India China Ladakh Border Clash Video; Ladakhi Shepherds Vs Chinese PLA Army | चीनी सैनिकों से भिड़े लद्दाख के चरवाहे VIDEO: चीनी सेना भेड़ चराने से रोक रही थी; चरवाहे डटे रहे, कहा- ये भारतीय जमीन


  • Hindi News
  • National
  • India China Ladakh Border Clash Video; Ladakhi Shepherds Vs Chinese PLA Army

लद्दाख4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लद्दाख में भारतीय चरवाहों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का ये वीडियो सामने आया है। - Dainik Bhaskar

लद्दाख में भारतीय चरवाहों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का ये वीडियो सामने आया है।

लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों को जवाब दिया। ये चरवाहे इस इलाके में भेड़ें चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका, जिसके बाद चरवाहों ने कहा कि हम भारतीय जमीन पर खड़े हैं। ये घटना इस महीने की शुरुआत की बताई जा रही है।

2020 में हुए गलवान विवाद के बाद से स्थानीय चरवाहे इस इलाके में अपने मवेशियों को चराने नहीं लाते थे। गलवान विवाद के बाद से ये पहली बार है जब चरवाहों ने इस इलाके को अपना बताया और चीनी सैनिकों को यहां से जाने को कहा। इस बातचीत का वीडियो सामने आया है।

पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि देखिए किस तरह से हमारे स्थानीय लोगों ने चीन की सेना के सामने अपनी बहादुरी दिखाते हुए दावा किया कि जिस इलाके में उन्हें दाखिल होने से रोक रहे हैं वह हमारे बंजारों की ही चरागाह भूमि है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन की सेना हमारे बंजारों को उनकी ही भूमि पर मवेशियों को चराने से रोक रही थी। मैं हमारे बंजारों को सलाम करता हूं, जो हमेशा हमारी जमीन की रक्षा के लिए देश की दूसरी संरक्षक शक्ति के रूप में खड़े रहते हैं।

कोन्चोक बोले- भारतीय सेना के प्रति आभारी हूं
एक अन्य ट्वीट में कोन्चोक ने लिखा कि पूर्वी लद्दाख के बॉर्डर वाले इलाकों में भारतीय सेना की फायर फ्यूरी कॉर्प्स सकारात्मक बदलाव लाई है, जिसे देखकर खुशी होती है। पैंगोग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर हमारे चरवाहों और बंजारों को हक दिलाने में सेना ने मदद की है। मजबूत सैन्य-नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए भारतीय सेना का आभारी हूं।

15 जून 2020 को गलवान में भारत और चीन के बीच हुआ था खूनी संघर्ष
2020 में चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को तैनात कर दिया था। इसके बाद इस इलाके में कई जगहों पर चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी इस इलाके में चीन के बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर दी थी।

हालात इतने खराब हो गए थे कि 4 दशक से ज्यादा वक्त के बाद LAC पर गोलियां चलीं। इसी दौरान 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

2020 में जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा था, तब से भारत-चीन ने अपने-अपने सैनिकों को पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास तैनात किया था।

2020 में जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा था, तब से भारत-चीन ने अपने-अपने सैनिकों को पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास तैनात किया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

चीन ने हमारी एक वर्ग इंच भी जमीन नहीं कब्जाई:लद्दाख के LG ने राहुल के दावे पर कहा- मैं सिर्फ फैक्ट्स बताऊंगा

लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा ने 11 सितंबर को कहा कि चीन ने भारत की एक वर्ग इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है। साल 1962 (भारत-चीन युद्ध) में जो कुछ भी हुआ, उस पर बात करने से कोई फायदा नहीं। आज सीमा की आखिरी इंच जमीन भी हमारे कब्जे में हैं। भगवान न करे अगर हालात बिगड़े तो सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सेना ने चीन सीमा पर एक्टिविटी बढ़ाई: गलवान में घोड़ों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे जवान, फिटनेस के लिए क्रिकेट-हॉकी खेल रहे

मार्च 2023 में भारतीय सेना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें सैनिक गलवान इलाके में क्रिकेट और आइस हॉकी खेल रहे थे। सेना के जवान गलवान घाटी और आस पास के इलाकों में घोड़ों से पेट्रोलिंग कर रहे थे। भारतीय सेना ने इन जगहों के नाम नहीं बताए थे, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह वही जगह है, जहां 15-16 जून 2020 की रात में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *