फोटोग्राफी करना हो या अपना रूटीन ऑफिस वर्क या फिर रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए पाएं अपना AI साथी: OPPO Reno12 Pro!


अगर आप भी AI के कायल हैं, तो अब वक्त आ गया है कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपने लिए एक AI साथी या दोस्त ले आएं. नया OPPO Reno12 Pro! OPPO हमेशा ही AI के लिहाज में बाकी स्मार्टफोन से आगे रहा है. उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के साथ नए प्रयोग करने में भी OPPO अव्वल है. OPPO Reno12 Pro में आपको OPPO की AI इनोवेशन को नए सिरे से देखने का मौका मिलेगा.

AI की मदद से फोटोग्राफी करें या कुछ और, यह एक दोस्त की तरह आपके साथ चलता है. आपकी जरूरत के मुताबिक उपयोगी AI टूल के सुझाव देता है. AI से बैटरी मैनेजमेंट की वजह से आप डिवाइस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे. OPPO Reno12 Pro स्टाइलिश, मजबूत और स्मार्ट AI साथी के अपने वादे पर खरा उतरता है. यह आपके रोजमर्रा के कामों को AI की मदद से बहुत आसान बनाता है!

भविष्य यही है: आपकी तस्वीरों को शानदार बनाने के लिए AI-सपोर्ट वाली फ़ोटोग्राफ़ी!
OPPO Reno12 Pro की ताकत OIS के साथ दमदार 50MP Sony LYT-600 मुख्य सेंसर है. 50MP Samsung S5KJN5 टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है, जो कि मेन लेंस के साथ शानदार 2x ज़ूम पोर्ट्रेट कैप्चर करता है. 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. इससे अगर रोशनी कम भी हो, तो बिल्कुल स्पष्ट और जीवंत तस्वीरें खींच सकते हैं. इसके अलावा, अडवांस 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे जब चाहें मनचाहे अंदाज में सेल्फी ले सकते हैं.

OPPO KI GenAI टेक्नोलॉजी मेगापिक्सेल की दुनिया से कहीं आगे की चीज है. यह आपकी तस्वीरों से बेकार और फोटो बिगाड़ने वाली चीजों को हटा देती है. यह एक ऐसा फीचर है, जिससे आपकी तस्वीरों में सच्ची खूबसूरती और खुशनुमा पलों को शामिल कर पाएंगे.

तस्वीरों की डिटेल की बात करें, तो अब इसके लिए परेशान नहीं होना होगा. AI Eraser 2.0 करोड़ों तस्वीरों में शामिल दृश्यों को बारीकी से परख सकता है. फोटोबॉम्बर्स की 98% तक सटीक पहचान कर सकते हैं और बहुत सहजता से इसे हटा सकता है. यह जेनरेटिव AI (AIGC) का इस्तेमाल कर फोटोबॉम्बर्स वाली जगह को किसी सहज और असली लगने वाली चीज से भर देता है!

AI बेस्ट फेस पहले, AI बेस्ट फेस बाद में

AIGC की दमदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल AI Best Face फ़ीचर के ज़रिए कर सकते हैं. यह फीचर ग्रुप फोटो का विश्लेषण करती है. ग्रुप फोटो में अगर किसी की आंखें बंद रह गई हो, तो उसे ठीक कर देती है. अब आपको इसे ठीक करने की जरूरत नहीं होगी. अगर आपकी तस्वीरों में थोड़े-बहुत बदलाव की जरूरत है, तो AI Clear Face इसे आसानी से अडजस्ट कर देता है. सिर्फ 1.8 सेकंड में डिवाइस पर 10 लोगों तक के चेहरे की बनावट, बाल, भौहें समेत दूसरे डिटेल को अडजस्ट कर सकता है!

अब AI Studio के जरिए अपनी क्रिएटिविटी को भी स्मार्टफोन के साथ भरपूर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी कला का इस्तेमाल कर कुछ बनाएं या फिर अपना ही कार्टून या गेम ऑफ थ्रोन्स के किसी योद्धा का अवतार बनाएं!

इतना ही नहीं, AI Portrait रीटचिंग और नैचुरल टोन के साथ आप किसी प्रोफ़ेशनल की तरह सेल्फी और ग्रुप फोटो ले सकते हैं! AI Portrait रीटचिंग रियल टाइम में सेल्फी एडिट करती है. चेहरे के लिए 296 पहचान बिंदुओं का इस्तेमाल कर चेहरे का शेप, हेयरलाइन और चीकबोन्स (ठुड्डी) को एडिट करती है. नैचुरल टोन इंटेलिजेंट तरीके से लाइटिंग और स्किन टोन को अडजस्ट करता है. भले ही आपके ग्रुप फोटो में सबका स्किन टोन अलग हो, लेकिन यह फीचर उन्हें तस्वीर के हिसाब से अडजस्ट कर लेता है!

एक स्मार्ट असिस्टेंट, जो आपके फोन को वाकई में स्मार्टफोन बनाता है
OPPO Reno12 Pro रोजमर्रा के कामों के लिए भरोसेमंद AI साथी बन जाता है. Android 14 बेस्ड ColorOS 14.1 की वजह से उपयोगकर्ताओं को सहज और बिना किसी रुकावट के चलने वाला इंटरफेस बनाता है. इसमें इनबिल्ट AI टूलबॉक्स भी है, जिससे फोन पर आप जिस चीज का इस्तेमाल अक्सर करते हैं, उसके मुताबिक AI फीचर्स कुछ सुझाव देता है. रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किल लगने वाले कामों को भी चुटकी में पूरा कर देता है.

क्या आपको सोशल मीडिया पर कोई जरूरी पोस्ट डालनी है? AI Writer की मदद से कुछ सेकंड में मजेदार कैप्शन तैयार हो जाएगा. एक लंबे टेक्निकल लेख को तुरंत कहीं इस्तेमाल करना है? इसके लिए AI Summary का इस्तेमाल करें, यह लेख का सारांश चुटकी में समझा देगा. गाड़ी चला रहे हों या कसरत कर रहे हों या ऐसा ही कोई और काम कर रहे हों, AI Speak का इस्तेमाल कर कोई आर्टिकल सुन सकते हैं. आप एक लंबी कॉन्फ्रेंस कॉल में फंस गए हैं और मीटिंग के मिनट्स भी भेजने हैं? कोई बात नहीं, बस AI Recording Summary टूल का इस्तेमाल करें और मीटिंग के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स तैयार हैं. फाइल भेजने में बहुत ज्यादा समय लगता है? File Dock अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली फाइलों और फोल्डर तक आपको फटाफट पहुंचा देता है. साथ ही Smart Touch का इस्तेमाल कर टेक्स्ट, इमेज और वीडियो को जहां चाहें ड्रैग कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट लेने, क्रॉप करने और एडिट करने की आपको जरूरत नहीं होगी – बिल्कुल भी नहीं!

OPPO Reno12 Pro 3 साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपग्रेड के साथ आता है. यह आपकी रोज की जरूरतों का सच्चा साथी है.अब आपको फ़ोन की सुरक्षा या लंबे समय तक चलेगा या नहीं, यह सोचकर परेशान नहीं होना होगा.

पावर और परफ़ॉर्मेंस का शानदार कॉम्बो
इन सभी AI फीचर्स के साथ, फोन का अंदर से मजबूत होना भी ज़रूरी है. इस पावरहाउस स्मार्टफ़ोन में कस्टम MediaTek Dimensity 7300-एनर्जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जिसे OPPO और MediaTek ने मिलकर लेटेस्ट 4nm प्रोसेस के साथ बनाया है. 4nm प्रोसेस की खासियत असाधारण पावर क्षमता है. आसान भाषा में कहें, तो इस फोन में बैटरी फटाफट खत्म नहीं होती है और आप बहुत कुछ कर सकते हैं. OPPO का Trinity इंजन रिसोर्स को बेहतर तरीके से मैनेज करता है. बैटरी की खपत कम से कम रहते हुए आप फोन का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं.

मल्टी-टास्किंग करने वालों के लिए, OPPO Reno12 Pro में इनोवेटिव RAM-Vita TECHNOLOGY है जो RAM का इस्तेमाल बहुत स्मार्ट तरीके से करती है. इसकी मदद से आप जिन ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, वह तेजी से लोड होते हैं और बिना किसी रुकावट के चलते हैं. RAM एक्सपेंशन की बात करें, तो आपके स्टोरेज स्पेस को 12GB तक वर्चुअल RAM में कन्वर्ट कर सकता है. जब भी जरूरत हो आपको स्टोरेज की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

कनेक्टिविटी की बात करें तो OPPO Reno12 Pro उस लिहाज से भी बेहतरीन है. AI Linkboost आपके नेटवर्क परिवेश का विश्लेषण करता है. बहुत सहजता से वाई-फाई और सेलुलर डेटा कनेक्शन के बीच स्विच करने की क्षमता भी है. इससे यह पक्का है कि आप कहीं भी रहें, एक मजबूत और विश्वसनीय सिग्नल हमेशा आपके साथ चलेगा. इसके अलावा OPPO Reno12 5G को TÜV Rheinland से हाई नेटवर्क परफॉर्मेंस का प्रमाणपत्र मिला है. यह इसकी बेजोड़ नेटवर्क कनेक्टिविटी और कॉल क्वालिटी का प्रमाण है. AI क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी भी इसमें है. यह कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को काफी हद तक कम करती है. आपके कॉल, मैसेज और आवाज दूसरी तरफ वालों को जरूर सुनाई देगी. साथ ही, BeaconLink सुविधा ब्लूटूथ पर डिवाइस-टू-डिवाइस वॉयस कॉल की अनुमति देती है. अगर आप खुद को कहीं नेटवर्क कवरेज वाली जगह से बाहर पाते हैं, तो उन जगहों पर भी यह एक भरोसेमंद नेटवर्क है.

एक बेहतरीन AI साथी होने के नाते, OPPO Reno12 Pro समझता है कि आपके लिए फोन रोजमर्रा की जरूरत है. इसलिए, इसके साथ 256GB/512GB LPDDR4X स्टोरेज भी है. फोटो, वीडियो, ऐप्स और गेम्स की स्टोरेज को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके अलावा, बैटरी की खपत भी कम होती है.

पावर की कमी से कभी नहीं होना पड़ेगा परेशान!
5000mAh की दमदार बैटरी के साथ, OPPO Reno12 5G Pro आपके सारे कामों को पूरा कर सकता है – देर तक चलने वाले वीडियो कॉल से लेकर, आपके पसंदीदा शो देखने तक या फिर वीडियो और फोटो खींचना हो. इसके अलावा, एडिटिंग करना हो या दिन के और जरूरी काम निपटाने हों, सारे काम चलते रहेंगे. अगर आपकी बैटरी खत्म भी हो जाए, तो सिर्फ 46 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी. OPPO की जोरदार 80W SUPERVOOCTM फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से सब मुमकिन है.

खूबसूरती के साथ मजबूती भी बेमिसाल
स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों – सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन में मिल रहा है. OPPO Reno12 Pro सिर्फ 7.4 मिमी की सुपर स्लिम प्रोफाइल में आता है. फोन बेहद हल्का है और इसका वजन सिर्फ 180 ग्राम है. इसके बावजूद यह काफी मजबूत है. OPPO की खासियत हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेमवर्क और डैमेज प्रूफ 360° आर्मर बॉडी है जिसके चलते OPPO Reno12 Pro टिकाऊपन के लिहाज से भी दमदार है.

SGS सर्टिफिकेशन के साथ प्रीमियम परफॉर्मेंस 5-स्टार मल्टी S स्क्रीन सुरक्षा मिलती है. OPPO Reno12 Pro के साथ आप फ़ोन को लगने वाली खरोंच, धक्कों और पानी की बूंदों से होने वाले नुकसान से बेफिक्र हो सकते हैं. IP65 धूल और पानी से सुरक्षित रखने की रेटिंग भी इस फोन को मिली है. फोन के अलग-अलग पहलुओं की बात करें, जैसे कि ओपनिंग, स्पीकर, USB-C पोर्ट, सिम कार्ड ट्रे जैसी चीज़ें शामिल हैं. अब स्मार्टफोन से जुड़ी सारी टेंशन भूल जाइए.

खूबसूरत विजुअल देखने के लिए उतनी ही सुंदर स्क्रीन
OPPO Reno12 Pro 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. 6.7-इंच 120Hz क्वाड कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन इसे और भी आकर्षक बनाता है. आप अपनी क्रिएटिविटी देखना चाहें या फिर अपनी पसंदीदा फिल्म देखें, आपको भरपूर मजा मिलेगा. 60/90/120Hz रिफ्रेश रेट की वज़ह से बिल्कुल रियल नजारे लगते हैं. HDR10 और HDR10+ डिसप्ले टेक्नोलॉजी से गहरे काले और अलग तरह के कंट्रास्ट के साथ जीवंत और आकर्षक रंग दिखेंगे. अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ आप वॉल्यूम को 300% तक बढ़ा सकते हैं. इससे आपको बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलेगा.

डिस्प्ले की एक और खासियत स्पलैश टच है. आपकी ऊंगलियां अगर गीली भी हो या डिस्प्ले पर पानी गिर जाए, तब भी इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है- अब स्क्रीन टच में परेशानी नहीं होगी. Corning® Gorilla® Glass Victus® 2 इसे आम तौर पर लगने वाली स्क्रैच और दूसरी टूट-फूट से बचाता है.

अंतिम सलाह: OPPO Reno12 Pro के जरिए अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए पाएं अपना AI साथी
आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी और महत्वाकांक्षी लोगों के लिए, OPPO Reno12 Pro आकर्षक फीचर्स के साथ लेटेस्ट AI टेक्नोलॉजी से भी लैस है. यह आपके लिए स्मार्टफ़ोन के ज़रिए संभावनाओं के नए आयाम खोलता है. यह महज एक फोन भर नहीं है. OPPO Reno12 Pro आपके लिए एक AI सहयोगी भी है. आप जो ऐप्स या चीजें इस्तेमाल करते हैं, यह उससे ही सीखता है (आपको अलग से ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं है!). आप जो भी काम अपने फोन से करते हैं, AI उससे तेजी से सीखता है और खुद में सुधार करता है. इस तरह से आप कहीं ज्यादा स्मार्ट और तेजी से अपने काम निपटाने लगते हैं – ऐसे काम जिन पर पहले आपका काफी समय खर्च होता था.

अब आपके पास जो समय बच रहा है उसका क्या करेंगे? बहुत से ख्याल मन में आते हैं. है न? आपका पेशा कुछ भी हो या किसी चीज के लिए जुनूनी हों, AI-बेस्ड फीचर्स से लैस OPPO Reno12 Pro सबके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह अपने स्टाइल, इस्तेमाल करने में आसान होने, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और रोजमर्रा के कामों को बेहतर तरीके से कर सकने का कॉम्बो है.

प्राइस, अवेलेबिलिटी और ऑफर्स:
OPPO Reno12 Pro के 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत INR 36,999 है. 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत INR 40,999 है. यह फोन अब आप Flipkart, मेनलाइन रिटेल स्टोर और OPPO e-Store से खरीद सकते हैं. OPPO Reno12 Pro पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर का लाभ भी ग्राहक ले सकते हैं.

(यह एक पार्टनर्ड पोस्ट है.)

Tags: Tech news, Tech news hindi



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *