Pakistan Currency Note Change Update; Governor Jameel Ahmed | PAK बदलेगा सभी करेंसी नोट: स्टेट बैंक बोला- पाकिस्तानी रुपए पर भरोसा बढ़ाने के लिए नए नोट लाएंगे, लेकिन भारत की तरह नोटबंदी नहीं करेंगे


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान अगले 2 साल के अंदर नए नोट जारी कर देगा। इसके लिए इस साल मार्च तक डिजाइन फाइनल किया जाएगा। (फाइल) - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान अगले 2 साल के अंदर नए नोट जारी कर देगा। इसके लिए इस साल मार्च तक डिजाइन फाइनल किया जाएगा। (फाइल)

पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले स्टेट बैंक(रिजर्व बैंक) ने घोषणा की है कि वो अगले 2 साल में देश में हर मूल्य के नए नोट जारी करेगा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के गवर्नर जमील अहमद ने कहा- नए नोटों पर नए सीरियल नंबर होंगे। इनका डिजाइन भी बदला जाएगा और सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाए जाएंगे।

जमील ने आगे कहा- इसका उद्देश्य नकली नोटों के प्रचलन को रोकना और पाकिस्तानी मुद्रा की विश्वसनीयता में सुधार करना है। नए सिक्योरिटी फीचर्स के बाद नकली नोट बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। भारत में 2016 की नोटबंदी का जिक्र किए बिना जमील ने तंज कसते हुए कहा- हम भारत की तरह नोट नहीं बदलेंगे। नए नोटों को धीरे-धीरे चलन में लाया जाएगा।

तस्वीर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के ऑफिस की है। यह भारत के रिजर्व बैंक की ही तरह काम करता है। (फाइल)

तस्वीर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के ऑफिस की है। यह भारत के रिजर्व बैंक की ही तरह काम करता है। (फाइल)

मार्च तक नए नोटों का डिजाइन फाइनल करेगा स्टेट बैंक
जियो न्यूज के मुताबिक, नए नोटों के लिए डिजाइन को मार्च के अंत तक फाइनल कर लिया जाएगा। इसके लिए SBP ने लोकल आर्टिस्ट, डिजाइनर्स और आर्ट स्टूडेंट्स ने 11 मार्च तक डिजाइन आइडिया भेजने को कहा है। हर मूल्य के नोटों के लिए फाइनल हुए टॉप 3 डिजाइनर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, SBP 2005 से बैंक नोट जारी कर रहा है, जिसकी शुरुआत 20 रुपये के नोटों से होती है। इसके बाद 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये के नोट आते हैं। अब इन्‍हीं नोटों को नए फीचर्स के साथ जारी किया जाएगा।

पाकिस्तान में 5 हजार के नोट बंद करना क्यों जरूरी
वहीं पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के हिसाब से इस बात की संभावना है कि नए नोटों के साथ पाकिस्तान 5 हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दे। कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गैरकानूनी कामों और टैक्स चोरी को रोकने के लिए यह एक अहम कदम होगा।

5 हजार का नोट पाकिस्तान की सबसे अहम करेंसी है। इकोनॉमिस्ट मानते हैं कि पाकिस्तान जैसे आर्थिक संकट की स्थिति में देश की सबसे बड़ी करेंसी को चलन से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कालाधन सबसे ज्यादा इसी मूल्य के नोटों में रखी जाती है।

अगर 5 हजार रुपए के नोट को पाकिस्तान की सरकार बंद कर देती है, तो हो सकता है कि लोग जमा करके रखे गए पैसे को एक्सचेंज के लिए बाहर निकालें। इससे मार्केट में कैश का फ्लो बढ़ सकता है।

तस्वीर पाकिस्तान के 5 हजार के नोट की है। (फाइल)

तस्वीर पाकिस्तान के 5 हजार के नोट की है। (फाइल)

पाकिस्तान में इनफॉर्मल इकोनॉमी, टैक्स कम आता है
IMF की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान उन टॉप 10 देशों में आता है, जहां GDP के मुकाबले सबसे ज्यादा करेंसी मार्केट में है। इससे इनफॉर्मल इकोनॉमी बढ़ती है यानी उन सेक्टरों में पैसा बढ़ता है जहां से टैक्स नहीं आता। जैसे- वेंडर्स, ठेलों या गुमटी में सामान बेचने वाले।

आजादी के बाद भारत से करेंसी छपकर पाकिस्तान जाती थी
पाकिस्तान में 1948 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की स्थापना हुई थी। इससे पहले भारत से ही करेंसी छपकर पाकिस्तान जाती थी। स्टेट बैंक में सबसे पहले 5, 10 और 100 रुपए के नोट छापने शुरू किए थे।

इसके बाद 2005 में यहां 20 रुपए के नोट भी छापे जाने लगे। फिलहाल पाकिस्तान का स्टेट बैंक 10, 20, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपए के नोट छापता है। इन पर मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर बनी होती है। नोट पर उर्दू और अंग्रेजी भाषा में जानकारी लिखी होती है।

यह खबर भी पढ़ें…

​​​​​​पाकिस्तान में 400 रुपए दर्जन मिल रहे अंडे:प्याज 250 रुपए किलो हुई; केयरटेकर सरकार में बढ़ा 12.43 लाख करोड़ का कर्ज

पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले महंगाई आसमान छू रही है। लाहौर में एक दर्जन अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपए (PKR) हो चुकी है। वहीं प्याज 250 रुपए किलो बिक रही है। ARY न्यूज के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रशासन सरकारी दामों को लागू करने में फेल रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *