- Hindi News
- International
- If Trump Wins The Election, David Vance Will Be The Vice President Republic Convention Donald Trump Live Updates US Presidential Election
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रम्प ने कन्वेंशन में जेम्स डेविड वेंस का स्पोर्ट किया।
अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन शुरू हुआ। इसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार चुन लिया गया है। उन्हें डेलिगेट्स के 2,387 वोट मिले, जबकि उम्मीदवारी तय करने के लिए 1,215 वोटों की ही जरूरत होती है। इस मौके पर उप राष्ट्रपति पद के लिए जेम्स डेविड वेंस के नाम का ऐलान किया गया। इस दौरान किसी भी डेलिगेट्स ने वेंस का विरोध नहीं किया।
वेंस को ट्रम्प का करीबी माना जाता है। वेंस 2023 में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी से ओहियो से सीनेट चुने गए थे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक वेंस ने 2016 में कहा था कि वे कभी ट्रम्प के समर्थक नहीं रहे। उन्होंने ट्रम्प को समस्या हल नहीं करने वाला इंसान बताया था। फिर 2021 में उन्होंने इसके लिए ट्रम्प से माफी मांगी। साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद वे ट्रम्प के करीब होते गए।
CNN के मुताबिक, ट्रम्प ने उप राष्ट्रपति पद के लिए जे डी वैंस के नाम की घोषणा करने से 20 मिनट पहले ही वेंस को फोन करके इस पद का ऑफर दिया था।
कन्वेंशन की 3 तस्वीरें…
तस्वीर जेम्स डेविड वेंस की है, जब उनके नाम ऐलान राष्ट्रपति पद के लिए हुआ।
निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्होंने पत्नी ऊषा के साथ डेलिगेट्स का आभार व्यक्त किया।
जेम्स डेविड वेंस ने अपनी जीत के लिए ट्रम्प का धन्यवाद किया।
हमले के बाद कन्वेंशन में शामिल होने पहुंचे ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद पहली बार कन्वेंशन में शामिल होने मिल्वॉकी शहर पहुंचे। ट्रम्प पर 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान थॉमस क्रूक्स ने फायरिंग कर दी थी। इसमें से एक गोली ट्रम्प के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई थी। ट्रम्प ने संडे पोस्ट से अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर बातचीत की। कहा, ‘ मैं यहां नहीं होता, मैं अब तक मर चुका होता। ये बेहद भयानक अनुभव था, जिसने मेरा जीवन लगभग खत्म कर दिया था।’ उन्होंने बताया कि अगर मैं अवैध प्रवासियों से जुड़े चार्ट को पढ़ने के लिए मुड़ा नहीं होता तो, मैं यहां नहीं होता। एक इंच से भी छोटी गोली ने मेरे कान का एक हिस्सा उड़ा दिया होता।
ट्रंप बोले- उपराष्ट्रपति पद के लिए जे डी वेंस सबसे उपयुक्त उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जेडी वेंस को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मैंने कई प्रतिभाशाली लोगों को ध्यान में रखते हुए काफी सोच-विचार और विमर्श के बाद यह फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं। जेडी ने मरीन कॉर्प्स में सेवा दी है। उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से दो वर्षों में स्नातक किया और वे येल लॉ स्कूल से भी ग्रुजुएट हैं, जहां वे येल लॉ जर्नल के एडिटर और येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रहे।
जेडी की लिखी किताब ‘हिलबिली एलेगी’ जो हमारे देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं की कहानी बताती है, वह बेस्टसेलर रही है और उस पर एक फिल्म बन चुकी है। टेक्नोलॉजी और फायनेंस में जेडी ने बहुत ही सफल बिजनेस करियर बनाया है। और अब, अभियान के दौरान वे पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और अन्य राज्यों के किसानों और मजदूरों पर मजबूती से ध्यान केंद्रित करेंगे जिनके लिए उन्होंने इतनी शानदार लड़ाई लड़ी।
निर्विरोध चुने गए डेविड वेंस
डेलिगेट्स ने एक मत से डेविड वेंस की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। सभी डेलिगेट्स ने उनके पक्ष में वोटिंग की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम नॉमिनेशन के लिए रखा जाता है और उसका समर्थन किया जाता है।
परंपरागत तौर पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वॉइस वोट यानी ध्वनिमत से नॉमिनेट किया जाता है ताकि रोल कॉल वोट में समय जाया न हो। दोनों पार्टियां 1988 से अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को वॉइट वोट से नॉमिनेट करती आई हैं।
ट्रम्प पर हमले की वो तस्वीर जो इतिहास बन गई…
इस तस्वीर में हमलावर की असॉल्ट राइफल से निकली गोली ट्रम्प के दाहिने कान के पास से गुजरती दिख रही है।
बाइडेन का पहला संबोधन हमले के 18 घंटे बाद हुआ
डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले के लगभग 18 घंटे बाद बाइडेन ने पहली बार देश को संबोधित किया। संबोधन भारतीय समयानुसार 15 जुलाई को देर रात हुआ। राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने ट्रम्प से बात की है। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”
बाइडेन ने कहा कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरणों में है। हमें अभी इस घटना के मकसद की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस घटना के मकसद को लेकर लोग अपनी थ्योरी न बनाएं। FBI और सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को अपना काम करने दें।
हमारी कोशिश है कि इस हमले के बाद ट्रम्प को और अधिक सुरक्षा दी जाए। इसके लिए सीक्रेट सर्विस को निर्देश दिया गया है।
बाइडेन ने बताया कि मैंने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि कल से शुरू होने वाले रिपब्लिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा व्यवस्था का अच्छे से जायजा लिया जाए।
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link