सर्वर एक बड़े नेटवर्क के सारे कंप्युटर से संबंधित कामकाज को मैनेज करते हैंसर्वर कई तरह के होते हैं और कई प्रोग्राम्स पर चलते हैंसर्वर वायरस से लेकर बिजली, तापमान और कई तरह की गड़बड़ियों से हो जाते हैं फेल
19 जुलाई को सुबह के समय के आसपास पूरी दुनिया में एयरलाइंस कंपनीज, माइक्रोसाफ्ट समेत कई बड़ी कंपनियों के सर्वर डाउन हो गए. इससे कामकाज ठप हो गया. एयरलाइंस के आपरेशंस बुरी तरह प्रभावित हुए. हालांकि दोपहर आते आते इस समस्या को साल्व कर लिया गया. हालांकि इसने कुछ सवाल भी पैदा किये.
– सर्वर क्या होते हैं
– कैसे काम करते हैं
– कैसे डाउन हो जाते हैं
– इनके डाउन होने से कामकाज कैसे ठप हो जाते हैं
सर्वर क्या होते हैं
सर्वर एक विशेष कंप्यूटर या उपकरण है जो एक नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटरों का डेटा, सेवाएं या प्रोग्राम चलाता है. आमतौर पर सर्वर से जुड़े कंप्युटर और मोबाइल को सर्वर का क्लाइंट्स कहा जाता है. यानि ये कह सकते हैं कि सर्वर एक ऐसी सेंटर मशीन बन जाती है, जो एक पूरे नेटवर्क पर काम करने वाले कंप्युटर को उनके काम करने के सारे जरूरी डेटा या प्रोग्राम को स्टोर करता है और चलाता रहता है. इसी वजह से रियलटाइम पर सारा डेटा वर्क उस नेटवर्क पर उपलब्ध हो जाता है.
कुल मिलाकर सर्वर को नेटवर्क संसाधनों को मैनेज करने और ग्राहकों के अनुरोधों का जवाब देने, आवश्यक जानकारी या कार्यक्षमता प्रदान करके प्रभावी ढंग से “सेवा” करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सर्वर संसाधनों को एक जगह सेंट्रलाइज करके और बेहतर डेटा मैनेजमेंट और संचार को सक्षम करके नेटवर्क वातावरण में अहम काम करते हैं.
सर्वर क्या काम कर सकते हैं
सर्वर कई तरह के काम कर सकते हैं, जिनमें वेबसाइटों (वेब सर्वर) को होस्ट करना, ईमेल प्रबंधित करना (मेल सर्वर), फ़ाइलों को संग्रहीत करना (फ़ाइल सर्वर), और एप्लिकेशन चलाना (एप्लिकेशन सर्वर) शामिल हैं.
सर्वर कितनी तरह के होते हैं
सर्वर कई तरह के होते हैं. हर एक अलग तरह का काम करने के बनाए जाते हैं या प्रोग्राम किए जाते हैं
वेब सर्वर – उपयोगकर्ताओं के ब्राउज़र पर वेब पेज भेजता है.
फ़ाइल सर्वर- नेटवर्क उपयोगकर्ताओं के लिए फ़ाइलों को कलेक्ट और मैनेज करता है.
डेटाबेस सर्वर – अलग अलग तरह के कामों के डेटाबेस सेवाएं देते हैं.
सर्वर किस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं
सर्वर विंडोज सर्वर या लिनैक्स जैसे विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जो हार्डवेयर संसाधनों का प्रबंधन करते हैं और सर्वर और क्लाइंट के बीच कम्युनिकेशन की सुविधा देते हैं.
सर्वर संसाधनों को केंद्रीकृत करके और कुशल डेटा प्रबंधन और संचार को सक्षम करके नेटवर्क वातावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सर्वर कैसे काम करते हैं
– जब आप अपने ब्राउज़र में एक यूआरएल टाइप करते हैं, तो आपका कंप्यूटर उस वेबसाइट को होस्ट करने वाले सर्वर को एक अनुरोध भेजता है.
– सर्वर अनुरोध प्राप्त करता है और आपके कंप्यूटर पर आवश्यक डेटा भेजकर प्रतिक्रिया देता है, जो तब वो वेबपेज सामने आ जाता है, जो आपको चाहिए होता है.
सर्वर के पार्ट क्या होते हैं, ये कैसे बनाए जाते हैं
हार्डवेयर – बहुत अधिक डेटा और तेज प्रदर्शन पुख्ता करने के लिए सर्वर आमतौर पर RAID कॉन्फ़िगरेशन में कई हार्ड ड्राइव का उपयोग करते हैं. उनके पास एक साथ कई रिक्वेस्ट को मैनेज करने के लिए पर्याप्त रैम और सीपीयू होते हैं.
सॉफ़्टवेयर – सर्वर विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन चलाते हैं, जैसे वेब सर्वर (Apache, Nginx आदि), डेटाबेस (MySQL, PostgreSQL आदि), और अन्य सेवाएं.
संचार- सर्वर HTTP जैसे प्रोटोकॉल के माध्यम से क्लाइंट (कंप्यूटर और डिवाइस) के साथ संचार करते हैं, जो ब्राउज़र को सर्वर से डेटा का अनुरोध करने और प्राप्त करने की अनुमति देता है.
सर्वर डाउन होने की वजहें क्या होती हैं
इसकी वजह बिजली, हार्डवेयर और साफ्टवेयर ही नहीं बल्कि कई तरह की हो सकती है. जानते हैं सर्वर किन वजहों से प्रभावित होते हैं और उनके कामकाज पर असर पड़ता है.
बिजली कटौती – यदि भौतिक मशीन की बिजली चली जाए या बिजली आपूर्ति में कोई खराबी हो तो सर्वर डाउन हो सकता है.
हार्डवेयर फेल्योर – हार्ड ड्राइव, नेटवर्क कार्ड या सीपीयू जैसे पार्ट खराब होने से भी सर्वर डाउन हो जाता है.
सॉफ़्टवेयर समस्याएं
ऑपरेटिंग सिस्टम की समस्याएं – सर्वर के ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ़्टवेयर के साथ समस्याएं डाउनटाइम का कारण बन सकती हैं. उदाहरण के लिए, एक करप्ट फ़ाइल सिस्टम या एरर वाले एप्लिकेशन के कारण सर्वर क्रैश हो सकता है.
नेटवर्क कार्ड की समस्याएं – नेटवर्क कार्ड या नेटवर्क कनेक्शन की समस्याएं सर्वर को अन्य उपकरणों के साथ संचार करने से रोक सकती हैं.
वातावरण की भूमिका
तापमान और आर्द्रता – अत्यधिक तापमान या आर्द्रता हार्डवेयर को डाउन या खराब कर सकती है, जिससे सर्वर डाउनटाइम हो सकता है.
नेटवर्क समस्याएं
इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) समस्या – आईएसपी के साथ समस्याएं सर्वर की इंटरनेट से जुड़ने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे डाउनटाइम हो सकता है.
राउटर और केबल मुद्दे – दोषपूर्ण राउटर या केबल कट सर्वर की नेटवर्क कनेक्टिविटी को बाधित कर सकते हैं.
सुरक्षा और साइबर सुरक्षा
मैलवेयर और वायरस – कई बार मैलवेयर और वायरस सॉफ़्टवेयर सर्वर को संक्रमित कर देते हैं, जिससे यह ख़राब हो सकता है या पहुंच से बाहर हो सकता है. साइबर हमले भी सर्वर को खराब करके डाउन कर सकते हैं.
क्या होती है एक सर्वर की उम्र
एक सर्वर की उम्र आमतौर पर 3-5 साल की मानी जाती है. हालांकि इनके इस्तेमाल और मेंटीनेंस पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है.
सर्वर को किस तापमान पर रखा जाता है
आमतौर पर सर्वर को एक खास कमरे में रखा जाता है, जहां धूल नहीं पहुंचे और खास तापमान कंट्रोल करके रखा जा सके. ये तापमान 19 डिग्री से 21 डिग्री सेंटीग्रेड होता है.
Tags: 5G network, Personal computer
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:01 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link