- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Union Budget 2024 | Gyanvapi Tahkhana Jharkhand CM Hemant Soren
8 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर झारखंड की रही, ED ने 7 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। एक खबर वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़ी रही, अदालत ने यहां व्यास जी तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। हम आपको यह भी बताएंगे कि किस वजह से देश में मोबाइल फोन के दाम घट सकते हैं।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी।
- PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का शुभारंभ करेंगे। 3 फरवरी तक चलने वाले शो में 50 देशों के 600 से ज्यादा एग्जीबिटर शामिल होंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तार, चंपई सोरेन झारखंड के नए CM होंगे
ED ने झारखंड के जमीन घोटाला केस में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने सोरेन को 7 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। इसके बाद हेमंत ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। फिर ED ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। झामुमो नेता चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। महागठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना।
आज हेमंत सोरेन की पेशी: हेमंत सोरेन को सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, हेमंत ने ED की कार्यवाही के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।
झामुमो गठबंधन के पास बहुमत: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास बहुमत है। 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 43 विधायकों की जरूरत है। गठबंधन के पास 48 विधायक हैं, इनमें से 43 सदस्य चंपई सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे थे। झामुमो के 29, कांग्रेस के 17, राजद का एक और CPI(ML) का एक MLA है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. कोर्ट ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत दी, 31 साल से बंद था तहखाना
ज्ञानवापी कैंपस में नंदी की प्रतिमा के सामने बने तहखाने को ही व्यास तहखाना कहा जाता है।
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। तहखाने के पारंपरिक पुजारी रहे व्यास परिवार ने याचिका दाखिल कर पूजा-पाठ की इजाजत मांगी थी। इस तहखाने में 1993 से पूजा पाठ बंद था। कोर्ट ने कहा कि काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड पुजारी का नाम तय करेगा।
वाराणसी DM को इंतजाम करने का निर्देश: अदालत ने वाराणसी के DM को 7 दिन के अंदर इसके लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मुस्लिम पक्ष ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है। कोर्ट ने 17 जनवरी को तहखाने का जिम्मा DM को सौंपा था। कोर्ट के आदेश पर DM ने मुस्लिम पक्ष से तहखाने की चाबी ले ली थी। DM की मौजूदगी में 24 जनवरी को तहखाने का ताला खोला गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं, केंद्र सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई
केंद्र सरकार ने मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 10% कर दी है। इससे मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं। बीते दिनों मोबाइल कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटाने के लिए 12 स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी। भारत में मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी चीन और वियतनाम जैसे लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरर देशों से कहीं ज्यादा है।
इस फैसले का क्या असर होगा: ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बिकने वाले 98% स्मार्टफोन देश में ही बनते हैं। मैन्युफैक्चरिंग पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने का मोबाइल फोन सेक्टर को फायदा भी मिलेगा। ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स को भारत में बड़े पैमाने पर मोबाइल असेंबली लाइनें स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे मोबाइल फोन एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांजैक्शन पर रोक, कंपनी 29 फरवरी के बाद बैंकिंग सर्विस भी नहीं दे पाएगी
RBI के उस आदेश की कॉपी जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दी गई है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। बैंक पर नियमों का पालन नहीं करने के चलते यह कार्रवाई की गई है। RBI के आदेश के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहक अकाउंट में अमाउंट ऐड नहीं कर सकेंगे। वहीं 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस भी नहीं दे पाएगा।
इन सुविधाओं पर रोक नहीं: RBI ने स्पष्ट किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मौजूदा ग्राहक अपने अभी के अवेलेबल बैलेंस का विड्रॉल और यूटिलाइजेशन कर सकते हैं। फिर वह पैसा सेविंग बैंक अकाउंट्स, करंट अकाउंट्स, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, FASTags, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में हो, इनमें मौजूद शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी।
5. कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे, ओली पोप को 20 स्थान का फायदा
विराट कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में सातवें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले नंबर पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।
बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में 3 भारतीय: बॉलिंग रैंकिंग में आर अश्विन टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप-10 में तीन भारतीय अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. संसद सुरक्षा सेंध के आरोपी बोले- इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया, दिल्ली पुलिस दबाव बना रही
संसद सुरक्षा सेंध मामले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान 5 आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हम पर विपक्षी दलों से जुड़े होने की बात कबूलने का दबाव बना रही है। हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। हमसे जबरन 70 सादे कागज पर साइन कराए गए हैं और इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया गया।
13 दिसंबर को चूक हुई: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी। 2 आरोपी लोकसभा की दर्शक दीर्घा में कूद गए। एक आरोपी सदन में स्मोक कैन लेकर पहुंचा था। उसने यहां रंगीन धुआं छोड़ा। बाद में इस मामले से जुड़े 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
संसद की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव: इस घटना के बाद 22 जनवरी से CISF के कुल 140 जवानों ने संसद परिसर में मोर्चा संभाला है। नए और पुराने दोनों संसद भवन की सुरक्षा CISF के ही जिम्मे है। संसद सुरक्षा में पहले से तैनात संसद सुरक्षा सेवा (PSS), दिल्ली पुलिस और CRPF का पार्लियामेंट का ड्यूटी ग्रुप (PDG) भी तैनात रहेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: केजरीवाल को ED का 5वां समन: शराब नीति केस में 2 फरवरी को पूछताछ होगी; CM ने कहा था- BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: प. बंगाल में राहुल की कार का शीशा टूटा: अधीर रंजन बोले- किसी ने पत्थर मारा होगा; कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- सुरक्षा घेरे की रस्सी से टूटा शीशा (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने रहेंगे: एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया; एनुअल मीटिंग में हुआ फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: सरकार ने जनवरी-2024 में GST से ₹1.72 लाख करोड़ जुटाए: यह अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा GST कलेक्शन, पिछले साल से 10.4% ज्यादा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: IRS बी बालमुरुगन रिटायरमेंट से दो दिन पहले निलंबित: तमिलनाडु के अफसर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करने की मांग की थी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: नोबेल प्राइज के लिए चौथी बार नॉमिनेट हुए ट्रम्प: अमेरिकी सांसद बोलीं- वो मिडिल-ईस्ट में शांति लाए; इजराइल-अरब देशों में कराया था समझौता (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इमरान को चुनाव से 8 दिन पहले दूसरी बार सजा: सऊदी से मिला हार बेचने पर बुशरा समेत 14 साल जेल; कल भी हुई थी सजा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
मलेशिया के नए राजा के पास 47 लाख करोड़ की संपत्ति
फुटेज सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की ताजपोशी का है।
मलेशिया में जोहोर राज्य के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने देश के नए राजा के तौर पर शपथ ली। इस्कंदर के पास करीब 47 लाख करोड़ की संपत्ति है। उनके पास कई प्राइवेट जेट्स और 300 लग्जरी कारें हैं। एक कार उन्हें एडॉल्फ हिटलर ने तोहफे में दी थी। इस्कंदर को अगले 5 साल के लिए राजा चुना गया है।
सुल्तान के सबसे बड़े बेटे और मलेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं। सिंगापुर की न्यूज एजेंसी द स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में टुंकू इस्माइल भारतीय सेना की एक यूनिट का नेतृत्व करने वाले पहले विदेशी बने थे।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…