- Hindi News
- Business
- Grasim Eyes A Paint Industry Coup With Birla Opus, Sets Rs 10,000 Crore Target For Next 3 Years
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (22 फरवरी) को पेंट बिजनेस में ‘बिड़ला ओपस’ ब्रांड के साथ डेब्यू किया है। कंपनी का टारगेट एशियन पेंट्स और बर्जर जैसे पेंट इंडस्ट्री के प्लेयर्स को टक्कर देकर नंबर-2 प्लेयर बनना है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘पेंट्स बिजनेस वेंचर भारत के तेजी से बढ़ते कंस्ट्रक्शन सेक्टर को शोकेज करता है। किसी भी पेंट कंपनी को कभी भी एक बार में लॉन्च नहीं किया गया है, आदित्य बिड़ला ऐसा करने वाला पहला ग्रुप होगा।
कंपनी का अगले 3 सालों में ₹10,000 करोड़ का टारगेट
मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘ग्रुप 6 राज्यों में प्लांट के साथ शुरुआत कर रहा है। इस कैपेसिटी के साथ हम पेंट इंडस्ट्री के मौजूदा नंबर-1 और नंबर-2 प्लेयर से आगे निकल सकते हैं। कंपनी अगले 3 सालों में 10,000 करोड़ रुपए का टारगेट लेकर चल रही है।’
फाइनेंशियल ईयर 2023 में पेंट इंडस्ट्री में खुद को एस्टेब्लिश करने के लिए ग्रासिम ने अपने प्लान्ड इन्वेस्टमेंट को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपए कर दिया। हरियाणा में पहले से ही चालू मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ ग्रासिम की नजर 1,332 मिलियन लीटर प्रति वर्ष की कैपेसिटी बनाने पर है।
जुलाई तक 1 लाख आबादी वाले शहरों में अवेलेबल होंगे प्रोडक्ट्स
बिड़ला ओपस प्रोडक्ट्स मार्च 2024 के मध्य से पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में और जुलाई 2024 तक भारत के सभी 1 लाख आबादी वाले शहरों में अवेलेबल होंगे। कंपनी का टारगेट फाइनेंशियल ईयर के आखिरी तक 6,000 से ज्यादा शहरों में अपने प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन का तेजी से विस्तार करना है।
इंडस्ट्री में सबसे वाइड रेंज की पेशकश करेगा बिड़ला ओपस
बिड़ला ओपस वाटर बेस्ड पेंट्स, इनेमल पेंट्स, वुड फिनिश, वाटरप्रूफिंग और वॉलपेपर में 145+ प्रोडक्ट्स और 1200+ SKU के साथ इंडस्ट्री में सबसे वाइड रेंज की पेशकश करेगा।
पेश किए गए प्रोडक्ट्स इकोनॉमी, प्रीमियम, लक्जरी, डिजाइनर फिनिश और इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स जैसे कंज्यूमर सेगमेंट में होंगे। इसके अलावा बिड़ला ओपस 216 आइकॉनिक इंडियन कलर्स सहित 2,300+ टिंटेबल कलर ऑप्शंस की सबसे बड़ी रेंज भी पेश करेगा।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link