Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, wholesale inflation, Paytm tpap | देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता: थोक महंगाई दर घटकर 0.20% हुई, पेटीएम ऐप की UPI सर्विसेज जारी रहेंगी


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Wholesale Inflation, Paytm Tpap

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पेट्रोल-डीजल से जुड़ी रही। लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को राहत दी और पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। वहीं भारत की थोक महंगाई फरवरी में कम होकर 0.20% पर आ गई है, जनवरी में ये 0.27% रही थी। महंगाई का ये 4 महीने का निचला स्तर भी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (15 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है।
  • सेबी (SEBI) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आज होगी।
  • स्कोडा ग्लोबल मार्केट में अपनी सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता: नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू; 22 महीने बाद दाम घटाए गए

लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को राहत दी और पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। इससे पहले 21 मई, 2022 (22 महीने) को दाम घटाए थे।

पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में डीजल-पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. थोक महंगाई दर घटकर 0.20% हुई: यह बीते 4 महीने में सबसे कम, लेकिन खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़े

भारत की थोक महंगाई फरवरी में कम होकर 0.20% पर आ गई है। जनवरी में ये 0.27% रही थी। महंगाई का ये 4 महीने का निचला स्तर भी है। नवंबर में महंगाई 0.26% रही थी। महंगाई में गिरावट आई है, लेकिन खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़े हैं।

वहीं अगर एक साल पहले यानी फरवरी 2023 की बात करें तो थोक महंगाई तब 3.85% रही थी। वहीं अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक महंगाई निगेटिव जोन में रही थी। अप्रैल में महंगाई -0.92% तो अक्टूबर में -0.52% रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. पेटीएम ऐप की UPI सर्विसेज जारी रहेंगी: थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए NPCI की मंजूरी; SBI, एक्सिस, HDFC और यस बैंक के साथ पार्टनरशिप

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दे दी है। चार बैंक – एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक पेमेंट सर्विस को सशक्त बनाने के लिए पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे।

NPCI ने स्टेटमेंट में कहा, ‘यस बैंक, OCL के लिए मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी काम करेगा। ‘@Paytm’ हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को UPI ट्रांजेक्शन और ऑटोपे मैंडेट्स को बिना किसी रुकावट के जारी रखने में सक्षम करेगा।’ इसके अलावा, NPCI ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेट करने की सलाह भी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. फिच ने FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7% किया: पहले 6.5% का अनुमान था; साल के अंत तक रिटेल महंगाई 4% तक आने की उम्मीद

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा। रेटिंग एजेंसी ने 2024 के अंत तक रिटेल महंगाई गिरकर 4% तक आने का भी अनुमान लगाया है। फिच को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जुलाई से दिसंबर के बीच रेपो रेट में 0.5% की कटौती कर सकता है।

फिच के फोरकास्ट में यह बदलाव लगभग दो हफ्ते बाद आया है जब नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के ऑफिशियल आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में देश की GDP में 8.4% की वृद्धि हुई है। जो मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस से बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी पेटीएम: एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में होगी छंटनी, AI भी जिम्मेदार

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ करीब 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए 1000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी यह लेऑफ एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में करने वाली है। इसके अलावा पेटीएम AI-पॉवर्ड ऑटोमेशन एक्सरसाइज भी कर रही है। इसके चलते भी जॉब कट हो सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. पैरामाउंट से वायकॉम18 की 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस: 4,286 करोड़ में साइन हुई डील, कंपनी में RIL की हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज पैरामाउंट ग्लोबल से लोकल एंटरटेनमेंट नेटवर्क वायाकॉम 18 मीडिया की 13.01% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 517 मिलियन डॉलर (करीब 4,286 करोड़ रुपए) में हुई है। इस डील के पूरा हो जाने के बाद वायाकॉम 18 में रिलायंस की हिस्सेदारी 57.48% से बढ़कर 70.49% हो जाएगी। वायाकॉम में पैरामाउंट ग्लोबल जो 13.01% हिस्सेदारी बेच रही है, वह उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों की है।

वायाकॉन 18 रिलायंस की स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके पास कॉमेडी सेंट्रल, निकलोडियन और MTV जैसे 38 टीवी चैनलों का नेटवर्क है। वहीं पैरामाउंट ग्लोबल, अमेरिका की मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है। 2019 में वायाकॉम और सीबीएस के मर्जर से ये बनी थी। यह नेशनल एम्यूजमेंट्स, इंक. की सहायक कंपनी है। मूल रूप से वायाकॉमसीबीएस के रूप में जानी जाने वाली कंपनी का नाम 2022 में पैरामाउंट ग्लोबल रखा गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन फिर बढ़ी: अब 14 जून तक नहीं देनी होगी फीस, जानें अपडेट करने की पूरी प्रोसेस

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने के लिए डेडलाइन को फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।

पहले ये डेडलाइन 14 दिसंबर तक थी, लेकिन इसे 3 महीने बढ़ाकर 14 मार्च किया गया था। UIDAI 6 सितंबर 2023 को जारी सर्कुलर के अनुसार, ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की है, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *