Israeli air strike has killed 29 Palestinians sheltering in tents outside a school in Abassan town, near Khan Younis in southern Gaza | इजराइल की गाजा के स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 29 की मौत: एक हफ्ते में ये दूसरा हमला; शरणार्थियों को खान यूनिस खाली करने का अल्टीमेटम जारी


  • Hindi News
  • International
  • Israeli Air Strike Has Killed 29 Palestinians Sheltering In Tents Outside A School In Abassan Town, Near Khan Younis In Southern Gaza

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल के हमले के बाद हॉस्पिटल में फर्श पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar

इजराइल के हमले के बाद हॉस्पिटल में फर्श पर घायलों का इलाज किया जा रहा है।

इजराइली सेना ने मंगलवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की। जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ये एक हफ्ते में ये दूसरा हमला है, जिसमें स्कूल को निशाना बनाया गया है। जिस स्कूल पर अटैक किया गया वहां शरणार्थियों को रखा गया था।

इजराइल पिछले 4 दिनों से ऐसी जगहों पर हमला कर रहा है जहां शरणार्थियों को रखा गया है। अब इजराइली सेना ने फिलिस्तीन लोगों को खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया है। इसके बाद वहां 3 बड़े अस्पतालों को बंद करना पड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इसे खतरनाक कदम बताया है। साथ ही कहा है कि खान यूनिस से लोगों को निकालने के लिए और ज्यादा समय देने चाहिए। इस दौरान इजराइल शरणार्थियों पर हमला नहीं करे।

इजराइली सेना ने बताया कि शनिवार से लेकर अब तक गाजा के स्कूलों पर तीन हमले किए गए हैं।

इजराइली सेना ने वहां हमला किया, जहां उसके आदेश पर अस्पतालों को बंद किया गया था।

इजराइली सेना ने वहां हमला किया, जहां उसके आदेश पर अस्पतालों को बंद किया गया था।

शनिवार को इजराइली सेना ने UN के स्कूल पर एयरस्ट्राइक की थी
इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए थे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) का था, जहां शरणार्थियों को रखा गया था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इजराइली सेना ने पहले स्कूल को चारों ओर से घेरा और फिर उस पर हमला कर दिया। इजराइल के हमले से स्कूल की इमारत नीचे गिर गई, जिसमें रह रहे बच्चे दब गए। स्थानीय लोग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें दो बच्चों को बचा लिया था, उसमें से एक बच्ची की हाथ में गंभीर चोट आई थी। वहीं दूसरे बच्चे के चेहरा और सिर पर कई चोट के निशान थे।

UN की रेस्क्यू टीम के मुताबिक पिछले महीने भी इजराइली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाया था।

इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की थी।

इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की थी।

इजराइली सेना ने पहले स्कूल को सेफ जोन बताया था
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादा बच्चे और महिलाएं थी। 50 घायलों का इलाज किया जा रहा है, बाकी लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया। वहीं इजराइली सेना ने स्कूल को आतंकवादियों का अड्डा बताया।

हमले से बचने के सैकड़ों शरणार्थियों ने स्कूल की आस-पास की जगह को छोड़ दिया है। इससे पहले इजराइल ने स्कूल को सेफ जोन बताया था। पिछले महीने किए स्कूल पर हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे।

जंग में 38 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल-हमास जंग के बीच पिछले 9 महीने से जंग जारी है। इसमें अब तक 38 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, इनमें 14,500 बच्चे शामिल हैं। वहीं गाजा के करीब 80% लोग बेघर हो गए। यह जंग अब मिस्र बॉर्डर के करीब गाजा के राफा शहर पहुंच गई है।

दरअसल, जंग की शुरुआत में इजराइल की कार्रवाई से बचते हुए लोगों ने उत्तरी गाजा छोड़कर राफा में शरण ली थी। अलजजीरा के मुताबिक इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अब इजराइल की सेना यहां भी हमले की योजना बना रही है।

इजराइल का तर्क है कि उन्होंने अब तक हमास की 24 बटालियन को खत्म कर दिया है। लेकिन अब भी 4 बटालियन राफा में छिपी हुई हैं। इनके खात्मे के लिए राफा में ऑपरेशन चलाना जरूरी है।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *