गाजा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल पर आरोप है कि वो इन ट्रकों को लूटने वाली गैंग को बढ़ावा देता है।
करीब 15 महीनों से जारी इजराइल- हमास युद्ध की वजह से गाजा के 23 लाख लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सबसे खराब हालात उत्तर गाजा की है, जहां इजराइल ने सबसे पहले हमला किया था। हालात इतने खराब है कि UN की तरफ से भेजी जा रही राहत सामग्री को रास्ते में ही लूट लिया जा रहा है।
हाल में 21 स्वतंत्र गैर-सरकारी संगठनों के ग्रुप ऑक्सफैम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तर गाजा में पिछले ढाई माह में राहत सामग्री के सिर्फ 12 ट्रक ही पहुंच पाए हैं। जबकि 100 से ज्यादा ट्रकों को रास्ते में ही लूट लिया गया। हालात इतने खराब हैं कि लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है।
औरतें और बच्चे कचरे के ढेर से खाना बीनकर खाने को मजबूर हैं। ऑक्सफैम का आरोप है कि 6 अक्टूबर से इजराइल जानबूझकर जबालिया, बेत लाहिया और बेत हनून की सैन्य घेराबंदी बढ़ा रहा है। ऐसा करके वो उत्तरी गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने से रोक रहा है।
गाजा में अब दुनिया में सबसे ज्यादा विकलांग बच्चे हैं। मेडिकल सेवाएं ध्वस्त हो चुकी है और ज्यादातर दवाएं खत्म हो चुकी हैं। लोग एक वक्त के खाने के लिए भी तरस रहे हैं।
सर्दियों की कड़कड़ाती ठंड में अपने परिवार के लिए न तो भोजन है और न ही आश्रय। शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।
बच्चों को खेलने से मना करते हैं ताकि चक्कर न आएं
यहां रहने वालों का कहना है कि परिवार के बड़े लोग बच्चों को खेलने से मना करते हैं ताकि उन्हें चक्कर न आए। 15 लोगों के परिवार में खाने के लिए सिर्फ एक पैकेट बिस्किट है। एक तिरपाल की कीमत 15 हजार रुपए है। एक तंबू बनाने के लिए 5 तिरपाल (76 हजार रुपए) चाहिए। बिजली की कोई संभावना नहीं है।
एक कर्मचारी ने बताया कि एक पूरा परिवार एक अंडे के लिए डेर अल-बला में खोज कर रहा था ताकि टूटी हड्डी वाले एक रिश्तेदार के लिए कैल्शियम की आपूर्ति की जा सके। अंडे की कीमत लगभग 500 रुपए थी।
गाजा में बच्चे नंगे हाथ से खाने की चीजें तलाशते हैं। उन्हें बीमारी और बिना फटे बमों के संपर्क में आने का खतरा रहता है।
गाजा में लोगों का कहना है कि वे मुश्किल से जिंदगी जी रहे हैं और उनके पास खाने के लिए इतना कम है कि वे पत्ते खा रहे हैं।
राफेह का अबू राहत सामग्री का बड़ा लुटेरा
राहत ट्रकों के ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि गाजा में सबसे बड़ी लुटेरी गैंग यासर अबू शबाब की है। उसका गिरोह पूर्वी राफेह के नत्र इलाके पर हावी है। वह राफेह का माफिया है। 25 नवंबर को हमास ने छापा मारा, जिसमें अबू के भाई सहित 20 लोग मारे गए थे।
हमास का आरोप है कि गाजा में राहत सामग्री लूटने वाली गैंग को इजराइली सेना समर्थन दे रही है। दावा है कि शबाब की गैंग अभी तक सौ से ज्यादा ट्रकों को लूट चुके हैं। इजराइल का कहना है कि हमास के लड़ाके ही राहत सामग्री लूट रहे हैं।
गाजा में कई बार खाने और पानी की तलाश में भटकते बच्चे हवाई हमलों के शिकार हो जाते हैं।
—————————————
यह खबर भी पढ़ें…
इजराइल बोला- हमास चीफ हानियेह को हमने मारा:हत्या के बाद पहली बार स्वीकार किया; जुलाई में ईरान में मारा गया था हानियेह
इजराइल ने पहली बार स्वीकार किया है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या उसी ने की थी। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान के दौरान इसकी पुष्टि की। हूती विद्रोहियों के हमलों को लेकर दिए बयान में रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि जिस तरह हमने हानियेह और सिनवार को मारा है, वैसे ही हूतियों को भी मार देंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link