Breaking News Live Updates; Nagon Express Smoke | Delhi Mumbai News | भास्कर अपडेट्स: दिल्ली में DTC की बस मेट्रो पिलर से टकराई, एक महिला की मौत; 24 घायल


43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में सोमवार (22 जुलाई) को DTC की इलेक्ट्रिक बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई। इस हादसे में एक 45 साल की महिला की मौत हो गई। बस में सवार 24 अन्य यात्री घायल हैं।

डीटीसी के एक अधिकारी ने दावा किया कि बस अपनी लेन में चल रही थी। एक मोटरसाइकिल सवार और ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में बस पिलर से टकरा गई।

पुलिस ने बताया रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। हादसे के दौरान बस मंगोलपुरी और आनंद विहार जा रही थी। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य यात्री ICU में भर्ती है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। जमानत अर्जी मंजूर करने के बाद कोर्ट ने उन्हें दिल्ली या लखनऊ में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने अधीनस्थ अदालत को मामले की सुनवाई में तेजी लाने और समयसीमा तय करने को कहा है।

3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में कृषि कानून का विरोध किसान संगठनों पर कर रहे थे। तभी हिंसा भड़क उठी और 4 लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी से किसानों को रौंद दिया था। जिसके बाद उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

अमेरिका के मिसिसिपी में बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोली बरसाई, 3 की मौत, 16 से ज्यादा घायल

अमेरिका के मिसिसिपी में एक बंदूकधारी ने लोगों पर अंधाधुंध गोली चला दी, जिसमें 3 की मौत और 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन लोगों ने दर्जनों गोलियों की आवाज सुनी। मिसिसिपी के मेयर के मुताबिक इस गोलीबारी में मरने वालों की उम्र 19 साल के आस-पास थी।

सिख फॉर जस्टिस ने संसद-लाल किला उड़ाने की धमकी दी, सांसद को खालिस्तानी पन्नू के संगठन से आया मैसेज

केरल से CPI(M) के राज्यसभा सांसद वी शिवादासन को खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से धमकी मिली है। उन्होंने राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

शिवादासन ने पत्र में बताया कि 21 जुलाई की रात 11:30 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को सिख फॉर जस्टिस संगठन से होने का दावा किया। उन्होंने आगे कहा कि जब धमकी भरा कॉल आया उस समय सांसद एए रहीम उनके साथ दिल्ली के IGI एयरपोर्ट लाउंज में मौजूद थे। कुछ ही समय बाद एए रहीम के पास भी कॉल आया।

शिवादासन ने एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि सिख फॉर जस्टिस भारत सरकार की आंख-कान खोलने के लिए संसद और लाल किले पर हमला करने जा रहा है। मैसेज के आखिर में लिखा है कि यह मैसेज सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से है। इस मामले में शिकायत दर्ज करवा ली गई है।

असम से तमिलनाडु जाने वाली नागोन एक्सप्रेस में धुआं फैला; लोको पायलट ने ट्रेन रोकी, यात्री उतरकर भागे

असम के सिबसागर से तमिलनाडु के चेन्नई तक जाने वाली नागोन एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार रात ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं फैल गया। इसे अफरातफरी की स्थिति हो गई। यह घटना तब घटी जब नागोन एक्सप्रेस नेल्लोर जिले के कवाली इलाके से गुजर रही थी।

लोको पायलट ने धुआं फैलता देख तुरंत ट्रेन रोक दी, जिसके बाद यात्री उतरकर भागने लगे। इसे बाद रेलवे कर्मियों ने ट्रेन की मरम्मत की। मरम्मत के बाद ट्रेन फिर से शुरू हुई।

जम्मू में शौर्य चक्र विजेता के घर पर आतंकी हमला, एक आतंकी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के राजौरी में सोमवार (22 जनवरी) सुबह आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी हमला करते हुए एक आंतकी को मार गिराया।

आंतकी हमले में एक जवान और परशोत्तम कुमार के रिश्तेदार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद और सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। छिपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

कंबोडिया में बंधक बनाए 14 भारतीयों को छुड़ाया

कंबोडिया में नौकरी के नाम पर बंधक बनाए गए 14 भारतीयों को छुड़ा लिया गया। कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास ने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इनकी सूचना दी थी। भारतीय दूतावास ने कहा, ‘इन लोगों को कंबोडिया के सामाजिक व युवा पुनर्वास मंत्रालय की देखरेख में रखा गया है।



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *