Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, adani wilmar, adani total gas | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं: अडाणी विल्मर का Q1 में मुनाफा ₹312 करोड़, मैप माय इंडिया ने ओला को लीगल नोटिस भेजा


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Adani Wilmar, Adani Total Gas

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अडाणी विल्मर से जुड़ी रही। अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 313.20 करोड़ रुपए रहा है। वहीं सेंसेक्स ने 81,908 और निफ्टी ने 24,999 का ऑल टाइम हाई बनाया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का IPO ओपन होगा।
  • रियलमी नई स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 13’ लॉन्च करेगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. पहली तिमाही में अडाणी विल्मर का मुनाफा ₹312 करोड़: एक साल पहले ₹78 करोड़ नुकसान हुआ था, कमाई 9.51% बढ़ी; 6% चढ़ा शेयर

अडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 313.20 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 78.92 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

कमाई (रेवेन्यू) की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह टोटल 14,229.87 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 9.51% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 12,994.18 करोड़ की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 15% बढ़कर ₹172 करोड़: पहली तिमाही में कमाई 9.16% बढ़कर ₹1,239 करोड़ रही, शेयर ने 1 साल में 34% रिटर्न दिया

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 172 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 15% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 150.22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कमाई (रेवेन्यू) की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह टोटल 1,239.06 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 9.16% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,135.35 करोड़ की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. मैप माय इंडिया ने ओला इलेक्ट्रिक को लीगल नोटिस भेजा: ओला मैप के लिए डेटा चोरी का आरोप, कंपनी ने बनाया है अपना मैप

डिजिटल मैपिंग सर्विस कंपनी ‘मैप माय इंडिया’ ने ओला इलेक्ट्रिक पर कथित तौर पर उसका डेटा चुराने और ओला मैप्स बनाने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है। इस बात की जानकारी फोर्ब्स इंडिया ने दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मैप माय इंडिया की पेरेंट कंपनी CE इंफो सिस्टम्स ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने लाइसेंस से मिले प्रोडक्ट्स को रिवर्स इंजीनियरिंग करके कंपनी के डेटा को कॉपी किया है। जून 2021 में ओला इलेक्ट्रिक ने CE इंफो सिस्टम्स के साथ उसके डेटा के इस्तेमाल के लिए समझौता था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ऑल टाइम हाई से गिरा शेयर बाजार: सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 पर बंद, निफ्टी भी फ्लैट रहा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 29 जुलाई को सेंसेक्स ने 81,908 और निफ्टी ने 24,999 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में 1 अंक की तेजी रही, ये 24,836 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सोना ₹663 बढ़कर ₹68,794 पर पहुंचा: चांदी ₹929 चढ़कर ₹82,200 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में 29 जुलाई को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 663 रुपए बढ़कर 68,794 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 68,131 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 929 रुपए चढ़कर 82,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 81271 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त को ओपन होगा: 6 अगस्त तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, प्राइस बैंड ₹72-₹76

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 2 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 6 अगस्त तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। 9 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इसी के साथ यह पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹6,145.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹5,500 करोड़ के 723,684,210 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. ओप्पो K12x स्मार्टफोन ₹12,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 45W सुपर-VOOC चार्जर, 32MP कैमरा और 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले

टेक कंपनी ओप्पो ने (29 जुलाई) लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो K12x 5G’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले 45W सुपर-VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी और 32MP कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दी गई है। स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वायलेट और दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹12,999 रुपए है। बायर्स इसे 2 अगस्त के कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *