Punjabi Bollywood Singer Mika Singh Visit Golden Temple ; Up Coming Project No Video Shoot | Amritsar | गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह: श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन, नहीं ली परिक्रमा की फोटो, जल्द ही नए प्रोजेक्ट की तैयारी – Amritsar News

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए जाते हुए मीका सिंह।

बॉलीवुड के पंजाबी गायक मीका सिंह शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे। मीका सिंह सुबह अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचे और माथा टेका। लेकिन इस दौरान उन्होंने न तो टेंपल की तस्वीर ली और न ही मीडिया को ऐसा करने के लिए कहा। योगा गर्ल की तस्वीर पर विवाद के बाद श्री अक

.

गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वर्ण मंदिर के साथ अपनी तस्वीर शेयर नहीं की। उन्होंने सिर्फ अपने सोशल अकाउंट्स की स्टोरी पर स्वर्ण मंदिर का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है। मीका सिंह स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर प्लाजा में मीडिया से भी मिले। इसके बाद वह सभी को हाथ जोड़कर अंदर चले गए।

गोल्डन टेंपल जाने से पहले अपने सिर पर रुमाल बांधते हुए मीका सिंह।

गोल्डन टेंपल जाने से पहले अपने सिर पर रुमाल बांधते हुए मीका सिंह।

मीका ने कहा कि वे हर साल गोल्डन टेंपल में आते हैं। काफी लंबे समय से उनका गोल्डन टेंपल में आने का मन था, लेकिन गुरुओं की आज्ञा के बिना कोई यहां कैसे आ सकता है। मीका ने कहा कि वे गोल्डन टेंपल में सरबत के भले की अरदास करने आए हैं।

नए प्रोजेक्ट की तैयारी में मीका

मीका ने अपने नए प्राजेक्ट्स के बारे में बताने से मना किया है। लेकिन उन्होंने इशारा किया कि वे जल्द ही नया कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी वे जल्द साझा करेंगे। दो महीने पहले ही उनका नया गीत करतम भुक्तम का टाइटिल सांग रिलीज हुआ था।

योग गर्ल के विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश

योग गर्ल के गोल्डन टेंपल परिसर में योग करते हुए की तस्वीर वायरल होने के बाद शुरू हुए विवाद पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने दो आदेश पारी किए थे। उन्होंने गोल्डन टेंपल परिसर में बिना वजह मोबाइल कैमरे ना चलाने को कहा था।

इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी हस्तियों की तरफ से अपने कैमरे लेकर परिसर में शूट करने से मना किया था। उनका कहना था कि ये एक धार्मिक स्थान है और यहां सिर्फ माथा टेकने व गुरुओं का नाम स्रवण करने के लिए आया जाए।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *