कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल ने 4 और हॉस्टेज को हमास के बंधक से मुक्त करा लिया है। इनमें से एक महिला भी है। बंधकों के नाम शलोमी जिव, एंड्रे कोजलोव, अलमोग मेईर और नोआ अगरमानी है।
- IDF rescues 4 Gaza hostages: Noa Argamani, Almog Meir Jan, Andrey Kozlov, and Shlomi Ziv
इजराइल ने 4 और हॉस्टेज को हमास के बंधक से मुक्त करा लिया है। इनमें से एक महिला भी है। बंधकों के नाम शलोमी जिव, एंड्रे कोजलोव, अलमोग मेईर और नोआ अगरमानी है।
इजराइली डिफेंस मिनिस्टर याओव गैलेंट ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि इजराइल गाजी पट्टी से 4 बंधकों को मुक्त कराए जाने पर बेहद खुश है।
इससे पहले इजराइल ने फरवरी में एक ऑपरेशन के दौरान 2 बंधकों को छुड़ा लिया था। छुड़ाए गए बंधकों के नाम सिमॉन मार्मन (60) और लुईस हेर (70) थे।
7 अक्टूबर के हमले में 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे। इस दौरान 234 इजराइली और विदेशी नागरिकों को भी बंधक बना लिया गया था था। नवंबर 2023 में एक हफ्ते का सीजफायर हुआ था। इसमें 100 बंधक रिहा किए गए थे। इसके बाद सीजफायर की तमाम कोशिशें जारी हैं, हालांकि कामयाबी नहीं मिल सकी। हमास का दावा है कि इजराइली मिलिट्री ऑपरेशन में करीब 28 हजार फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
खबर अभी अपडेट हो रही है…
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link