Uttarakhand Baba Bharamal Mandir Double Murder Case | Khatima News | उत्तराखंड में पुजारी और सेवादार की हत्या, 3 गिरफ्तार: आरोपियों में एक पूर्व सेवादार, अघोरी और आपराधिक रिकॉर्ड वाला शख्स


देहरादून37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। - Dainik Bhaskar

खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

उत्तराखंड में एक पुजारी और सेवादार की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मंदिर का ही एक पूर्व सेवादार, एक अघोरी और आपराधिक रिकॉर्ड वाला शख्स शामिल है। घटना उधम सिंह नगर जिले की है।

SSP मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 4-5 जनवरी की रात के खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के पुजारी बाबा हरिगिरि महाराज और सेवादार रूपा की रात को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से कुछ नकदी और अन्य सामान भी गायब था।

SSP ने बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मंदिर का पूर्व सेवादार कालीचरण, अघोरी रामपाल और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का रहने वाला पवन शामिल है। पवन का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शराब पीने से मना करने पर रची हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक, आरेपियों से पूछताछ में पता चला कि कालीचरण और रामपाल मंदिर में आयोजित भंडारे में आए थे। भंडारे में खाना खाने के बाद दोनों मंदिर परिसर में ही रुके। यहां रात को दोनों शराब पी रहे थे। बाबा हरिगिरि महाराज ने जब उन्हें देखा तो उन्हें डांटा। इसके बाद दोनों मंदिर से चले गए।

कालीचरण और रामपाल ने इसके बाद पवन के साथ मिलकर पुजारी बाबा हरिगिरि महाराज की हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडे से पहले पुजारी पर हमला किया। जब सेवादार रूपा उन्हें बचाने आई तो उसे भी पीटा। एक अन्य सेवादार नन्हे इसमें घायल हो गया।

उत्तराखंड के खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के पुजारी बाबा हरिगिरि महाराज।

उत्तराखंड के खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के पुजारी बाबा हरिगिरि महाराज।

1200 लोगों से पूछताछ और 1 हजार से ज्यादा कैमरे खंगाले
SSP ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। घायल सेवादार भी कोई ठोस सुराग नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने 1200 लोगों से पूछताछ और 1 हजार से ज्यादा कैमरे खंगाले। इसके बाद मामले का सुराग मिला। पुलिस ने आरोपियों से 4700 रुपए एक मोबाइल और डोंगल भी बरामद किया है।

ये खबरें भी पढ़ें…

कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद:BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया; CM बोले- मंदिर में ध्वज लगाएं, हम सपोर्ट करेंगे

कर्नाटक के मांड्या के केरागोडु गांव में रविवार (28 जनवरी) को पुलिस अधिकारियों ने 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को हटा दिया। इसके बाद यहां विवाद हो गया। दरअसल, पिछले हफ्ते ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से परमिशन लेकर यह हनुमान ध्वज फहराया था। बाद में इसके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई और प्रशासन ने पुलिस को ध्वज निकालने का आदेश दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरा:एक की मौत, 17 घायल; सिंगर बी प्राक के भजन सुनने सैकड़ों लोग पहुंचे थे

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात माता जागरण के दौरान स्टेज गिर गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि 1500 से ज्यादा लोगों की भीड़ सिंगर बी प्राक के भजन सुनने पहुंची थी। इनमें कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी थे। जागरण के दौरान काफी संख्या में लोग स्टेज पर चढ़ गए, जिससे स्टेज टूट गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *