Barmer former MP Manvendra Singh’s wife dies | पूर्व विदेश-मंत्री जसवंत सिंह की बहू की एक्सीडेंट में मौत: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा; पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह और बेटा घायल


अलवर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भीषण हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई है। - Dainik Bhaskar

भीषण हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई है।

राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मानवेंद्र सिंह (59), उनका बेटा हमीर सिंह (34) और ड्राइवर दिनेश रावत (33) घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार शाम 5 बजे अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी (हरियाणा बॉर्डर) में हुआ। घायलों को अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चित्रा सिंह पीछे वाली सीट पर बैठी थीं। कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए थे। मानवेंद्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार स्पीड में थी, जो बाद में एक्सप्रेस-वे की दीवार से जा टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार स्पीड में थी, जो बाद में एक्सप्रेस-वे की दीवार से जा टकरा गई।

भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *