CMF फोन 1 मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस होगा.आने वाले नए फोन की कीमत 20,000 के करीब रखी जा सकती हैइसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.
नथिंग ने अपने फोन के लिए भारत में खूब तारीफें बटोरी हैं, और अब कंपनी का सब-ब्रांड CMF भी नया मोबाइल लाने के लिए तैयार है. कंपनी का CMF फोन 1 भारत में आज (8 जुलाई) लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये कंपनी का पहला बजट 5G स्मार्टफोन होगा, और ऐसा कहा जा रहा है कि फोन के साथ कंपनी अपने नए CMF बड्स और CMF स्मार्टवॉच को भी पेश करेगी. CMF फोन 1 की लॉन्चिंग आज दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव की जाएगी.
CMF के नए टीज़र से हिंट मिला है कि फोन रिमूवेबल बैक कवर के साथ आएगा. ब्रांड ने एक छोटा स्क्रूड्राइवर भी दिखाया है जिसका इस्तेमाल पैनल को अनलॉक करने और लोगों को उनकी पसंद के आधार पर कलर चेंज करने में मदद करने के लिए किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि CMF फोन 1 मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस होगा, और हो सकता है कि इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी जाएगी. इसे अपने हिसाब से एक्सचेंड करने की सुविधा दी जा सकती है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा.
नथिंग OS सीएमएफ फोन 1 सीरीज़ का भी हिस्सा होगा, जिसका मतलब साफ है कि फोन में खास मोबाइल OS देखने को मिल सकता है, और इसकी कीमत 20,000 के करीब रखी जा सकती है. इसके अलावा एक लीक रिपोर्ट में ये भी मालूम हुआ है कि कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है.
यूनीक फोन का ‘जुड़वा भाई’
नथिंग ने भारत में नथिंग फोन 1 से शुरुआत की थी, और इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेन्ट रखा गया था. इसका झलकता हुआ रियर पैनल चर्चा का विषय बन गया है और इस तरह से ये फोन बाकियों से एकदम रंग-रूप और डिज़ाइन के साथ पेश किया गया.
CMF फोन को देख कर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है और इसलिए आने वाले फोन को नथिंग फोन का ‘जुड़वा भाई’ कहना गलत नहीं होगा. हालांकि फोन के असल फीचर, कीमत और लुक का खुलासा तो ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद ही मालूम चल जाएगा.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 09:41 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link