- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Sushant Singh Rajput Death Case: Big Relief To Rhea Chakraborty As Bombay High Court Quashes LOCs Against Rhea, Brother And Father
53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तीनों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) को खारिज कर दिया है। तीनों के खिलाफ यह LOC सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में CBI ने जारी किया था।
NCB ने सितंबर 2020 में रिया को गिरफ्तार किया था। रिया और उनके भाई पर सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप थे।
2020 में दायर की थी याचिका
गुरुवार को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की डिवीजन बेंच ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके पिता इंद्रजीत द्वारा 2020 में उनके खिलाफ जारी एलओसी के खिलाफ दायर याचिकाओं को अनुमति दे दी।
सीबीआई के वकील ने की स्टे ऑर्डर लगाने की रिक्वेस्ट
वहीं सीबीआई के वकील श्रीराम शिरसाट ने बेंच से अपने ऑर्डर के ओपरेशन पर चार हफ्तों के लिए स्टे ऑर्डर लगाने की रिक्वेस्ट की ताकि एजेंसी सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सके। हालांकि, HC की बेंच ने अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
सुशांत और रिया के साथ अक्सर रिया के भाई शौविक भी ट्रिप पर जाते थे।
क्या होता है लुक आउट सर्कुलर
आसान भाषा में समझें तो जब कोई अपराधी कानून की गिरफ्त से फरार हो जाता है तब लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है। लुकआउट नोटिस को लुकआउट सर्कुलर भी कहा जाता है। किसी व्यक्ति के खिलाफ यदि LOC जारी किया जाता है तो वो कोर्ट के आदेश के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकता।
इसका उपयोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सी पोर्ट जैसी इंटरनेशनल बॉर्डर पर ट्रेवल करने वाले व्यक्तियों की जांच में किया जाता है।
सुशांत के पिता ने जुलाई 2020 में बिहार पुलिस में रिया और उनके परिवार के खिलाफ एक कम्प्लेन दर्ज की थी।
बिहार में सुशांत के पिता ने दर्ज की थी FIR
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट रजिस्टर करके जांच शुरू कर दी थी। वहीं सुशांत के पिता ने जुलाई 2020 में बिहार पुलिस में एक कम्प्लेन दर्ज की थी। इस कम्प्लेन में उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके फैमिली मेंबर्स के पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
रिया और सुशांत ने अप्रैल 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
अगस्त 2020 में सीबीआई ने जारी किए थे एलओसी
बाद में यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया, जो तब से इसकी जांच कर रही है। CBI ने ही रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ अगस्त 2020 में एलओसी जारी किए थे। पिछले साल सितंबर में, हाई कोर्ट ने शौविक के खिलाफ जारी एलओसी पर टेम्पररी सस्पेंशन लगा दिया था, जिससे वह फॉरेन ट्रेवल कर सके।
2020 में, रिया और शोविक दोनों को राजपूत से संबंधित ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अरेस्ट किया था। बाद में उन्हें बेल मिल गई थी।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]