नई दिल्ली. Motorola Edge 50 Ultra को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. उम्मीद है कि इस फोन को फ्लैगशिप सीरीज में टॉप-एंड मॉडल के तौर पर उतारा जाएगा. इसमें पहले से Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion मौजूद हैं. फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से पहले ही हैंडसेट के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे.
X पर किए गए एक पोस्ट में मोटोरोला इंडिया ने ये घोषणा की है कि ये अपकमिंग फोन 18 जून को लॉन्च होगा. फोन की लॉन्चिंग से पहले Motorola Edge 50 Ultra के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी क्रिएट किया गया है. माइक्रोसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलेगा. दावे के मुताबिक स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2500 nits होगी.
मोटोरोला के मुताबिक Edge 50 Ultra में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा. इसमें IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी होगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले कंफर्म कर दिया है कि ये फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें Moto AI का भी सपोर्ट मिलेगा. AI फीचर्स में Magic Canvas भी शामिल होगा. इससे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के जरिए यूजर्स AI इमेज जनरेट कर सकेंगे.
Motorola Edge 50 Ultra में 12GB रैम और 51GB स्टोरेज मिलेगा. हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट में 16GB रैम दिया गया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन के साथ तीन साल के लिए OS अपग्रेड्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. इसके अलावा फोन में 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP कैमरा भी होगा. इसके ग्लोबल वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 89,000 रुपये) रखी गई थी.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:25 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link