The price of commercial cylinder has been increased by ₹ 8.50 | कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹8.50 तक बढ़ोतरी: सरकार ने GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए, सोना ₹596 बढ़कर ₹69,905 पर पहुंचा​​​​​​​


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर गैस सिलेंडर से जुड़ी रही। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी।

सरकार ने जुलाई 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.82 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 10.3% की बढ़ोतरी हुई है। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया तीसरा और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • ओला इलेक्ट्रिक का IPO ओपन होगा।
  • टाइटन और अमारा राजा के पहली तिमाही के नतीजे जारी होंगे।
  • ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
  • सिट्रोएन की बेसाल्ट SUV कूपे भारत में लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा : फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती हैं, रिटर्न फाइल करने के लिए ₹5,000 तक लेट फीस; आज से 6 बदलाव हुए

1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी ।

इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर मंहगा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है। वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सरकार ने जुलाई में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए : ये 2024-25 का दूसरा बड़ा कलेक्शन, सालाना आधार पर 10% बढ़ा; ₹16,283 करोड़ रिफंड जारी

सरकार ने जुलाई 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.82 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 10.3% की बढ़ोतरी हुई है। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया तीसरा और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन है।

सरकार ने इस दौरान डोमेस्टिक यानी देश के अंदर होने वाले कारोबार से 1.34 लाख करोड़ टैक्स वसूला है। सालाना आधार पर इसमें 8.9% का ग्रोथ हुआ है। वहीं, इंपोर्ट के जरिए 48,039 करोड़ GST सरकार ने जुटाया है। एक साल में इसमें 14.2% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹596 बढ़कर ₹69,905 पर पहुंचा : चांदी ₹568 चढ़कर ₹83,542 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 596 रुपए बढ़कर 69,905 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 69,309 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 568 रुपए चढ़कर 83,542 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 82,974 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. रैनसमवेयर हमले से 300 छोटे बैंकों का पेमेंट सिस्टम बंद : ATM से नकदी नहीं निकाल पा रहे ग्राहक, UPI ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पा रहा

रैनसमवेयर हमले के कारण देशभर के करीब 300 छोटे बैंक और फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूशन्स का बैंकिंग से जुड़ा कामकाज बंद पड़ गया है। ये साइबर हमला टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजीज पर हुआ है। कंपनी देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम उपलब्ध कराती है।

इस साइबर हमले का असर उन सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के ग्राहकों पर पड़ा है, जो SBI और TCS के जॉइंट वेंचर सी-एज टेक्नोलॉजीज पर निर्भर हैं। इससे ग्राहक ATM से नकदी नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं, UPI से अमाउंट ट्रांसफर करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 का हाई बनाया : सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 81,867 पर बंद, FMCG और एनर्जी शेयर्स तेजी रही

शेयर बाजार ने 1 अगस्त को नया ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद शेयर बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 81,867 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी में भी करीब 59 अंक की तेजी रही। ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है। आज FMCG और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फाइट करेंगे मस्क : मादुरो ने दी थी चुनौती, टेस्ला CEO ने स्वीकार कर कहा- हारा तो उन्हें मंगल की सैर कराऊंगा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने टेस्ला CEO को नेशनल टेलीविजन पर आकर सामने से लड़ने की चुनौती दी थी, जिसे मस्क ने स्वीकार कर लिया है।

मस्क ने कहा कि अगर मादुरो ये लड़ाई हार गए तो उन्हें रिजाइन करना होगा और अगर वे जीत गए तो मैं उन्हें मंगल ग्रह की फ्री सैर कराऊंगा।

मस्क कई दिनों से सोशल मीडिया पर वेनेजुएला में चुनावी धांधली का आरोप लगाकर निकोलस मादुरो की आलोचना कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा : रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स

ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5,566 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 74% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,203 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख करोड़ रुपए की कमाई (रेवेन्यू जनरेट) की है। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.02 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 5.68% बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 127 गुना बढ़ा : 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपए हुआ, शेयर 4% चढ़कर बंद

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपए था।

जोमैटो ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की पहली तिमाही में आय (रेवेन्यू) 74% बढ़कर 4,206 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,416 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

9. अप्रैल-जून तिमाही में अडाणी पोर्ट का मुनाफा 47% बढ़ा : ये 3,113 करोड़ रुपए रहा, शेयर 1.5% से ज्यादा चढ़कर ₹1590 के पार पहुंचा

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 47% बढ़कर 3,113 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी, समेकित शुद्ध मुनाफा 2,115 करोड़ रुपए था।

अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 11% बढ़कर 6,956 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में ये 6,247.6 करोड़ रुपए रहा था। अडाणी पोर्ट ने 1 अगस्त को तिमाही नतीजे जारी किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

10. निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च : कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर

निसान इंडिया ने 1 अगस्त को अपनी फोर्थ जनरेशन SUV एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे यहां, इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी ने कार को तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ एक वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।

कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV की भारत में 10 साल बाद फिर से वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन मॉडल बेचे गए थे। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
ITR फाइलिंग की डेडलाइन खत्म, अब ₹5000 तक फीस लगेगी : करीब 7 करोड़ ITR फाइल, 6 स्टेप में जानें टैक्स भरने की प्रोसेस

इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो गई है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए गए हैं। आखिरी दिन यानी, 31 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे तक 50 लाख से ज्यादा ITR दाखिल किए गए हैं।

जिन लोगों ने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, उन्हें अब ITR भरने के लिए लेट फीस देनी होगी। इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तो 5,000 रुपए फीस लगेगी। अगर कमाई 5 लाख रुपए से कम है, तो 1,000 रुपए लगेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक : अगस्त में 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा

इस महीने यानी अगस्त 2024 में बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *