business events today share market petrol diesel gold silver Retail inflation declined | मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85% हुई: सोना पहली बार ₹73 हजार के पार, चांदी ₹83 हजार प्रति किलो ग्राम पर पहुंची


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today Share Market Petrol Diesel Gold Silver Retail Inflation Declined

नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर खुदरा महंगाई दर से जुड़ी रही। मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने में सबसे कम रही। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में ये गिरावट देखी गई है।

वहीं, सोने की कीमत पहली बार 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा हो गई है। शुक्रवार (12 अप्रैल) को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपए महंगा होकर 73,174 रुपए का हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट आज शनिवार (13 अप्रैल) को अवकाश के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • प्रधानमंत्री और गेमर्स की मुलाकात का फुल वीडियो रीलीज होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85% हुई:यह 10 महीने में सबसे कम, वजह- खाने-पीने के चीजों की कीमतें घटीं​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने में सबसे कम रही। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में ये गिरावट देखी गई है। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 4.85% रही, इससे पहले जुन में यह दर 4.81% थी।​​​​​​​

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. सोना पहली बार ₹73 हजार के पार:साल 2024 में 9,872 रुपए बढ़े दाम, चांदी ₹83 हजार प्रति किलो ग्राम पर पहुंची

सोने की कीमत पहली बार 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा हो गई है। शुक्रवार (12 अप्रैल) को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपए महंगा होकर 73,174 रुपए का हो गया है।

चांदी भी आज अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। एक किलो चांदी का भाव 1,476 रुपए बढ़कर 83,819 रुपए हो गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. 17% तक महंगा हो सकता है मोबाइल रिचार्ज:5G सर्विस के लिए भी लगेगा 5-10% ज्यादा चार्ज, जून-जुलाई से टैरिफ बढ़ा सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां

टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल सर्विस के अलग-अलग प्लान्स का टैरिफ बढ़ाने जा रही हैं। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मोबाइल सर्विस के टैरिफ में 15-17% की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं, जियो और एयरटेल अपने प्रीमियम यूजर्स को दे रहीं अनलिमिटेड डेटा बंद कर सकती हैं।

टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला जून-जुलाई तक कंपनियां कर सकती हैं। कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि मोबाइल फोन सर्विस 20% तक महंगी हो जाएंगी। वहीं, 4G के मुकाबले 5G सर्विस के लिए 5-10% तक ज्यादा चार्ज भी वसूला जा सकता है।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. भारत में 48 घंटे रहेंगे एलन मस्क:देश में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और स्टारलिंक सर्विसेज शुरू करने का ऐलान कर सकते हैं

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी भारत यात्रा के दौरान देश में 48 घंटे यानी 2 दिन का समय बिताएंगे। CNBC-TV18 ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक, एलन मस्क अपनी इस यात्रा के दौरान टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट समेत अन्य कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिसमें भारत में स्टारलिंक सर्विसेज शुरू करने का प्लान भी शामिल है।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. भारतपे के को-फाउंडर ने फिनटेक सेक्टर में दोबारा कदम रखा:’जीरोपे’ लाए अशनीर ग्रोवर, 5 लाख तक का इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है ये ऐप

भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने मेडिकल लोन ऐप ‘जीरोपे’ के साथ फिनटेक सेक्टर दूसरी बार एंट्री की है। गूगल प्लेस्टोर लिस्टिंग के अनुसार, ‘जीरोपे’ को थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है, जो 3, 6, 9 और 12 महीने के ड्यूरेशन का लोन प्रोवाइड करता है।

जीरोपे ने लोन देने के लिए दिल्ली बेस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टरशिप की है, जो 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है। हालांकि, यह सर्विस खास तौर पर पार्टनरशिप वाले हॉस्पिटल्स में मिलती है।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. TCS के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित:Q4FY24 में नेट प्रॉफिट 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹28 का फाइनल डिविडेंड देगी कंपनी

IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज यानी 12 अप्रैल को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​ ₹11,392 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. इन्फिनिक्स नोट-40 प्रो सीरीज ₹21,999 में लॉन्च:स्मार्टफोन से दूसरा फोन भी चार्ज हो सकेगा, इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 108mp कैमरा

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने अपनी बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन सीरीज ‘इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो 5G’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन ‘इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो 5G’ और इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5G’ लॉन्च किया है।

इन्फिनिक्स के दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन में 20W की वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दी गई है।

​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *