khalistani terrorist gurpatwant pannu interview update vikas yadav | आतंकी पन्नू बोला- भारत से जान का खतरा: मेरी मौत मेरे माथे पर लिखी, पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर निज्जर की हत्या हुई – Jalandhar News


खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक कनाडाई न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है।

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपनी जान को खतरा बताया है। एक कनाडाई न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उसने भारत सरकार पर कई आरोप लगाए। कहा कि मेरी मौत मेरे माथे पर लिखी है। पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हरदीप सिंह निज्जर की

.

पन्नू ने ये भी कहा- कनाडा से निष्कासित भारतीय हाईकमिश्नर संजय कुमार वर्मा डिप्लोमैट नहीं, बल्कि एक दोगले इंसान हैं।

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने दावा किया था कि पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक विकास यादव भी शामिल है। अमेरिका ने विकास यादव पर आरोप तय कर दिए हैं। विकास पर हत्या की साजिश रचने के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए गए हैं।

अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI का कहना है कि विकास भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी RAW से जुड़े थे।

विकास यादव की ये फोटो अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने अपनी वेबसाइट पर डाली है।

विकास यादव की ये फोटो अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने अपनी वेबसाइट पर डाली है।

अब पढ़िए इंटरव्यू में पन्नू ने कहीं 5 बड़ी बातें…

1. मोदी और भारतीय हाई कमिश्नर के अलग-अलग बयान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि जो भी भारत के खिलाफ जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें मार दिया जाएगा। लेकिन कनाडा में भारतीय हाईकमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा कहते हैं कि हम किसी अन्य देश की धरती पर ऐसी कार्रवाई नहीं करते, जिससे किसी देश के कानून को क्षति पहुंचे।

2. हत्या की कोशिश में रॉ एजेंट निखिल गुप्ता का नाम पन्नू से जब हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उसकी हत्या की कोशिश पर सवाल पूछा गया तो उसने कहा- अमेरिका में मेरी हत्या की कोशिश की गई। जांच में रॉ एजेंट निखिल गुप्ता का नाम आया। प्रूफ के तौर पर उनकी बातचीत के मैसेज और वीडियो भी दिए गए।

3. पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर निज्जर की हत्या गुरु की कृपा से मैं बच गया, लेकिन निज्जर की हत्या के लिए शूटरों को हायर किया गया और उसे मार दिया गया। पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर निज्जर की हत्या कर दी गई। निज्जर खालिस्तान रेफरेंडम का एक प्रमुख नेता था।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारतीय सुरक्षा एजेंसी NIA द्वारा वॉन्टेड घोषित किया गया था।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारतीय सुरक्षा एजेंसी NIA द्वारा वॉन्टेड घोषित किया गया था।

4. मेरी मौत का वक्त तय पन्नू ने कहा- मेरी मौत का समय और दिन मेरे माथे पर लिखा है। मुझे जितना मर्जी डराया धमकाया हो, मैं खालिस्तान रेफरेंडम चलाना बंद नहीं करूंगा। भारत अभी भी मेरी हत्या की साजिश रच रहा है। मुझे अभी भी भारत से खतरा है।

5. पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस से भी भारत सरकार टच में पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग से भी भारत सरकार लगातार टच में है। वह मेरी हत्या मेरी खुद की ही कौम के लोगों से करवाना चाहती है। ऐसा करने से मैं रेफरेंडम रोकूंगा नहीं। भारतीय PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा और अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज किया है।

बीते दिनों FBI द्वारा जारी किया गया पोस्टर।

बीते दिनों FBI द्वारा जारी किया गया पोस्टर।

FBI ने हरियाणा के युवक का पोस्टर किया था जारी अमेरिकी सरकार ने बीते दिनों एक पोस्टर जारी कर दावा किया था कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक भी शामिल था। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने युवक विकास यादव का मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर जारी किया था। इसमें विकास की 3 फोटो थे। इनमें एक फोटो में वह सेना की वर्दी में भी था।

विकास यादव (39) रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि विकास भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में काम करता था। RAW ने ही पन्नू की हत्या की साजिश रची। विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया था।

अमेरिका ने ट्रूडो के दावे को नकारा- विकास का निज्जर की हत्या से ताल्लुक नहीं… पन्नू की हत्या की साजिश में भारत का नाम आने के बाद कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि विकास, निज्जर की हत्या में भी शामिल था। हालांकि, अमेरिका ने इसे खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि कनाडा में हुए निज्जर हत्याकांड से विकास का कोई संबंध नहीं है।

FBI का दावा ऐसे समय में सामने आया, जब कनाडा और भारत के रिश्ते तनाव से गुजर रहे हैं। कनाडा ने भारतीय डिप्लोमैट्स पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने हाईकमिश्नर समेत अपने 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया। भारत ने कनाडा के डिप्लोमैट्स को 21 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ने के लिए भी कहा था।

पन्नू की हत्या की साजिश का मामला क्या है पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को चेक रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 जून 2024 को निखिल को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया था। निखिल पर अमेरिका में केस चलाया गया, जहां उसने खुद को निर्दोष बताया था।

अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, पन्नू को मारने की साजिश पिछले साल सितंबर में PM मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त की गई थी। भारत के एक पूर्व अफसर (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता से पन्नू की हत्या की साजिश रचने को कहा था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने निखिल के कोर्ट रूम में रहने के दौरान का यह स्केच जारी किया था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने निखिल के कोर्ट रूम में रहने के दौरान का यह स्केच जारी किया था।

पन्नू मामले में कब, क्या हुआ, चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन…

  • मई 2023: अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक एक भारतीय अधिकारी (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता को हायर किया।
  • 29 मई: निखिल गुप्ता ने किसी ऐसे शख्स की तलाश शुरू की जो पन्नू को मार सके। हालांकि, जिसे पन्नू को मारने के लिए हायर किया गया वो अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला। कुछ हफ्तों तक निखिल गुप्ता ने इस अंडर कवर एजेंट से पन्नू को मारने के तरीके और कीमत पर चर्चा की।
  • 9 जून: गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए हायर किए गए हिटमैन को एक शख्स के जरिए 15 हजार डॉलर (12 लाख 49 हजार रुपए) का कैश भिजवाया। ये हत्या के लिए एडवांस पेमेंट था। पूरी डील 1 लाख डॉलर (84 लाख रुपए) में हुई थी।
  • 11 जून: भारतीय अधिकारी ने गुप्ता को कहा कि पन्नू को अभी नहीं मरवा सकते हैं। दरअसल, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। गुप्ता ने भी फोन पर कहा था कि 10 दिनों तक कुछ नहीं किया जा सकता है, नहीं तो प्रदर्शन शुरू हुए जाएंगे।
  • 18 जून: कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई।
  • 19 जून: गुप्ता निज्जर की हत्या का वीडियो अमेरिका में पन्नू की हत्या के लिए हायर किए हिटमैन को भेजा और कहा कि ये अच्छी खबर है, अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
  • 24 जून से 29 जून: गुप्ता ने पन्नू का मारने का प्लान आगे बढ़वाया। पन्नू की निगरानी शुरू हुई।
  • 30 जून: गुप्ता को चेक रिपब्लिक में अमेरिका के कहने पर हिरासत में ले लिया गया।

कौन है गुरपतवंत पन्नू, जिसकी हत्या की कोशिश से जुड़ा है मामला…

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफ़रेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था।

पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।

……………

आतंकी पन्नू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी:कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें, 1984 के सिख दंगों का बदला लेंगे

अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी। पूरी खबर पढ़ें…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *