नई दिल्ली. OnePlus Nord 3 को MediaTek’s Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया ता. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सक्सेसर यानी OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल चीनी कंपनी ने Nord series फोन के आने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही एक टिप्स्टर के हवाले से कथित रेंडर, इंडिया लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. ये फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर चल सकता है.
टिप्स्टर संजू चौधरी ने एक्स पर दावा किया है कि वनप्लस नॉर्ड 4 को भारत में 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 31,999 रुपये बताई जा रही है. हैंडसेट को वनप्लस बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. लीक से फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है.
पोस्ट में अटैच किए वनप्लस नॉर्ड 4 के कथित रेंडर से हैंडसेट के रियर डिजाइन की झलक मिली है. ऐसा लगता है कि इसमें डुअल-टोन डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा यूनिट है. कैमरा सेंसर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होरिजेंटल तरीके से अरेंज्ड हैं, जो वनप्लस नॉर्ड 3 के रियर डिज़ाइन से बदलाव को दिखाता है.
OnePlus Nord 4 के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नॉर्ड 4 को एंड्रॉयड 14 के साथ आने की उम्मीद है और वनप्लस फोन के लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और चार जनरेशन के एंड्रॉयड अपडेट मिल सकता है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED Tianma U8+ डिस्प्ले हो सकता है. यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होने की संभावना है.
ऑप्टिक्स के लिए, वनप्लस नॉर्ड 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए, 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 सेंसर हो सकता है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर हो सकते हैं. फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और IR ब्लास्टर मिल सकता है. इसमें X-एक्सिस लीनियर मोटर और अलर्ट स्लाइडर होने की संभावना है.
वनप्लस को वनप्लस नॉर्ड 4 पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है. वनप्लस नॉर्ड 4 को OnePlus Ace 3V का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. इसके 12GB रैम + 256GB वेरिएंट को CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 20:43 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link