Bade Miyan Chote Miyan; Ali Abbas Zafar | Amitabh Bachchan Govinda | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का अमिताभ-गोविंदा की फिल्म से कनेक्शन!: डायरेक्टर अली अब्बास जफर बोले- प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने सजेस्ट किया था टाइटल

51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है जो 10 अप्रैल को रिलीज होनी है। 1998 में इसी टाइटल के साथ अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर एक कॉमेडी फिल्म भी रिलीज हुई थी।

हाल ही में दिए एक इंटरव्य में अली ने बताया कि उन्होंने अपनी एक्शन फिल्म के लिए इस 26 साल पुरानी क्लासिक कॉमेडी फिल्म का टाइटल क्यों रिटेन किया।

1998 में रिलीज हुई अमिताभ और गोविंदा स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' को जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था।

1998 में रिलीज हुई अमिताभ और गोविंदा स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था।

अली बोले- दोनों फिल्मों में है कनेक्शन
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अली ने कहा, ‘दोनों ही फिल्मों के बीच एक कनेक्शन है जो हमने अपनी फिल्म में दिखाया है। तो जब आप थिएटर में यह फिल्म देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि हमने इसका टाइटल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ क्यों रखा है।’

कॉल करके जैकी ने दिया था ऑफर: अली
अली ने आगे बताया कि प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने उन्हें काॅल करके इस फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर दिया था। अली बोले- ‘मैं अबू धाबी में शूटिंग कर रहा और जैकी भगनानी ने मुझे कॉल करके बोला कि सोचिए अगर हम एक एक्शन फिल्म पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को साथ लेकर आएं तो कैसा रहेगा ? मुझे लगा कि किसी भी एक्शन फिल्म लवर के लिए तो यह ड्रीम कॉम्बिनेशन की तरह है।’

BMCM के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर वाशु भगनानी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ डायरेक्टर अली अब्बास जफर।

BMCM के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर वाशु भगनानी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ डायरेक्टर अली अब्बास जफर।

‘टाइटल के हिसाब से हुए स्क्रिप्ट में बदलाव’
अली ने कहा- ‘इस बातचीत के एक हफ्ते बाद जैकी ने मुझे फिर कॉल किया और कहा कि यह मेरे पापा (वाशु भगनानी) का सपना है कि हम इस फिल्म को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बुलाएं। बाद में हमने इस टाइटल के हिसाब से स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए। तो अब जब आप फिल्म देखेंगे तो समझेंगे कि इसे ये टाइटल क्यों दिया गया।’

कमिटमेंट्स के चलते फिल्म नहीं कर पाईं कटरीना
वहीं एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ को कास्ट क्यों नहीं किया। अली ने कहा, ‘कटरीना आमतौर पर मेरी हर फिल्म का हिस्सा होती हैं। जब कभी मैं उनके बिना कोई फिल्म बनाता हूं तो वो मुझे कॉल करके सीधा पूछ भी लेती हैं कि मैंने उन्हें कास्ट क्यों नहीं किया?

रहा सवाल BMCM का तो वो इसमें अपने दूसरे कमिटमेंट्स के चलते काम नहीं कर पाईं। पर मुझे उम्मीद है कि मेरी अगली फिल्म के लिए वो अपनी डेट्स फ्री रखेंगी।’

अली और कटरीना अब तक 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' पर साथ काम कर चुके हैं।

अली और कटरीना अब तक ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ पर साथ काम कर चुके हैं।

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ से होगा।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *