HDFC Bank Q4 results: HDFC Bank net profit jumps 37% YoY to Rs 16,511 crore, declares Rs 19.5 dividend | HDFC-बैंक का चौथी-तिमाही में नेट-प्रॉफिट 37% बढ़कर ₹16,511 करोड़ रहा: Q4FY24 में नेट इंटरेस्ट इनकम ₹29,076 करोड़ रही, 19.5 रुपए का डिविडेंड देगा बैंक


  • Hindi News
  • Business
  • HDFC Bank Q4 Results: HDFC Bank Net Profit Jumps 37% YoY To Rs 16,511 Crore, Declares Rs 19.5 Dividend

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने शनिवार (20 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.05% बढ़कर ₹16,511.85 करोड़ रहा।

निवेशकों को 19.50 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगा बैंक
बैंक ने अपने निवेशकों को 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। वहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना (YoY) आधार पर 24.51% बढ़कर 29,076.82 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 23,351.83 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक का कोर इंटरेस्ट मार्जिन टोटल एसेट्स पर 3.44% रहा
जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का कोर इंटरेस्ट मार्जिन टोटल एसेट्स पर 3.44% रहा। वहीं इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स पर मार्जिन 3.63% रहा। HDFC बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 39.92% बढ़कर 17,622.38 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,634.01 करोड़ रुपए रहा था।

HDFC बैंक का नेट रेवेन्यू 47.3% बढ़कर 47,240 करोड़ रहा
HDFC बैंक का नेट रेवेन्यू सालाना (YoY) आधार 47.3% बढ़कर 47,240 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 32,080 करोड़ रुपए रहा था। मार्च तिमाही में अदर इनकम (नॉन-इंटरेस्ट रेवेन्यू) 18,170 करोड़ रुपए रही थी। पिछले साल की समान तिमाही में यह 8,730 करोड़ रुपए थी।

मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग एक्सपेंस 17,970 करोड़ रुपए रहा
मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग एक्सपेंस 17,970 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 13,460 करोड़ रुपए से 33.5% ज्यादा है। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग एक्सपेंस में 715 करोड़ रुपए का स्टाफ एक्स-ग्रेशिया शामिल था।

सभी सेक्टरों में क्रेडिट प्रदर्शन बेहतर बना हुआ
बैंक ने फाइलिंग में कहा कि सभी सेक्टरों में क्रेडिट प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है और GNPA में पिछली तिमाही की तुलना में सुधार दिखा है। मार्च तिमाही में GNPA 1.24% रहा।

बैंक के 4,065 शहरों में 8,738 ब्रांच और 20,938 एटीएम
31 मार्च 2024 तक HDFC बैंक के 4,065 शहरों में 8,738 ब्रांच और 20,938 एटीएम थे। इनमें से 52% ब्रांच अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में हैं।

HDFC बैंक का शेयर 1,534.20 रुपए पर पहुंचा
शुक्रवार को HDFC बैंक का शेयर 2.64% बढ़कर 1,534.20 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 11.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *