोहन राय के नेतृत्व में अभी भी जारी रखा जा रहा है. यात्रा पूर्ण तरह से गैर राजनीतिक है और इसमे विभिन्न क्षेत्रों से अनेक धर्मों और विचारधाराओं के लोग भाग ले रहे हैं.

यात्रा के मुख्य नारे है – हमारा सिर्फ एक नारा, देश की एकता और भाईचारा, गोली नहीं बोली चाहिये. हमारा मंत्र – जय जगत.

यात्रा को लगभग 22 संगठन समर्थन दे रहे हैं. हम सभी लोगों से अपील करते है कि यात्रा को अपना समर्थन और सत्कार दे ताकि एक सुन्दर भविष्य के निर्माण में हम सहयोगी बन सके.

सर्व श्री ,सुश्री,श्रीमती

1-किरन जीत सिंह संधु ( भतीजे, शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह)

2-सौम्य शंकर बोस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के पारिवारिक सदस्य तथा प्रसिद्ध क्रांतिकारी राज शेखर बोस के पौत्र)

3.विश्व रंजन दास, महान क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास के पोते, ढाका अनुशीलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष

4. सुरेंद्र पाल सिंह, पंचकुला (वरिष्ठ इतिहासकार एवं लेखक)

5-पूजा सैनी (महासचिव, निर्मला देशपांडे संस्थान ,पानीपत)

5-सिद्दीक़ अहमद मेव (वरिष्ठ इतिहासकार एवं साहित्यकार) मेवात

6-इंदू धवन (महिला नेत्री और शांति कर्मी) गुरुग्राम हरियाणा

7- दीपक आहलूवालिया (सामाजिक चिन्तक) , रोहतक हरियाणा

8-अवनीश वशिष्ठ (शिक्षाविद) पंचकुला हरियाणा

9-आदि भुवनेश (बाल कलाकार) ,पानीपत

10-आरती (शिक्षाविद एवं शांति कर्मी) ,पानीपत

11-दीपक कथूरिया (संयोजक, भगत सिंह से दोस्ती मंच)

12-सरोज बाला गुर पानीपत ( पूर्व सह शिक्षा निदेशक एवं प्रमुख महिला नेत्री)

13-प्रसून लतांत (वरिष्ठ पत्रकार ) ,बिहार

14-राजेंद्र (अध्यक्ष, खेत मजदूर यूनियन)

15. ममता राव कुमार ( रंगकर्मी-IPTA एवं शिक्षिका) ,मसूरी उतराखंड

16-दीन मोहम्मद (सामाजिक कार्यकर्ता) नूंह मेवात

17-हरदयाल कुशवाह महासचिव,गांधी ग्लोबल फाउंडेशन) , अध्यक्ष बरगद संस्था

18 विजय राव एडवोकेट (शांति कर्मी एवं विचारक ) ,राजस्थान

19-साहब सिंह रंगा (सामाजिक एवं शांति कार्यकर्ता, पूर्व प्राचार्य) समालखा

20-कृष्णा कांता राय (अध्यक्षा, माता सीता रानी सेवा संस्था) ,पानीपत

21-धर्मानंद लखेड़ा (वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक एवं रंगकर्मी – IPTA) ऋषिकेश उतराखंड

*22-डॉक्टर सुदेश खुराना (मनोरोग विशेषज्ञ) पानीपत

*23-अभिषेक (आर्य कॉलेज, पानीपत)

24- राजन मिश्रा , (आर्य कोलेज)

*25-शिव वाणी (चित्रकार) पानीपत

26-परवीन तँवर (शांति एवं महिला नेत्री,अध्यक्ष, मैत्री फाउंडेशन, , राजस्थान

27. राम मोहन राय, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट.

28-रणधीर सिंह जागलान (निदेशक, शिक्षाविद एवं चिंतक) ,इसराना पानीपत

29-जगबीर सिंह कादियान (सामाजिक कार्यकर्ता ) , पंचकुला

*30-सुनीता कुशवाहा (महिला नेत्री, बरगद संस्था) मध्यप्रदेश

*31- मनोज जैना (अध्यक्ष, विनोबा सेवा संस्थान) उड़ीसा

32-स्वामी देवस्वरूपानन्द जी महाराज (युवा सन्यासी एवं आध्यात्मिक साधक) वृन्दावन

3-डॉली अवस्थी, निर्मला देशपांडे संस्थान) हरियाणा

*34–विपिन गुप्ता ,

(प्रधान संपादक

नेशनल एक्सप्रेस

न्यूज)

*35-उमर मुहम्मद पाडला (सामाजिक कार्यकर्ता, मेवात)

*36-एड॰सलाहुद्दीन (मेवात विकास सभा)

37-मास्टर हामिद हुसैन (मेवात विकास सभा)

38 -आर के शुक्ला ,

प्रधान संपादक

अखण्ड भारत टी० वी०

 

40 अतुल प्रभाकर नोएडा (अध्यक्ष, विष्णु प्रभाकर संस्थान, नोएडा, उत्तर प्रदेश)

41-शाजेब खान, (सामाजिक कार्यकर्ता)

Saharanpur

Uttar pradesh

42-आमिर खान

Shamli , uttar pradesh

43- मधुसूदन दास,

भाई जी सुब्बाराव जी के अनन्य सहयोगी, National youth Project,

Odisha)

44-श्रीमती अनुराधा (महिला नेत्री

नोएडा, उत्तर प्रदेश)

45-रमज़ान चौधरी, सामाजिक चिन्तक और शांति कर्मी, मेवात)

46-सुनीता शर्मा, (सामाजिक कार्यकर्ता ) पानीपत

47 डॉक्टर कल्पना सिंह(सामाजिक चिंतक) पंचकुला

8- न्यायीका,

9-अनुष्का, panipat

50-रिया panipat

15-रीना panipat

5-लक्ष्मी panipat

53-करिश्मा panipat

54- fahimuddin Saifi Sociel Activest panipat

सादर,

दीपक कथूरिया

Mobile number : 9896779587

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *