US President Joe Biden Viral Video; Italy PM Giorgia Meloni | G7 Summit 2024 | G7 समिट में भटकते नजर आए राष्ट्रपति बाइडेन, VIDEO: इटली की PM मेलोनी वापस लाईं, पैराग्लाइडिंग इवेंट में पहुंचे थे


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज पैराग्लाइडिंग इवेंट का है, जब बाइडेन सभी वर्ल्ड लीडर्स से दूर दूसरी तरफ खड़े हो गए। - Dainik Bhaskar

फुटेज पैराग्लाइडिंग इवेंट का है, जब बाइडेन सभी वर्ल्ड लीडर्स से दूर दूसरी तरफ खड़े हो गए।

इटली में हो रहे G7 समिट में शामिल होने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक वीडियो में वर्ल्ड लीडर्स के दूर भटकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में G7 समूह के नेता जैसे ब्रिटेन के PM सुनक, कनाडाई PM ट्रूडो, फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मन चांसलर मौजूद हैं। उनके साथ शिखर सम्मेलन का होस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी भी हैं।

सभी लीडर्स एक इंटरैक्शन सेशन के दौरान पैराग्लाइडिंग देख रहे हैं। इस दौरान पैराग्लाइडर के पास G7 का फ्लैग मौजूद है। जब वह लैंड करता है, तो सभी नेता उनका तालियों के साथ स्वागत करने लगते हैं। इस बीच बाइडेन इस समूह से दूसरी तरफ दूर जाकर किसी को थंब्स अप करते नजर आ रहे हैं। तभी कैमरा बाइडेन की तरफ फोकस करने लगता है।

इतने में इटली की PM मेलोनी ग्रुप से बातचीत करते हुए आगे बढ़ती हैं। फिर वे बाइडेन को हाथ पकड़कर वापस समूह की तरफ लाती हैं। इसके बाद सभी नेता पैराग्लाइडर से बातचीत करने लगते हैं। बाइडेन के भटकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फुटेज में बातचीत के बीच में बाइडेन मेलोनी को सैल्यूट करते दिख रहे हैं।

फुटेज में बातचीत के बीच में बाइडेन मेलोनी को सैल्यूट करते दिख रहे हैं।

बाइडेन ने मेलोनी को सैल्यूट किया
दूसरी तरफ, गुरुवार को इटली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति का मेलोनी ने स्वागत किया। दोनों गले मिले और हाथ मिलाया। इसके बाद बातचीत के दौरान बाइडेन मेलोनी को सैल्यूट करते दिखे। फिर वे स्टेज से नीचे चले गए।

सोशल मीडिया पर बाइडेन के दोनों वीडियोज को तेजी से ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “अब भगवान की अमेरिका की मदद कर सकता है। बाइडेन इस तरह से कब तक हमें शर्मिंदा करते रहेंगे।” एक अन्य यूजर ने कहा कि यह वो हिस्सा है जो कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा उन्होंने पता नहीं कितनी बार वर्ल्ड लीडर्स के सामना शर्मिंदा किया होगा।

कई बार नेताओं के नाम भूल चुके हैं बाइडेन
यह पहली बार नहीं है, जब बाइडेन की याददाश्त या उनकी सेहत को लेकर सवाल उठे हैं। इससे पहले वे कई बार अमेरिकी और दूसरे देशों के नेताओं के नाम गलत ले चुके हैं। अमेरिकी मीडिया ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, फरवरी में बाइडेन ने याददाश्त कमजोर होने के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

इस दौरान वे गाजा को लेकर सवाल पर हमास का नाम भूल गए। इसके बाद मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को मैक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे थे।

बाइडेन के वो वीडियो जिसकी वजह से उनकी सेहत को लेकर सवाल उठे…

बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में स्टेज पर गिर गए थे।

बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में स्टेज पर गिर गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खड़ी साइकिल से गिर गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खड़ी साइकिल से गिर गए थे।

जो बाइडेन प्लेन में सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते फिसलकर गिर गए थे।

जो बाइडेन प्लेन में सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते फिसलकर गिर गए थे।

दिवंगत साथी को स्टेज पर बुलाते रहे थे
इतना ही नहीं, 2022 में बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के एक टाउनहॉल में पहुंचे थे। यहां स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद का नाम लेकर उन्हें तीन बार स्टेज पर इनवाइट किया था। इस सांसद का निधन हो चुका था। इसके बाद बाइडेन ने माफी मांगी थी।

अमेरिका के सबसे उम्रदराज प्रेसीडेंट हैं बाइडेन
बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 81 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। इससे पहले नवंबर 2020 में बाइडेन के दाहिने पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। उस दौरान वह अपने डॉग के साथ खेल रहे थे।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *