- Hindi News
- Happylife
- China Sinking Cities Satellite Research; Beijing National Highway | China News
बीजिंग13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगले करीब 100 साल में चीन के 10% से ज्यादा कोस्टल शहर समुद्र में समा जाएंगे। इसका कारण है तेजी से निकाला जा रहा ग्राउंड वाटर और बड़ी इमारतों का भारी वजन। इसके चलते यहां करीब 27 करोड़ आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। साइंस जर्नल की एक रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है।
यह रिसर्च चीन के 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले 82 शहरों में 2015 से 2022 के दौरान कंडक्ट की गई। रिसर्चर्स ने पाया कि इन 82 शहरों में से करीब आधे की जमीन तेजी से धंस रही है। इन शहरों में चीन की 75% से ज्यादा आबादी रहती है। 2020 में यहां करीब 92 करोड़ लोग रह रहे थे, जो दुनिया के किसी भी शहरी आबादी से ज्यादा है।
बीजिंग शहर का एक घर (फोटो- क्रेडिट: गेटी इमेज)
रिसर्च से जुड़ी 4 और बड़ी बातें…
- चीन की राजधानी बीजिंग सहित उसके 45% से ज्यादा शहर हर साल 3mm से ज्यादा तेजी से डूब रहें हैं।
- रिसर्च के अनुसार करीब 16% जमीन हर साल 10 मिलीमीटर (0.40 इंच) से ज्यादा की दर से डूब रही हैं।
- चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई पिछली सदी (1901 से 2000) में 3 mm तक डूब चुका है।
- बीजिंग का सबवे और नेशनल हाइवे के पास का इलाका सालाना 45 मिलीमीटर (1.77 इंच) डूब रहा है।
सैटेलाइट के जरिए की गई रिसर्च
यह पहला मौका है जब चीन के इस समस्या के बारे नेशनल लेवल पर कोई स्टडी सामने आई है। इसके लिए रिसर्चर्स ने ‘सेंटिनल-1’ सैटेलाइट से डेटा डेटा कलेक्ट किया। इसमें इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक एपर्चर रडार (InSAR) की मदद से पृथ्वी की सतह में वर्टिकल चेंजेंज को लोकेट किया गया। इस लैंड मोशन रिजल्ट के जरिए कुंओं और ग्राउंड वाटर के साथ-साथ इमारतों के वजन का भी अंदाजा लगाया गया।
चट्टानों के वजन सहने की ताकत भी जिम्मेदार
रिसर्च टीम ने स्टडी में लिखा, इसमें ह्यूमन फैक्टर के साथ-साथ कई प्राकृतिक फैक्टर्स को भी देखा है, जो इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं। नेचुरल फैक्टर्स में उस शहर की जियोलॉजिकल सेटिंग और उन चट्टानों के वजन सहने की ताकत भी शामिल है, जिन पर ये शहर बसे हैं। कई ऐसे शहर हैं, जो मजबूत चट्टानों पर बसे हैं और खतरे से बाहर हैं।
चीन के हेनान प्रांत के झेंग्झौ में धंसी एक सड़क। (फोटो क्रेडिट: गेटी इमेजेज)
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link