Redmi A3x को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का ये लेटेस्ट मोबाइल A सीरीज़ का लेटेस्ट मॉडल है, और इसमें Unisoc T603 मोबाइल प्रोसेसर मिलता है. इसके साथ ही फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.71-इंच की स्क्रीन दी गई है, जबकि रियर पैनल ग्लास से ढका हुआ है और इसमें मेटालिक कलर के साथ सेंट्रली अलाइंड कैमरा मॉड्यूल मौजूद है. शाओमी रेडमी A3x एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, और पावर के लिए फोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
डुअल-सिम वाला Redmi A3x एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है, और इसमें 6.71-इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने Redmi A3x को ऑक्टा कोर Unisoc T603 चिपसेट से लैस किया है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर आपको इस Redmi A3x पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. साथ में एक सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है. फोन में यूज़र्स को वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, और इससे यूज़र्स को जबरदस्त वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
Redmi A3x 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी के तौर पर इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 15W की चार्जिंग मिलती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.4, GPS और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इस फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन का साइज़ 168.3×76.3×8.3mm और वजन 199 ग्राम है.
कितनी है कीमत?
Redmi A3x को फिलहाल पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है, और वहां उसकी कीमत PKR 18,999 (लगभग 5,700 रुपये) रखी गई है और स्मार्टफोन सिंगल 3GB+64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. ग्राहक Redmi A3x को ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द कंपनी इसे भारत और दूसरे देशों में लॉन्च कर सकती है.
Tags: Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:06 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link