Microsoft service was down for 15 hours due to software update | सॉफ्टवेयर अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस 15 घंटे ठप: दुनियाभर में 1400 फ्लाइट कैंसिल, चांदी एक दिन में ढाई हजार रुपए सस्ती हुई


नई दिल्ली59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट और सोने के दाम से जुड़ी रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (19 जुलाई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. एक सॉफ्टवेयर अपडेट और 15 घंटे माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप : दुनियाभर में 1400 फ्लाइट कैंसिल, बैंक-स्टॉक मार्केट पर भी असर; ब्रिटेन में टीवी चैनल का प्रसारण रुका

अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक, करीब 15 घंटे दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज ठप रही।

इसे विश्व भर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ। करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। ऑनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना ₹706 गिरकर ₹73,273 पर आया : चांदी ₹2,255 फिसलकर ₹89,300 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 706 रुपए फिसलकर 73,273 रुपए पर आ गया है। कल इसके दाम 73,979 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट है। एक किलो चांदी 2,255 रुपए फिसलकर 89,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,555 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. पहली तिमाही में रिलायंस को ₹15,138 करोड़ का नेट प्रॉफिट : सालाना आधार पर 5.45% कम हुआ, रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹2.36 लाख करोड़ रहा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल के आधार पर देखें तो प्रॉफिट में 5.45% की कमी आई है।

एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 16,011 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,36,217 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,10,831 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 12.04% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. दिवालिया कार्रवाई आगे बढ़ी तो बंद हो जाएगी बायजूस : CEO बायजू रवीन्द्रन ने कोर्ट फाइलिंग में यह बात कही, बोले- कारोबार पूरी तरह से ठप हो जाएगा

एडटेक कंपनी बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू होती है, तो इसके चलते कंपनी के हजारों कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही कंपनी की सर्विसेज भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस के फाउंडर और CEO बायजू रवीन्द्रन ने कोर्ट फाइलिंग में यह बातें कही हैं।

3 दिन पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू करने के लिए BCCI की याचिका स्वीकार कर ली थी। अब इस मामले में NCLT ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बायजूस की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं और इसके बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. एंटी वायरस अपडेट ने एयरलाइन से शापिंग मार्केट तक ठप किया : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम क्रैश, एक्सपर्ट से जानें- रीस्टोर करना क्यों है चुनौती

माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में शुक्रवार (19 जुलाई) सुबह खराबी आने के बाद दुनियाभर में फ्लाइट ऑपरेशन गड़बड़ा गए हैं। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से दुनियाभर के एयरपोर्ट्स पर चेक इन सिस्टम और इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले बंद हो गए। इससे फ्लाइट्स के लिए चेक इन और टिकट बुकिंग सर्विसेज ठप हो गईं।

भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड में एयरलाइंस, ATM, बैंकिंग और कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। ब्रिटेन में तो टेलीविजन का प्रसारण ठप हो गया। तकनीकी भाषा में इसे मेगा IT आउटेज कहा जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ऑलटाइम हाई बनाकर टूटा शेयर बाजार : सेंसेक्स 738 गिरकर 80,604 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 269 अंक गिरा

शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. पेटीएम को पहली-तिमाही में ₹839 करोड़ का घाटा : पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹357 करोड़ था, एक साल में शेयर 45% गिरा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपए का लॉस हुआ है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की समान तिमाही में घाटा 357 करोड़ रुपए था। यानी, कंपनी का घाटा 134% बढ़ गया है।

कंपनी के रेवेन्यू यानी आय में भी गिरावट आई है। अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,342 करोड़ रुपए था। यानी, पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 36% गिर गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. टाटा कर्व और कर्व EV का प्रोडक्शन वर्जन रिवील : 360 डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, 7 अगस्त को लॉन्चिंग

सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर जारी करने के बाद टाटा मोटर्स ने आखिरकार शुक्रवार (19 जुलाई) को कर्व और कर्व EV के प्रोडक्शन मॉडल को अनवील कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों एसयूवी कूपे के केवल एक्सटीरियर को शोकेस किया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि पहले टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद ICE वर्जन को पेश किया जाएगा।

कंपनी कार की कीमतें 7 अगस्त को घोषित करेगी। कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। पिछले साल ऑटो एक्सपो में कर्व का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था, इसके बाद इस साल फरवरी में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसके प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *