Stock limit imposed on wheat to control prices | कीमत काबू में रखने के लिए गेंहू पर लगी स्टॉक-लिमिट: सोना 150 रुपए गिरकर ₹72,230 पर आया, क्वांट म्यूचुअल फंड पर गड़बड़ियों के आरोप


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर गेहूं और सोना-चांदी से जुड़ी रही। जमाखोरी रोकने और प्राइस को स्टेबल रखने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं पर स्टॉक होल्डिंग लिमिट लगा दी है। ये लिमिट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ट्रेडर्स/होलसेलर, रिटेलर्स, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स पर लागू होगी।

वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार (24 जून) को गिरावट है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 150 रुपए गिरकर 72,230 रुपए पर आ गया है। कल इसके दाम 72,380 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं एक किलो चांदी 300 रुपए गिरकर 91,700 रुपए में बिक रही है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • बीगॉस RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कीमत काबू में रखने के लिए गेंहू पर लगी स्टॉक-लिमिट : होलसेलर्स के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन तय, 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा आदेश

जमाखोरी रोकने और प्राइस को स्टेबल रखने के लिए के लिए सोमवार (24 जून) को केंद्र सरकार ने गेहूं पर स्टॉक होल्डिंग लिमिट लगा दी है। ये लिमिट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ट्रेडर्स/होलसेलर, रिटेलर्स, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स पर लागू होगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह आदेश 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा।

केंद्रीय फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने कहा कि सिंगल रिटेलर्स, बिग-चेन रिटेलर्स, प्रोसेसर और होलसेलर हर शुक्रवार को गेहूं के स्टॉक की जानकारी देंगे। चोपड़ा ने कहा, ”मैं देश में गेहूं की कमी को दूर करना चाहता हूं।”

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना 150 रुपए गिरकर 72,230 रुपए पर आया : चांदी में भी 300 रुपए की गिरावट, एक किलो चांदी 91,700 रुपए में बिक रही

सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार (24 जून) को गिरावट है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 150 रुपए गिरकर 72,230 रुपए पर आ गया है। कल इसके दाम 72,380 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं एक किलो चांदी 300 रुपए गिरकर 91,700 रुपए में बिक रही है।

हालांकि, इस साल अब तक सोने के दाम 8,360 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,870 रुपए पर था। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 72,160 रुपए प्रति किलो पर थी। यानी, चांदी इस साल 19,540 रुपए बढ़ चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. क्वांट म्यूचुअल फंड पर गड़बड़ियों के आरोप : फंड हाउस बोला- जांच में सहयोग करेंगे; एक साल में 74% तक का रिटर्न दिया

क्वांट म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को फ्रंट रनिंग केस में सेबी की जांच को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। क्वांट ने कहा कि वह “रेगुलेटर के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड है।” इसके फाउंडर संदीप टंडन हैं।

मार्केट रेगुलेटर सेबी इस मामले की जांच कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई और हैदराबाद में कई स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया है। क्वांट डीलरों और मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. बायजूस में प्रोसस की हिस्सेदारी जीरो हुई : इन्वेस्टमेंट फर्म ने माना ₹4,115 करोड़ का निवेश डूब गया, कहा- कंपनी के भविष्य पर संशय

इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस ने वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस में अपने निवेश को राइटऑफ कर लिया है। यानी निवेशक ने मान लिया है कि बायजूस में उसका 493 मिलियन डॉलर (करीब 4,115 करोड़ रुपए) का निवेश डूब गया। एडटेक कंपनी में उसकी 9.6% हिस्सेदारी थी।

इन्वेस्टर ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। प्रोसस के प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास बायजूस के वित्तीय स्थिति, देनदारियों और भविष्य के दृष्टिकोण के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इससे पहले 21 मई को फाइनेंशियल फर्म HSBC ने बायजूस के भविष्य पर गंभीर डाउट की बात बताकर उसकी वैल्यूएशन जीरो कर दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अडाणी ग्रुप की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग : चेयरमैन गौतम अडाणी बोले- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने सोमवार (24 जून) को ग्रुप की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कहा- पिछले साल जारी की गई अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी।

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के बाद 25 जनवरी तक ग्रुप के शेयरों की मार्केट वैल्यू करीब 1 लाख करोड़ रुपए कम हो गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. हुंडई की CNG कारों में मिलेगी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी : बूट स्पेस की टेंशन खत्म होगी, टाटा की CNG गाड़ियों को टक्कर देने के लिए ट्रेडमार्क कराया

हुंडई मोटर इंडिया अपनी CNG गाड़ियों को भारतीय बाजार में टाटा की तरह ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के लिए नया ट्रेडमार्क फाइल किया है। इसके साथ ही कंपनी अपने CNG मॉडल्स को नए नाम दे सकती है।

वर्तमान में हुंडई अपने किफायती मॉडल जैसे ग्रैंड i10 निओस, ऑरा और एक्सटर के साथ फैक्ट्री फिटेड सिंगल-सिलेंडर CNG किट पेश करती है। इस फैसले के साथ दक्षिण कोरियाई कंपनी की टाटा मोटर्स की ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आने वाली i-CNG कारों को टक्कर देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. 1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी हीरो की गाड़ियां : कंपनी ने 1500 रुपए तक बढ़ाए दाम, एक साल में 93% से ज्यादा चढ़ा शेयर

अगले महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार (24 जून) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी गाड़ियों पर लागू नहीं होंगी। यह सिलेक्टेड मॉडल की एक्स शोरूम कीमतों पर लागू होगी। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : 50MP सोनी LYT कैमरा, 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, तीन कलर और दो स्टोरेज में अवेलेबल

टेक कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में मिड बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में ‘वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G’ को 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

नॉर्ड CE4 लाइट में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कर काम करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दी गई है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में लॉन्च किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *