MVA meeting Maharashtra loksabha seat sharing shivshena congress ncp and vba | महाविकास अघाड़ी की मीटिंग में पहुंचे महाराष्ट्र JDU महासचिव: बोले- सीट शेयरिंग को लेकर अच्छी चर्चा हुई; MVA में अब प्रकाश अंबेडकर भी शामिल


  • Hindi News
  • National
  • MVA Meeting Maharashtra Loksabha Seat Sharing Shivshena Congress Ncp And Vba

मुंबई59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने NDA के साथ मिलकर नई सरकार बनाई। इधर, मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक में महाराष्ट्र जेडीयू महासचिव कपिल पाटिल शामिल हुए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जेडीयू नेताओं के बीच खटास पैदा हो गई है।

दरअसल, मंगलवार (30 जनवरी) को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में NCP शदर पवार गुट, शिवसेना (UBT), कांग्रेस के अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA), JDU और अन्य वाम दलों ने हिस्सा लिया। MVA में अब VBA भी शामिल हो गई है।

मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 48 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की गई। महाराष्ट्र जेडीयू महासचिव कपिल पाटिल ने कहा कि मुझे MVA से मीटिंग में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई है। सामने आया कि JDU ने बुलढाणा लोकसभा सीट की मांग की है।

PM मोदी दो सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, BJP 200 पार भी नहीं जा सकेगी
मीटिंग के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि 400 क्या BJP 200 पार भी नहीं जा सकेगी। PM मोदी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे, लेकिन उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीतेगी। राउत ने आगे कहा कि BJP लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ही नीतीश कुमार जैसे नेता को तोड़कर आंकड़े जुटाने की कोशिश कर रही है।

विपक्षी नेताओं को डराने के लिए एजेंसी (ED, IT) के टेररिज्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। हेमंत सोरेन, लालू यादव, हमारी पार्टी के रविन्द्र वायकर, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, मेरे भाई संदीप राउत इन सभी को डराया जा रहा है, लेकिन हम किसी एजेंसी से डरते नहीं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं हेमंत सोरेन को अच्छी तरह से जानता हूं, वो भागने वालों में से नहीं है, वो लड़ेंगे। ये दिन जल्द खत्म होगें , साल 2024 में BJP की हार के बाद हमारी बारी आएगी। तब हम भी देख लेंगे।

राउत ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो इस लोकसभा चुनाव के बाद रूस जैसी हालात होने की बात कही है तो उसमे क्या गलत है। खड़गे अनुभवी नेता हैं, कुछ सोच समझकर ही उन्होंने ऐसा बोला होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बहुत अच्छा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रहा है। I.N.D.I.A के नेताओं में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मीटिंग में सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए MVA में VBA को किया गया शामिल
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी की सहमति के साथ प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) को MVA में शामिल किया गया है। हम निरंकुशता के खिलाफ लड़ने के VBA के रुख के लिए आभारी हैं।

शिवसेना (UBT) को VBA का 50-50 वाला ऑफर
प्रकाश अंबेडकर बाबासाहेब अंबेडकर के पोते हैं। उनकी पार्टी का महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित कुछ जिलों में प्रभाव है। इस महीने के शुरुआत में प्रकाश ने शिवसेना (UBT) से अपील करते हुए कहा था कि यदि MVA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाता है तो लोकसभा इलेक्शन में VBA के साठ अलायंस में आ जाए। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर दोनों पार्टी 24-24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे।

MVA में कौन मांग रहा कितनी सीट?
महाराष्ट्र में विपक्षी अलायंस MVA में शामिल शिवसेना 23 और NCP 10 सीटों की मांग कर रही हैं, जबकि कांग्रेस 20 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस 20, शिवसेना 20, NCP 6, वंचित बहुजन अघाड़ी एक और स्वाभिमानी पक्ष एक सीट के संभावित फॉर्मूले पर चुनाव लड़ सकते हैं।

यूपी में कांग्रेस को 11 सीटें देगी सपा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 27 जनवरी को ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। इंडिया की टीम और PDA की रणनीति इतिहास बदल देगी। इससे पहले, सपा और रालोद में 7 सीट पर गठबंधन हुआ था। पूरी खबर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी 42 सीटों पर इलेक्शन
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें पर TMC अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 23 जनवरी को कहा था कि पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने मेरा प्रस्ताव ठुकराया दिया। हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 10 से 12 सीटें चाह रही थी। लेकिन ममता बनर्जी उन्हें 2 सीटें दे रही थीं। पूरी खबर पढ़ें

तमिलनाडु में कांग्रेस और सत्ताधारी DMK की हुई थी बैठक
28 जनवरी को कांग्रेस और सत्ताधारी DMK की पहली मीटिंग चेन्नई स्थित DMK हेडक्वार्टर अन्ना अरिवलय में हुई थी। इसमें कांग्रेस की ओर से सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक शामिल हुए थे।सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्य की 21 सीटों की मांग DMK से की। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया को बताया था कि सीट शेयरिंग को लेकर DMK के नेताओं के साथ अच्छी बातचीत हुई। पूरी खबर पढ़ें

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर AAP अकेले लड़ेगी

​​​​​​​पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए अंदरूनी तौर पर AAP ने पूरी तैयारी कर ली है। 13 लोकसभा सीटों पर 40 नामों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। किसी सीट पर 2 तो किसी पर 4 विकल्प भी रखे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

​​​​​​​​​​​​​​दिल्ली में सीट शेयरिंग पर सहमति, AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ सकती है

दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। कांग्रेस ने दिल्ली में 5 सीटों की डिमांड की थी, लेकिन AAP के 4 और कांग्रेस के 3 सीटों पर लड़ने के संभावित फॉर्मूले पर दोनों पार्टियां राजी हैं। पूरी खबर पढ़ें

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *