Now the government will not release GST data | अब GST का डेटा रिलीज नहीं करेगी सरकार: गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65% हिस्सेदारी खरीदेगी आदि-नादिर फैमिली, सोने की कीमत में मामूली गिरावट


नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर GST कलेक्शन के आंकड़े से जुड़ी रही। केंद्र सरकार ने GST का डेटा रिलीज करना बंद कर दिया है। GST लागू होने के बाद सरकार हर महीने की पहली तारीख को इसका डेटा जारी करती थी। 74 महीने से ऐसा किया जा रहा था।

दूसरी खबर गोदरेज से जुड़ी थी। आदि-नादिर गोदरेज ग्रुप फैमिली सेटलमेंट के तहत RKN एंटरप्राइजेज से ब्लॉक डील के जरिए गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की।

वहीं, सोने की कीमतों में कल मामूली गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 16 रुपए गिरकर 71,858 रुपए पर आ गया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज (बुधवार) को गिरावट की संभावना है।
  • आज से जियो और एयरटेल की बढ़ी हुईं दरें लागू हो रही हैं।
  • एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO ओपन होगा।
  • बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सरकार ने GST का डेटा रिलीज करना बंद किया: हर महीने की पहली तारीख को रिलीज होता था, जून में ₹1.74 लाख करोड़ जुटाए

केंद्र सरकार ने GST का डेटा रिलीज करना बंद कर दिया है। GST लागू होने के बाद सरकार हर महीने की पहली तारीख को इसका डेटा जारी करती थी। 74 महीने से ऐसा किया जा रहा था। केंद्र की ओर से मासिक डेटा जारी करना बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया था। GST के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर पोस्ट किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65% हिस्सेदारी खरीदेगी आदि-नादिर गोदरेज फैमिली: RKN एंटरप्राइजेज से ब्लॉक डील के जरिए ये स्टेक्स खरीदे जाएंगे

आदि-नादिर गोदरेज ग्रुप फैमिली सेटलमेंट के तहत RKN एंटरप्राइजेज से ब्लॉक डील के जरिए गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65% हिस्सेदारी खरीदेगा। जिससे आदि-नादिर गोदरेज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में इस बात की जानकारी दी। आदि गोदरेज के चचेरे भाई रिशाद नरोजी RKN एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। मंगलवार तक उनकी 12.65% हिस्सेदारी की कीमत 3,858 करोड़ रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

3. आज सोना सस्ता हुआ, चांदी महंगी हुई: गोल्ड 71,858 रुपए पर आया, सिल्वर के दाम 88,085 रुपए प्रति किलो पर पहुंचे

सोने की कीमतों में आज यानी 2 जुलाई को मामूली गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 16 रुपए गिरकर 71,858 रुपए पर आ गया है। कल इसके दाम 71,874 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

हालांकि, चांदी की कीमत में आज बढ़त देखने को मिली है। एक किलो चांदी 283 रुपए बढ़कर 88,085 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 87,802 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का हाई बनाया: इसके बाद सेंसेक्स 34 अंक गिरकर 79,441 पर बंद, बैंकिंग और ऑटो शेयर टूटे

शेयर बाजार ने आज यानी 2 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का लेवल छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट के साथ 79,441 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी 18 अंक की गिरावट रही। ये 24,123 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। वहीं IT, एनर्जी और फार्मा शेयर्स में तेजी देखने को मिली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. Unacademy ने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: ये मार्केटिंग और सेल्स में काम कर रहे थे, कंपनी में 2 साल में 4000 से ज्यादा की छंटनी

सॉफ्ट बैंक बैक्ड एडटेक कंपनी Unacademy ने करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें से करीब 100 एम्प्लॉइज कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग टीम के लिए काम कर रहे थे। वहीं, करीब 150 लोग सेल्स डिपार्टमेंट से थे। मनीकंट्रोल ने सोर्सेज के हवाले से इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने यह फैसला रिस्ट्रक्चरिंग के चलते लिया है।

Unacademy ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी के संचालन को सुव्यवस्थित करने और बिजनेस एफिसिएंसी बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में हमने रिस्ट्रक्चरिंग की है। कंपनी के लक्ष्यों और विजन को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था। यह सस्टनेबल ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के लिए भी जरूरी था, जिसके चलते कुछ भूमिकाएं प्रभावित हुई हैं।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. भारत की प्रति-व्यक्ति आय ₹2 लाख, अमेरिका की ₹71 लाख:संसद में अखिलेश बोले- हमारी इकोनॉमी 5वें नंबर पर, लेकिन आय क्यों छिपाती है सरकार?

संसद सत्र की आज की कार्यवाही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा – सरकार ये कहती है कि भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है, लेकिन सरकार ये क्यों छिपाती है कि हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है? इसके साथ ही उन्होंने हंगर इंडेक्स और हैपिनेस इंडेक्स पर भी देश के स्थान के बारे में सवाल किया।

ऐसे में यहां हम दुनियाभर में टॉप-10 इकोनॉमी वाले देश और उनकी प्रति व्यक्ति आय कितनी है उसके बारे में बता रहे हैं। फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमी वाले देश की लिस्ट में अमेरिका 28.78 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ पहले नंबर पर है। अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय 71.30 लाख है और भारत की केवल 2.28 लाख रुपए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *