नई दिल्ली. वॉट्सऐप (Whatsapp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को एआर फिल्ट फीचर (AR Filter Feature) की सुविधा मिलने वाली है. इसके आने से यूजर्स अपने कॉल को और इंटरेक्टिव बना सकते हैं. यह फीचर यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा.
इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.16.7 अपडेट में देखा गया है. अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान एआर फिल्टर लगाने का ऑप्शन मिलेगा. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) ने इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
WhatsApp beta for Android 2.24.16.7: what’s new?
WhatsApp is rolling out an AR feature for call effects and filters, and it’s available to some beta testers!
Some users might experiment with the same feature by installing the previous update.https://t.co/xT8l4MmXlr pic.twitter.com/oXQkSQdj67— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 26, 2024
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link