Threat of Iranian attack on Israel | दावा- इजराइल पर आज हमला कर सकता है ईरान: अमेरिका ने G7 देशों से बात की; जंग रोकने जॉर्डन के विदेश मंत्री तेहरान पहुंचे


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
हमास चीफ हानियेह की मौत 31 जुलाई 2024 को रात करीब 2 बजे ईरान की राजधानी तेहरान की एक इमारत में हुई थी। - Dainik Bhaskar

हमास चीफ हानियेह की मौत 31 जुलाई 2024 को रात करीब 2 बजे ईरान की राजधानी तेहरान की एक इमारत में हुई थी।

ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस ने दावा किया है कि अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के मुताबिक ईरान इजराइल पर आज (5 अगस्त) हमला कर सकता है।

ईरान के हमले से निपटने की तैयारी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स के चीफ जनरल माइकल कुरेला तेल अवीव पहुंच गए हैं। वहीं खतरे को देखते हुए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी सैनिकों और इजराइल की रक्षा के लिए नए फाइटर जेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट कैरियर्स भेजे जा रहे हैं। अमेरिका ने वादा किया है कि वह इजराइल की हिफाजत जरूर करेगा।

ब्लिंकन ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से ईरान, हिजबुल्लाह और इजराइल पर संयम बनाए रखने के लिए कूटनीतिक दबाव डालने को कहा।

ब्लिंकन ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से ईरान, हिजबुल्लाह और इजराइल पर संयम बनाए रखने के लिए कूटनीतिक दबाव डालने को कहा।

अमेरिका को आशंका, अगले 24 से 48 घंटों में हमला करेगा ईरान
इस बीच रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने पर चर्चा की। अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस मीटिंग में ब्लिंकन ने अपने सहयोगी देशों से कहा कि ईरान-हिजबुल्लाह सोमवार को इजराइल पर हमला कर सकते हैं।

ब्लिकंन ने आगे कहा कि हमें हमलों की ठीक टाइमिंग के बारे में नहीं पता है मगर हमारा अंदाजा है कि ये अगरे 24 से 48 यानी कि सोमवार से शुरू हो सकता है। ब्लिंकन ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से ईरान, हिजबुल्लाह और इजराइल पर संयम बनाए रखने के लिए कूटनीतिक दबाव डालने को कहा है।

जॉर्डन के विदेश मंत्री ईरान पहुंचे
इजराइल पर बढ़ते ईरानी हमले के बीच जॉर्डन के विदेशमंत्री अयमान सफादी रविवार को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे। उन्होंने वहां ईरानी विदेशमंत्री अली बघेरी कानी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव को कम करने पर बातचीत हुई।

सफादी के इस दौरे को मिडिल-ईस्ट में शांति के लिए अमेरिका और अरब देशों के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब जॉर्डन के किसी सीनियर नेता ने ईरान का दौरा किया है।

जॉर्डन, अमेरिका और पश्चिमी देशों का सहयोगी है। जॉर्डन ने कई बार ईरान की तरफ से इजराइल पर किए जाने वाले मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम किया है।

सफादी ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें वो जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला का संदेश उन्हें देंगे।

सफादी ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें वो जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला का संदेश उन्हें देंगे।

बाइडेन बोले- मुझसे बकवास मत करो
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन में तीखी बहस हुई। दोनों के बीच हानियेह की हत्या के बाद गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा, “मुझसे बकवास मत करो।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेतन्याहू से हानियेह की हत्या की टाइमिंग पर सवाल किए। उन्होंने कहा कि इससे सीजफायर की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। बाइडेन के सभी आरोपों को नेतन्याहू ने खारिज कर दिया। बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति की अहमियत को कम न आंके। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने हानियेह को ईरान में मारने की प्लानिंग की जानकारी अमेरिका को नहीं दी थी।

वहीं, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने शनिवार शाम को बताया कि हमास चीफ हानियेह को शॉर्ट रेंज मिसाइल फायर करके मार गिराया गया था। इस मिसाइल में 7 किलो विस्फोटक लदा हुआ था। ईरान ने हानियेह की मौत को एक आतंकी घटना बताया है।

ईरान बोला- सही वक्त और सही जगह हमला करेंगे
ईरान ने दोहराया है कि शहीद हनियेह के कत्ल का बदला लिया जाएगा। दुस्साहसी और आतंकवादी यहूदी शासन को सख्त सजा मिलेगी। IRGC ने कहा कि सही वक्त और जगह पर हम बदला लेंगे।

अलजजीरा के मुताबिक, इजराइल ने इस मामले पर अब भी चुप्पी साध रखी है। IRGC के इस बयान के बाद भी अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें ईरान में होने वाले हमले की कोई जानकारी नहीं थी।

ईरान के बदला लेने की आशंकाओं के बीच अमेरिका ने मिडिल-ईस्ट में जंगी जहाजों और फाइटर जेट्स की तादाद बढ़ानी शुरू कर दी है।

जून में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर थियोडोर रूजवेल्ट साउथ कोरिया में था, इसे अब अरेबियन गल्फ भेजा जा रहा है।

जून में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर थियोडोर रूजवेल्ट साउथ कोरिया में था, इसे अब अरेबियन गल्फ भेजा जा रहा है।

ईरान का आरोप- अमेरिका ने इजराइल का साथ दिया
IRGC के बयान में कहा गया है कि यह मिसाइल हमला इजराइल ने कराया है। अमेरिकी सरकार ने भी इसका सपोर्ट किया है। हानियेह जिस गेस्ट हाउस में रुका था, उसके बाहर से ही यह आतंकी ऑपरेशन चलाया गया।

हानियेह की मौत के दिन हमास के प्रवक्ता और उप-प्रमुख खलील अल हाय्या ने भी कहा था कि तेहरान में जिस घर में हानियेह ठहरे हुए थे, उसे सीधे रॉकेट से निशाना बनाया गया।

जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हानियेह को बम धमाका कर मारा गया। बम को ईरानी गेस्ट हाउस में 2 से 3 महीने पहले ही फिट कर दिया गया था। इसमें ईरानी इंटेलिजेंस अफसरों की भी मिलीभगत थी। ईरान ने इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें…

दावा- ईरानी एजेंट्स ने ही करवाई हानियेह की हत्या:इंटेलिजेंस अफसर समेत 24 गिरफ्तार; इजराइल ने गेस्ट हाउस के 3 कमरों में लगवाए थे बम

हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के मामले में ईरान ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईरान के कई इंटेलिजेंस अफसर, सैन्य अधिकारी और गेस्ट हाउस का स्टाफ शामिल हैं। यह वही गेस्ट हाउस है, जहां हानियेह पर हमला हुआ था।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ईरान ने हानियेह की सुरक्षा में चूक को देखते हुए यह गिरफ्तारियां की हैं। दरअसल, हानियेह ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। वह जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ईरान की सेना IRGC के पास रहती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *