Israeli Soldiers Viral Video; Gaza (Palestinian) Women | Israel Hamas War | इजराइली सैनिकों पर गाजा में शर्मनाक हरकतें करने का आरोप: महिलाओं के अंडरगारमेंटस-पुतलों से खेलते दिखे, इजराइल ने कहा- हम एक्शन ले रहे


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीरों में इजराइली सैनिक फिलिस्तीनी महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स के साथ मजाक करते दिख रहे हैं। - Dainik Bhaskar

तस्वीरों में इजराइली सैनिक फिलिस्तीनी महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स के साथ मजाक करते दिख रहे हैं।

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग जारी है। राफा को छोड़कर पूरे गाजा पर इजराइल का कब्जा है। इस बीच फिलिस्तीनी महिलाओं की अंडरवियर के साथ इजराइली सैनिकों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इस पर इजराइल का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहा है और सैनिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

एक वीडियो में, एक इजराइली सैनिक गाजा में मौजूद एक घर में कुर्सी पर बैठा मुस्कुराता दिख रहा है। उसके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में महिला की सफेद रंग की अंडरवियर है। वीडियो में सोफे पर लेटा एक अन्य सैनिक भी दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कई और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें सैनिक महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स हाथ में लिए दिख रहे हैं।

तस्वीर में सैनिक महिला की अंडरवियर लेकर मुस्कुराता दिख रहा है।

तस्वीर में सैनिक महिला की अंडरवियर लेकर मुस्कुराता दिख रहा है।

सैनिकों ने महिला के पुतले के साथ भी वीडियो बनाए
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें सैनिक अर्धनग्न महिला के पुतले को पकड़कर खड़ा दिखा। इस वीडियो में वो कह रहा है, “मुझे गाजा में एक खूबसूरत पत्नी और सीरियस रिलेशनशिप मिला।”

इस मामले पर UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस की स्पोक्सपर्सन रवीना शामदासानी ने कहा, “ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना फिलिस्तीनी महिलाओं और अन्य महिलाओं के लिए अपमानजनक है।”

सोशल मीडिया पर अंडरगार्मेंट्स पकड़े सैनिकों की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर अंडरगार्मेंट्स पकड़े सैनिकों की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

इजराइल बोला- सैनिकों की हरकत गलत
इस मामले पर इजराइल सेना ने एक प्रवक्ता ने कहा, “फिलिस्तीनी महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स के साथ इजराइली सैनिकों की तस्वीरों और वीडियो की जांच हो रही है। उनकी यह हरकत ठीक नहीं है। मिलिट्री पुलिस उनके खिलाफ एक्शन ले रही है।” हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया की सैनिकों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जा रहा है।

सैनिक महिलाओं के अंगवस्त्र के साथ मजाक करते हुए।

सैनिक महिलाओं के अंगवस्त्र के साथ मजाक करते हुए।

महिला पुतले के सीने पर हाथ रखा दिखा सैनिक
एक तस्वीर में सैनिक महिला पुतले के सीने पर हाथ रखा दिखा। इस पुतले पर कोई भी कपड़ा नहीं था। एक फोटो में अन्य सैनिक अर्धनग्न पुतले को कंधों पर उठाकर मुस्कुराता दिखा।

एक अन्य तस्वीर में सैनिक बेड (बिस्तर) के सामने खड़े होकर थम्बस अप का इशारा करते हुए दिखा। बेड पर महिलाओं के अंडरवेयर के पैकेट्स पड़े दिखे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस मामले से जुड़े वीडियो हटा दिए गए हैं।

फिलिस्तीनी के शव को बुलडोजर से रौंदा
जंग शुरू होने के बाद से इजराइल पर फिलिस्तीनियों से क्रूरता करने के आरोप लगे हैं। कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा ने वीडियो जारी किया है। इसमें इजराइली सैनिक दो निहत्थे फिलिस्तीनी पुरुषों को गोली मारते दिख रहे हैं। इसके बाद एक बुलडोजर उनके शवों को रेत में दबाता और रौंदता दिख रहा है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जिन दो लोगों को गोली मारी गई उनके हाथ में सफेंद रंग का कपड़ा था। इजराइली सेना के नियमों के मुताबिक जो लोग सफेद रंग का कपड़ा दिखाते हैं सैनिक उन पर गोली नहीं चला सकते हैं। अगर सैनिक ऐसा करते हैं तो ये नियमों के खिलाफ होता है।

यह फोटो अल जजीरा के वीडियो से ली गई है। इसमें बुलडोजर फिलिस्तीनी के शव को रौंदता दिख रहा है।

यह फोटो अल जजीरा के वीडियो से ली गई है। इसमें बुलडोजर फिलिस्तीनी के शव को रौंदता दिख रहा है।

इजराइली युवती की निर्वस्त्र फोटो पर बवाल
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजराइली मूल की जर्मन युवती शानी लूक को मारकर उसके निर्वस्त्र शव को गाजा की गलियों में घुमाया था। इस घटना की तस्वीर को फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। अब सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

तस्वीर में यहूदी महिला शानी लूक का निर्वस्त्र शव और हमास के लड़ाके दिख रहे हैं। न्यूज एजेंसी AP के फोटोग्राफर ने इस फोटो को खींचा था। हाल ही में इसे अवॉर्ड मिला। अब लोगों का कहना है कि यह यहूदियों का अपमान है।

इस तस्वीर को फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। इसमें शानी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, हमास लड़ाके उसके शरीर पर पैर रखे हुए हैं।

इस तस्वीर को फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। इसमें शानी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, हमास लड़ाके उसके शरीर पर पैर रखे हुए हैं।

एक यूजर ने लिखा- जिस व्यक्ति ने यह तस्वीर खींची थी वह उस जिहादी गिरोह का हिस्सा है जिसने नागरिकों की हत्या, उन पर अत्याचार और बलात्कार किया था। शानी लूक का परिवार नहीं चाहता था कि उसे इस तरह याद किया जाए। यह पुरस्कार शानी के अपमान का जश्न मनाने के लिए दिया गया।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था, “ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है।” दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था, “ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं।” हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

यह खबर भी पढ़ें…

इजराइली युवती को निर्वस्त्र घुमाने वाला हमास लड़ाका ढेर:शव पर लोगों ने थूका था; 2 हफ्ते पहले सेना को उसका सिर मिला था

गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही इजराइली सेना ने एक हमास लड़ाके को ढेर किया है। यह हमास के उन लड़ाकों में शामिल था, जिसने इजराइली मूल की जर्मन युवती शानी लूक को मारकर उसके निर्वस्त्र शव को गाजा की गलियों में घुमाया था। पढ़ें पूरी खबर…

इजराइली सैनिकों ने बुलडोजर से रौंदे फिलिस्तीनियों के शव:डॉक्टरों को गोली मारी; व्हीलचेयर पर बैठे शख्स को नोंचता रहा सेना का कुत्ता

इजराइली सेना लगातार गाजा के अस्पतालों पर हमले कर रही है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने कमल अदवान अस्पताल में हमले किए थे। यहां के स्टाफ और पेशेंट्स ने बताया कि सैनिकों ने बुलडोजर से फिलिस्तीनियों के शव हटाए। आतंकी होने के शक में कई डॉक्टरों पर गोली चलाई। पढ़ें पूरी खबर…

इजराइल-हमास जंग की 7 दर्दनाक कहानियां:18 महीने के जुड़वां बच्चों के शव नहीं मिले; महिला ने परिवार के 68 सदस्यों को खोया

इजराइल लगातार गाजा के अस्पतालों पर हमला कर रहा है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। UN का कहना है कि गाजा बच्चों का कब्रिस्तान बन गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *