- Hindi News
- International
- Russia Ukraine War Biden Wants To Start World War III Before Trump Takes Office: Junior Trump
न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
46 साल के जूनियर ट्रम्प, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े बेटे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमले करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की मंजूरी दे दी है।
इन मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिमी रूस के कुर्स्क में रूसी और उत्तर कोरियाई हमलों के खिलाफ यूक्रेनी सेना की रक्षा के लिए किया जा सकता है। बाइडेन के इस फैसले की रिपब्लिकन पार्टी ने कड़ी आलोचना की है।
डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े बेटे ट्रम्प जूनियर ने कहा कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले सैन्य औद्योगिक परिसर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि हार से बौखलाए बाइडेन जानबूझकर युद्ध भड़काने में जुटे हैं। अमेरिकी कारोबारी इलॉन मस्क सहित कई नेताओं ने गुस्सा जताया है।
12 करोड़ की एक मिसाइल है अटैक-देम्स
- अब यूक्रेन आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) का प्रयोग कर सकेगी। इस मिसाइल का शॉर्ट नेम अटैक-देम्स भी है।
- अटैक-देम्स मिसाइल सिस्टम एक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। जो 300 किमी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। हर मिसाइल की कीमत लगभग 12.66 करोड़ रुपए है।
- लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित इन मिसाइलों को या तो ट्रैक्ड एम270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) या एम142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (हिमरास) से दागा जाता है।
- अमेरिका ने पहली बार इन मिसाइलों का इस्तेमाल 1991 के खाड़ी युद्ध में इराक में किया था।
हिमरास से अटैक-देम्स लॉन्च।
रूस की धमकी- ये मिसाइल दागी तो मुंहतोड़ जवाब देंगे
- बाइडेन प्रशासन का कहना है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों कुर्स्क में तैनाती के जवाब में यह कदम उठाया गया है। रिपोर्ट है 50 हजार उत्तर कोरियाई तैनात किया जा रहा है। यूक्रेन की स्थिति मजबूत होने से भविष्य में होने वाली किसी भी शांति वार्ता में उसे लाभ मिल सकता है।
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी हथियारों से किए गए किसी भी हमले को रूस युद्ध में नाटो का सीधा दखल मानेंगे। {रूस ने धमकी दी है कि अगर अगर ये मिसाइल दागी तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। जरूरत पड़ी तो रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग भी करेंगे।
फास्ट फूड का विरोध करने वाले अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री कैनेडी की बर्गर पार्टी
फोटो में मस्क, ट्रम्प, ट्रम्प जूनियर और कैनेडी जूनियर (सफेद शर्ट में)।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा नामित स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी जूनियर फास्ट फूड विरोधी और बच्चों को दिए जाने वाले अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड पर पाबंदी के पक्षधर हैं। उन्होंने नारा दिया- मेक अमेरिका हेल्दी अगेन। स्वास्थ्य मंत्री नामित होने के बाद उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे ट्रम्प और मस्क बर्गर पार्टी करते दिख रहे हैं।
प्रोजेक्ट-2025 के को-राइटर ब्रेंडन अब ट्रम्प की टीम में
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि उन्होंने ब्रेंडन कैर को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष चुना है। 45 वर्षीय कैर वर्तमान में एफसीसी में शीर्ष रिपब्लिकन हैं, जो दूरसंचार को विनियमित करने वाली स्वतंत्र एजेंसी है।
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link