Business News Update; Gold Price petrol diesel Today, ‌BJP Mudra Loan, PM modi, LIC | भाजपा का वादा- मुद्रा लोन में अब ₹20 लाख मिलेंगे: LIC को अडाणी-ग्रुप में इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना ₹16,000 तक हुआ महंगा


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Gold Price Petrol Diesel Today, ‌BJP Mudra Loan, PM Modi, LIC

नई दिल्ली32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भाजपा संकल्प पत्र से जुड़ी रही। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मिलने वाले लोन को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करने की बात कही गई है। वहीं लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC ने फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अपने इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा कमाया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज सोमवार (15 अप्रैल) को गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • मार्च महीने के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • मार्च महीने के पैसेंजर्स व्हीकल्स सेल्स के आंकड़े भी आज ही जारी किए जाएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. भाजपा का वादा- मुद्रा लोन में अब ₹20 लाख मिलेंगे: इस योजना में बिना गारंटी लोन मिलता है, जानिए स्कीम की खास बातें

2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मिलने वाले लोन को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करने की बात कही गई है। यानी अगर भाजपा सरकार वापस सत्ता में आती है तो योजना के तहत मिलने वाली लोन की रकम को दोगुना किया जाएगा।

2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन दिया जाता है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना का फायदा ले सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. LIC को अडाणी-ग्रुप में इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा: LIC का ग्रुप की 7 कंपनियों में निवेश एक साल में ₹38,471 करोड़ से बढ़कर ₹61,210 करोड़ हुआ

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC ने फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अपने इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा कमाया है। स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, अडाणी ग्रुप की सात कंपनियों में LIC का टोटल इन्वेस्टमेंट 31 मार्च 2023 को 38,471 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 मार्च 2024 को 61,210 करोड़ रुपए हो गया। यानी LIC को अपने इस इन्वेस्टमेंट से एक साल में 22,378 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

अडाणी एंटरप्राइज लिमिटेड में LIC का इन्वेस्टमेंट 31 मार्च 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपए से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान अडाणी पोर्ट्स में LIC का निवेश 12,450.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपए हो गया। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में इंश्योरेंस कंपनी का इन्वेस्टमेंट एक साल में दोगुना से ज्यादा होकर 3,937.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। LIC ने अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट और ACC में भी अपने निवेश पर अच्छा मुनाफा कमाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. एयरटेल का मार्केट-कैप एक हफ्ते में ₹19,029 करोड़ बढ़ा: टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू ₹59,404 करोड़ बढ़ी, HDFC की ₹23,170 करोड़ कम हुई

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते ₹59,404.85 करोड़ बढ़ा है। इनमें एयरटेल का मार्केट कैप सबसे ज्यादा ₹19,029.37 करोड़ बढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹6.93 लाख करोड़ हो गया है। वहीं, ICICI बैंक का मार्केट-कैप ₹15,363.23 करोड़ बढ़कर ₹7.75 लाख करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹10,250.02 करोड़ बढ़कर ₹19.86 लाख करोड़ हो गया है। इनके अलावा, TCS, ITC, इंफोसिस और SBI का भी मार्केट कैप बढ़ा है।

जबकि, HDFC बैंक पिछले हफ्ते मार्केट का सबसे बड़ा लूजर रहा है। इस दौरान कंपनी की मार्केट वैल्यू में ₹23,170.58 करोड़ की कमी आई है। अब कंपनी का मार्केट कैप ₹11.54 लाख करोड़ रह गया है। इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की वैल्यू ₹13,440.62 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की ₹8,153.08 करोड़ कम हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना ₹16,000 तक हुआ महंगा: एथर, बजाज, TVS और विडा ने बढ़ाई कीमतें, कंपनियों को कम मिल रही सब्सिडी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने ईवी की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। क्योंकि, अब ईवी कंपनियों को सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशि कम हो गई है। दरअसल, FAME-II स्कीम की मियाद 31 मार्च 2024 को खत्म हो गई है। इसकी जगह 1 अप्रैल से नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 1 अप्रैल से लागू हो गई है।

इस कारण एथर, बजाज, TVS और विडा जैसी बड़ी ईवी कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर्स पर 16 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 15 अप्रैल को इसका खुलासा कर सकती है। फिलहाल, कंपनी फेस्टिवल ऑफर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 9 मई को भारत में लॉन्च होगी:कार में जेड-सीरीज 1.2-लीटर का नया पेट्रोल इंजन और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन को 9 मई 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नई स्विफ्ट इस साल मारुति के लिए प्रमुख लॉन्च में से एक होगी। इसके बाद कंपनी इस साल के अंत में नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को बाजार में पेश किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडनेम YED नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट मौजूदा मॉडल की तुलना में 6 एयर बैग के साथ ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने जापान के टोक्यो में हुए ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को अनवील किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. मोटो g64 5G 16 अप्रैल को लॉन्च होगा: दावा- यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन, इसमें 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 16 अप्रैल को अपना नया बजट स्टमार्टफोन ‘मोटो g64 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है।

मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने हैंडल पर अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में भारतीय बजार में लाने जा रही है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। बायर्स 16 अप्रैल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीद सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

PPF में निवेश से तैयार होगा 1 करोड़ का फंड: इसमें मिल रहा 7.1% ब्याज, यहां समझें इन्वेस्टमेंट का पूरा गणित

नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है। बेहतर होगा कि आप फाइनेंशियल प्लानिंग भी अभी से शुरू कर लें, ताकि टैक्स छूट का अधिकतम लाभ उठा पाएं और अगली मार्च तक आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाए। अगर आप आसानी से बड़ा फंड तैयार करना चाहते है तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके इस काम को आसान बना सकती है।

इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। इसमें निवेश करके आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं। हम आपको इस स्कीम के साथ यह भी बता रहे हैं कि आप हर महीने कितना निवेश करके कितना फंड तैयार कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *