Pakistan Parliament; Bilawal Bhutto Zardari Vs Imran Khan Party MP | विपक्षी सांसद कार्टून और डफर: पाकिस्तानी संसद में बिलावल का इमरान समर्थक सांसदों पर तंज, कहा- ये हमें डेमोक्रेसी सिखाने आए हैं


इस्लामाबाद9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान में सोमवार को यही तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चित रही। इसमें बिलावल और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ नजर आए। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान में सोमवार को यही तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चित रही। इसमें बिलावल और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ नजर आए।

पाकिस्तान में नई संसद का पहला सत्र चल रहा है। सोमवार को ही 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति भवन में शपथ भी ली। इसके पहले संसद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के भाषण के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ।

सुन्नी इत्तिहाद काउंसिल (SIC) में शामिल हो चुके इमरान की पार्टी के सांसदों ने बिलावल के भाषण के दौरान ‘गो जरदारी गो’ के नारे लगाए। इससे बिलावल भड़क गए और उन्होंेने विपक्षी सांसदों को कार्टून और डफर कह दिया। हालांकि, स्पीकर ने फौरन ये शब्द संसद की कार्यवाही से निकाल दिए।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की शपथ के पहले बिलावल ने राष्ट्रपति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की शपथ के पहले बिलावल ने राष्ट्रपति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की।

ये हमें डेमोक्रेसी क्या सिखाएंगे

  • बिलावल के भाषण के दौरान उनसे कुछ दूरी पर शाहबाज शरीफ भी मौजूद थे। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे। जरदारी ने कहा- कैद में मौजूद पार्टी चेयरमैन (इमरान) के सांसद हमें डेमोक्रेसी सिखाना चाहते हैं। सबसे पहले तो इन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
  • बिलावल की इस बात पर विपक्षी सांसद और तेज नारेबाजी करने लगे। इस पर उन्होंने स्पीकर से कहा- ये कार्टून और डफर हैं। ये मेरी आवाज खामोश नहीं कर सकते। मुल्क ने हमें मौका दिया है कि हम सभी सांसद मिलकर बैठे और सबसे पहले मुल्क की इकोनॉमी को पटरी पर लाएं। इन लोगों को सोचना चाहिए कि अवाम हमसे क्या चाहती है। वो गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ चुकी है।
  • पीपीपी चेयरमैन ने आगे कहा- अवाम ने हमें और आपको इसलिए वोट नहीं दिया कि हम संसद आकर एक-दूसरे को गाली दें और हंगामा करें। मुल्क चाहता है कि हम और आप मिलकर उनकी मुश्किलों का हल निकालें।
सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाहबाज के साथ बिलावल और बाकी नेता।

सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाहबाज के साथ बिलावल और बाकी नेता।

इस सत्र में हंगामा ही ज्यादा

  • 3 मार्च को संसद का सत्र शुरू होते ही PTI समर्थक सांसद इमरान खान के पक्ष में ‘आजादी’ और ‘कैदी नंबर 804’ के नारे लगाते नजर आए। इसके जवाब में PML-N के सांसदों ने ‘लॉन्ग लिव नवाज’ के नारे लगाए।
  • 8 फरवरी को चुनाव के बाद नवाज शरीफ की PML-N और बिलावल भुट्‌टो की PPP पार्टी ने बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन किया। इस गठबंधन ने नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को PM पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
  • 11 फरवरी को 67 घंटों के बाद सभी सीटों के नतीजे घोषित हुए। इसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। हालांकि इमरान समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 93 सीटें जीतीं।
  • इसके बाद 29 फरवरी को नेशनल असेंबली का पहला सत्र बुलाया गया। सभी सांसदों ने पद की शपथ ली। इसके बाद 1 मार्च को नेशनल असेंबली में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव हुए। दोनों में PML-N समर्थन वाले उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
बिलावल ने यह तस्वीर 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वो छोटी बहन आसिफा के साथ नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- आसिफा जल्द ही संसदीय उप चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

बिलावल ने यह तस्वीर 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वो छोटी बहन आसिफा के साथ नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- आसिफा जल्द ही संसदीय उप चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

अब राष्ट्रपति चुनाव का इंतजार

  • बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। 11 फरवरी को 67 घंटों के बाद सभी सीटों के नतीजे घोषित हुए। इसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। हालांकि इमरान समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 93 सीटें जीतीं।
  • इसके बाद 29 फरवरी को नेशनल असेंबली का पहला सत्र बुलाया गया। सभी सांसदों ने पद की शपथ ली। इसके बाद 1 मार्च को नेशनल असेंबली में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव हुए। दोनों में PML-N समर्थन वाले उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
  • प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अब 9 मार्च को पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे। PML-N और PPP ने मिलकर आसिफ अली जरदारी को उम्मीदवार घोषित किया है। इमरान समर्थक SIC ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *