आ गया गजब फीचर्स वाला फोन, खासियत ऐसी कि दिल लुटा देंगे आप भी, बैटरी एकदम पावरफुल 


Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन पेश किया जा चुका है. इस सीरीज़ में कंपनी के इनफिनिक्स नोट 40, नोट 40 5G, नोट 40 प्रो, नोट 40 प्रो 5G और Note 40 Pro+ 5G का रेसिंग वेरिएंट शामिल हैं. रेसिंग एडिशन फोन BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के सहयोग से बनाए गए हैं, और देखा जाए तो इसके कैमरा मॉड्यूल के बगल में सिल्वर फिनिश, वर्टिकल रिज और रेड और ब्लू कलर की पेशकश करते हैं. डिज़ाइन के अलावा, फोन के बाकी फीचर्स सीरीज़ के स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही हैं.

Infinix Note 40 और Note 40 प्रो MediaTek Helio G99 SoCs से लैस हैं. साथ ही Note 40 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट के साथ आते हैं. इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो फोन में भी पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जबकि प्रो+ वेरिएंट में 4,600mAh की बैटरी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-जानलेवा न बन जाए AC, पैसे बचाने के चक्कर में लोग करते हैं बड़ी गलती, इसलिए लग जाती आग!

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि बेस नोट 40 के 4G और 5G वेरिएंट 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. बता दें कि नोट 40 प्रो का 4G 70W और 5G वेरिएंट 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं.

सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड XOS के साथ आते हैं. फोन 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 32-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है.

ये भी पढ़ें- कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल

Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन को फिलहाल भारत में नहीं पेश किया गया है. इसकी कीमत $209 (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Note 40 5G रेसिंग वेरिएंट $259 (लगभग 21,600 रुपये) से शुरू होता है.

Infinix Note 40 Pro रेसिंग वेरिएंट के 4G और 5G वेरिएंट क्रमशः $279 (लगभग 23,300 रुपये) और $309 (लगभग 25,800 रुपये) से शुरू होते हैं. वहीं हाई-एंड वेरिएंट Infinix Note 40 Pro+ 5G रेसिंग एडिशन $329 (लगभग 27,500 रुपये) से शुरू होता है.

Tags: Mobile Phone



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *