- Hindi News
- National
- INDIA Alliance Controversy; Prakash Ambedkar | Sanjay Raut Nana Patole Maha Vikas Aghadi
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई में मीटिंग के बाद प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वे अघाड़ी गठबंधन को टूटने से बचाने की कोशिश करेंगे।
वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया है कि I.N.D.I.A खत्म हो चुका है। प्रकाश ने मुंबई में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेताओं के साथ मीटिंग के बाद यह बात कही।
प्रकाश जब यह दावा कर रहे थे तब उनके साथ शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत और नाना पटोले भी मौजूद थे। हालांकि बाद में संजय राउत ने मामला संभालते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, गठबंधन मजबूत है।
मुंबई के होटल ट्राइडेंट में महाविकास अघाड़ी और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेताओं के बीच शुक्रवार को बैठक हुई।
प्रकाश ने कहा- सीटों के बंटवारे पर चर्चा अगली बार करेंगे
प्रकाश ने मीटिंग के बारे में बताया कि वंचित बहुजन और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अगले चरण में चर्चा की जाएगी। शुक्रवार को पहले फेज की चर्चा में निचले लेवल की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। प्रकाश ने यह भी कहा कि अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होने के बाद हम सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।