35 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
भोजपुरी सिनेमा के स्टार और सांसद रवि किशन ‘बिग बॉस 18’ में आज से बतौर होस्ट नजर आएंगे। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने बिग बॉस से सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि सलमान खान बहुत बड़े लीजेंडरी हैं। उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान रवि किशन ने बिग बॉस को लेकर और क्या कहा।
ऐसी चर्चा है कि आपने बिग बॉस से सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है?
ऐसा नहीं है। पहले तो मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। वो बहुत बड़े लीजेंडरी हैं। मेरे बहुत अच्छे मित्रों में से हैं। उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। उनका बहुत बड़ा मुकाम है। सलमान खान ही बिग बॉस के होस्ट हैं। इसे मैं को-होस्ट कर रहा हूं। सलमान खान शुक्रवार और शनिवार को होस्ट करेंगे और मैं रविवार को होस्ट करूंगा। इसमें ‘दईया रे दईया विद रवि भैया गर्दा उड़ा देंगे’ मेरा खास सेगमेंट होगा।
‘दईया रे दईया विद रवि भैया गर्दा उड़ा देंगे’ यह क्या है?
मैं इसमें एक अलग तरह का रस लेकर आ रहा हूं। मेरा एक डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ बहुत फेमस है। लोग इस डायलॉग के रस में लीन रहते हैं। कुछ इस तरह का छौंक लेकर आ रहा हूं। मैंने फिल्मों और वेब सीरीज में अब तक जिस तरह के किरदार निभाएं हैं। उन सब किरदारों का इसमें मिश्रण रहेगा। कभी ‘लापता लेडीज’ का मनोहर बनकर तो कभी ‘मामला लीगल है’ का वकील बनकर आऊंगा। इसमें आप मुझे नारद मुनि के रूप के साथ भोजपुरिया और हिंदी रस में भी देखेंगे।
‘बिग बॉस सीजन 18’ में आपको क्या खास बात लगी?
मुझे सबसे ज्यादा आकर्षण यह लगा कि यह पूरी तरह से दिमागी खेल है। सबसे पहले बिग बॉस को समझना बहुत जरूरी है। दूसरों की खिड़की में झांकना मनुष्य की प्रवृति है। उसमें भी लोगों को आनंद आता है। इसमें जो कंटेस्टेंट आते हैं वो अपने व्यक्तित्व के द्वारा लोगों को एंटरटेन करते हैं। 18 साल पहले जब मैं बिग बॉस के पहले सीजन में आया था तो मैंने भी वहीं किया था। देश ने मुझे बहुत प्यार दिया और स्टार बना दिया। उस समय अरशद वारसी शो को होस्ट कर रहे थे।
आप बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग ले चुके हैं, अब बॉस बनने के बाद उनके प्रति आप का कैसा रवैया रहेगा?
मैं किसी को डराने नहीं आ रहा हूं। मैं सबको एंटरटेन करने आ रहा हूं। मेरा मकसद भाषण और प्रवचन देना नहीं है। मेरा मानना है कि हर इंसान के अंदर बहुत सारे किरदार होते हैं। मैं उनके अंदर के किरदार को निकालकर लोगों से मिलवाना चाहता हूं। अभी लोग शो के मायाजाल में फंसे हैं। उस मायाजाल से उनको निकालना है।
इतने सालों में आपने बिग बॉस में क्या बदलाव देखा है?
अभी यह बहुत बड़ा शो हो गया है। बिग बॉस के पहले सीजन में जब मैंने भाग लिया था तब इस शो के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं था। बिग ब्रदर के कॉन्सेप्ट से इस शो को लेकर आएं। जब से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। बिग बॉस एक बहुत बड़ा एडिक्शन है। जिसने एक बार देख लिया वो हमेशा ही देखता है। मैं खुद कहीं भी रहूं। इस शो को रेगुलर देखता हूं।
बिग बॉस ओटीटी का एक एपिसोड होस्ट कर चुके हैं, कैसे अनुभव रहे हैं?
कानपुर की एक लड़की (शिवानी कुमारी) ने कुछ ऐसी बात कह दी, जो मुझे पसंद नहीं आई। मैंने उसको फटकार लगा दी और पांच मिनट में शो से निकल गया। वह वीडियो खूब वायरल हुआ था। ऐसा होता है। रगड़ाई तो यहां भी होगी। किसी को हम भाई-बहन नहीं बनाने आए हैं। और, ना ही किसी का प्रेम लूटने आए हैं। मेरे लिए यह शो महत्वपूर्ण है। कंटेस्टेंट अपना काम करेंगे और मैं होस्ट के रूप में अपना काम करूंगा।
जब आपको बताया गया कि बिग बॉस होस्ट करना है, तब पहली प्रतिक्रिया क्या थी?
मैं बहुत खुश हुआ। जैसा कि मैंने पहले बताया कि बिग बॉस में भाग ले चुका हूं। अब मुझे इस शो को होस्ट करने का मौका मिला। इसे मैं महादेव की कृपा मानता हूं और बिग बॉस की टीम, चैनल को धन्यवाद देता हूं।
जब आपको यह शो ऑफर हुआ तो आपने सलमान खान से चर्चा की?
नहीं, हमारी बात नहीं हो पाई। शुक्रवार को ही गोरखपुर से आया हूं। सलमान हमारे मित्र हैं। हमने साथ में ‘तेरे नाम’ फिल्म में काम किया है। उनसे अक्सर मिलता रहता हूं। जब मुलाकात होगी तो उनसे बात होगी।
राजनीति में आने के बाद जनता की समस्याएं सुनना। परिवार और सिनेमा को भी समय देना, इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभा कैसे लेते हैं?
यह महादेव की मेरे ऊपर कृपा है। मैं शिव का शिष्य हूं, उनका दीवाना हूं। 34 साल के करियर में तमिल,तेलुगू, हिंदी, मराठी, गुजराती सहित 750 फिल्में कर चुका हूं। जिसमें सिर्फ भोजपुरी में 450 फिल्में हैं। दूसरी बार सांसद बना हूं। मुंबई से गोरखपुर जाकर चुनाव लड़ता हूं और वहां पर लाखों वोट से जीतता हूं। यह सब महादेव की कृपा है।
राजनीति में आने के बाद इंडस्ट्री के लोगों का आपके प्रति नजरिया कितना बदला है?
लोग पहले भी प्यार करते थे और अभी भी करते हैं। मैंने खुद को नहीं बदला, इसलिए लोग भी नहीं बदले। मेरा मानना है कि जैसे मैं रहूंगा उसी तरह से सामने वाले का व्यवहार मेरे प्रति रहेगा। खेल अपने से ही शुरू होता है। अगर हम टेड़ा चलने लगेंगे तो लोग भी वैसा ही चलेंगे।
लोग तो ऐसा भी सोचते होंगे कि आप राजनीति में व्यस्त हैं तो फिल्मों में कैसे समय दे पाएंगे?
ऑफर तो बहुत सारे आते हैं, लेकिन मैं सिर्फ चुनिंदा फिल्में करता हूं। अभी ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। ‘लापता लेडीज’ के बाद रोज एक स्क्रिप्ट ऑफर होती है। ‘मामला लीगल है’ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आएगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर रहा हूं।
अभी मैं गोरखपुर रहता हूं। वहां पर लोगों की सेवा कर रहा हूं। सभी फिल्में नहीं कर सकता। सिर्फ प्रयास यही रहता कि चुनिंदा फिल्में करें। स्क्रिप्ट ऐसी हो जो दिल को टच कर जाए।
गोरखपुर में क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रहे हैं ?
वहां पर एक फिल्मसिटी बनाने का मेरा प्रयास है। मैं चाहता हूं कि बिहार और उत्तर प्रदेश के बच्चे वहीं प्रशिक्षित होकर काम करें। मुंबई बहुत महंगा शहर है। यहां आकर धक्का खाने की जरूरत नहीं है। मैं वहां अनगिनत रवि किशन देखना चाहता हूं। वहां मैंने रंगमंच को बहुत बढ़ावा दिया है।
जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो क्या बातें याद आती हैं?
लोग चल कर आएं हैं और मैं रेंगकर यहां तक पहुंचा हूं। शरीर पूरा छिला हुआ है, लेकिन आनंद आता है। रेंगकर आने में टाइम लगता है। इसलिए यहां तक पहुंचने में 34 साल लग गए।
_________________________________________________________________________________
बिग बॉस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
हर संडे रवि किशन होंगे बिग बॉस के होस्ट:सलमान खान को किया रिप्लेस; OTT पर एक एपिसोड की होस्टिंग की थी
पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-18 में अब हर रविवार भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन नए होस्ट के तौर पर देखे जाएंगे। दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ें..
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]